अपने Blog के लिए High Quality Do Follow Backlink Kaise Banaye In Hindi

एक वेबसाइट को Rank करने के लिए content के बाद backlink दूसरा सबसे महत्वपूर्ण factor है. अगर आप backlink बनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं परंतु सफलता नहीं मिल रही तो यह ब्लॉग आपको जरूर पढ़ना चाहिए.

लोग अक्सर बोलते हैं कि backlink बनाने के लिए social bookmarking, comments, forums posting आदि का सहायता दे सकते हैं. लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि इन सब तरीकों से आप high quality backlink नहीं बना पाएंगे. इस कारण से आप अच्छी रैंकिंग नहीं ले पाएंगे.

इस आर्टिकल में मैं आपको high quality backlink क्या होता है यह बताऊंगा और साथ में यह भी दिखाऊंगा कि इसको कैसे बनाया जाए.

Blog Ke Liye Backlink Kaise Banaye

पहले हम backlink का मतलब समझ लेते हैं.

Backlink क्या है?

जब एक वेबसाइट दूसरे वेबसाइट को link देता है तो उसको backlink कहते हैं. सभी सर्च इंजन backlink को एक ranking factor समझती है. Backlink देने का मतलब है कि एक वेबसाइट दूसरे वेबसाइट पर भरोसा करती है. यह भरोसा जितना मजबूत होगा उतनी आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में इजाफा होगा.

Backlink 2 प्रकार के होते हैं:-

  1. No-Follow – यह tag सर्च इंजन को link की वैल्यू को ignore करने के लिए कहती है. इस तरह का लिंग लेने से आपको ranking में ज्यादा सहायता नहीं मिलेगी.
  2. Do-Follow – वेबसाइट की सभी जंग इसी backlink को हासिल करने के लिए होती है. एक अच्छे do follow backlink से आपकी रैंकिंग में चार चांद लग सकते हैं. यह tag में सर्च इंजन को इस लिंक को follow करने के लिए बताता है.

What Is Link Building In SEO In Hindi (Link Building का मतलब)

Backlink बनाने की प्रक्रिया को ही link building कहते हैं.

Link building के दो मुख्य goal होते हैं:-

  1. अच्छी रैंकिंग
  2. वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक

आप अपने goal के मुताबिक backlink चुन सकते हैं.

Website पर traffic लाने के लिए आप no follow backlink का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए कुछ famous website – Quora और Wikipedia है. कुछ forums भी अच्छा ट्रैफिक लाने में कुछ अच्छी साबित हो सकती है.

वहीं  रैंकिंग के लिए Do-Follow backlink चाहिए होगा. इसके तरीके हम आगे देखेंगे.

Free Backlink Kaise Banaye – 10 आसान तरीके

इन तरीकों को आजमा कर आप आसानी से backlink बना सकते हैं.

1. Comments

दूसरों के ब्लॉक पर जाकर comments करना backlink लेने का सबसे पहला और आसान तरीका है. इससे आपको फ्री में एक backlink मिल जाता है.

2. Social Bookmarking

Social Bookmarking भी backlink पाने का एक बेहतरीन तरीका है. ऐसे बहुत सारे वेबसाइट है जहां आप अपने url को डालकर backlink पा सकते हैं.

3. Directory Submission

कुछ classified website की लिस्ट नीचे दी गई हैं यहां से आप backlink पा सकते हैं.

4. Business Listing

यहां आप अपने व्यापार के बारे में जानकारी देखकर backlink बना सकते हैं. व्यापार के बारे में आप विस्तार से लिखें यहां से business आने के लिए मौके होते हैं.

5. Forums Posting

ऐसे बहुत सारे forums है किसका उपयोग करके आप backlink हासिल कर सकते हैं. इन forums में backlink के साथ-साथ quality traffic भी आता है.

6. Profile Creating

आप अपनी कंपनी के बारे में जानकारी देकर और कंपनी profile बनाकर backlink बना सकते हैं.

7. Image Submission

कैसा रहेगा अगर आपको image देकर backlink मिल जाए. Image submission website ऐसे ही काम करती हैं.

8. Article Submission

ऐसी वेबसाइट है आप अपने articles सबमिट करके backlink बना सकते हैं. आपको 700-1000 words तक का article लिखना होगा.

9. Video Listing

अगर आपके पास कुछ videos बनी हुई है आप उनका उपयोग backlink पाने के लिए भी कर सकते हैं.

10. PPT Submission

ऐसे बहुत high traffic वेबसाइट है जहां आप PPT (Presentation) सबमिट करके backlink बना सकते हैं. इन वेबसाइट से traffic आने के भी मौके बढ़ जाते हैं.

