Description Me Kya Likha Jata Hai और यह क्या है?

Meta Description kya hai और description me kya likha jata hai? इन्हीं प्रश्नों का हल हम इस आर्टिकल में जानेंगे.

आप जब भी blog article लिखते हैं तो उसमें meta description का एक अलग ही महत्व होता है. इसको लिखते समय main keyword का इस्तेमाल करना ना भूलें. इस तरह से लिखना चाहिए ताकि लोग आपके आर्टिकल पर क्लिक करने के लिए मजबूर हो जाए. अच्छे meta description से आप बढ़िया रैंकिंग भी पा सकते हैं.

Blog Description कि और क्या तथ्य हैं जो आप को रखना चाहिए इस आर्टिकल में हम यह आगे देखेंगे.

Description Me Kya Likha Jata Hai | डिस्क्रिप्शन में क्या लिखे

Meta description लिखने से पहले इसको अच्छी तरह जान लेना जरूरी है.

Meta Description Kya Hai

जब भी आप सर्च इंजन पर कुछ टाइप करके खोजते हैं तो आपको 3 चीज दिखती है.

  1. URL
  2. Heading
  3. Meta Description
meta description kya hai

इन सब के बारे में आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं.

Meta Description एक attribute होता है meta tags के अंदर. यह पूरे वेबसाइट के कांटेक्ट को छोटे शब्दों में सारांश देता है. यह छोटा सारांश सर्च इंजन रिजल्ट पेज (SERP) में दिखाई देता है. कई बार होता है कि सर्च इंजन आपके मेन कान्वेंट से meta description बनाकर SERP में दिखाता है.

Meta Description कैसे निकाले

किसी वेबपेज का meta description ढूंढने का 2 तरीका है:-

1. Code के द्वारा

आप किसी वेब पेज पर जाएं.

वहां right click करके “View Page Source” पर click करें.

इसके बाद “Ctrl + F” click करके सर्च option पर जाएं. Search box में “description” सर्च करें.