Do-Follow Backlink Kaise Banaye

Do follow backlink हासिल करना बहुत ही मेहनत का काम है. कुछ ऐसे तरीके हैं जिनको आप आजमा कर backlink बना सकते हैं.

1. Guest Post

यह मेरा पसंदीदा तरीका है.

Guest Post में आप दूसरों के blog पर जाकर आर्टिकल लिखते हैं. इससे सामने वाले blog को एक high quality content फ्री में मिलता है वहीं आपको एक backlink मिल जाता है.

Guest Post के लिए वेबसाइट कैसे ढूंढे?

आप Google का उपयोग करके blog search सकते हैं.

  1. Niche + “write for us”
  2. Niche + “Guest post guidelines”
  3. Top Niche blog that accepts guest post

अगर मैं clothes पर अपना ब्लॉग बना रहा हूं मुझे लिख सकता हूं.

  1. Formal clothes + “Write For Us”
  2. Casual wear + “Guest post guidelines”

इस तरह से मैं हजारों combination बनाकर blog ढूंढ सकता हूं.

2. HARO (HelpAReporterOut)

HARO एक ऐसा platform है जहां आप bloggers और news reporter की मदद करके do-follow backlink हासिल कर सकते हैं.

यहां पर आपको CNN, Times Now जैसे media house मिल जाएंगे. अगर यहां से एक भी backlink मिल जाए तो आपकी वेबसाइट की reputation and ranking दोनों increase हो जाएगी.

इस प्लेटफार्म पर media houses अपने प्रश्न पूछते हैं. इनका उत्तर देकर आप backlink पाने की कोशिश करें.

3. Outreach

आप दूसरे bloggers को outreach करके backlink हासिल कर सकते हैं.

High Quality Backlink Kaise Banaye

1,000 low quality backlink से अच्छा है एक high quality backlink. इस section में आपको high quality backlink के कुछ नए टिप्स मिलेंगे.

1. Link Round Up

अपने industry के अच्छे bloggers का टॉपिक लेकर उनको अपने आर्टिकल में merge कर सकते हैं. साथ में ही उनको link दे. Article को publish करने के बाद उन सभी bloggers को email करके जानकारी दें.

बहुत case में होगा कि वह आपको backlink दे सकते हैं. साथ में ही अपने social media channel पर शेयर कर दे. इससे आपके website पर काफी traffic आएगा.

2. Reddit से backlink ले

Reddit एक ऐसा forum है जहां लोग अपने सवालों का समाधान करने आते हैं. इसमें आपको अपने industry से related बहुत सारे groups (sub-reddit) मिल जाएंगे. उनको join करें और वहां पर पूछे गए प्रश्नों पर खासा ध्यान दें.

हो सके तो अपने पोस्ट का link share करें.

3. Infographics

Infographics एक अच्छा तरीका है backlink हासिल करने का.

आप अपने industry में कुछ बहुत ही famous blog post को ढूंढें. फिर उस blogpost का infographics बनाए. इसके बाद यह देखें कि उस blogpost को किन लोगों ने share और link दिया है.

उनको आप mail करके अपने infographics के बारे में जानकारी दें.

ज्यादातर समय वह लोग आपके inforgaphics को backlink या share कर सकते हैं. इससे आपको backlink के साथ traffic भी आएगा.

FAQ

  1. What Is Link Juice In SEO In Hindi?

    Link Juice में आप अपने एक आर्टिकल से दूसरे आर्टिकल को रैंक करवाने की कोशिश करते हैं. जो article पहले से रैंक है उसकी link authority article को transfer करते हैं.इस तरह धीरे-धीरे के दूसरे article भी rank करने लगते हैं.

  2. Link Juice क्यों जरूरी है?

    सभी आर्टिकल्स पर backlink लेना और उसको रैंक कराना काफी मुश्किल होता है. ऐसे आर्टिकल्स भी होते हैं किसको लोग backlink देना पसंद नहीं करते जैसे affiliate articles. इस परिस्थिति में आप दूसरे आर्टिकल से अपने सभी articles को rank करा सकते हैं.

सारांश (Summary)

मैं आशा करता हूं की आपको backlink kaise banaye समझ में आ गया होगा.

अब आपकी बारी (Your Turn Now)

अगर आपको backlink से related कोई भी doubts हो तो आप नीचे comment box में डाल सकते हैं. मैं आपकी समस्या का समाधान करने का पूरा कोशिश करूंगा.

अगर आपको यह article लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ share करें और उनका प्रॉब्लम solve करें.

Leave a Comment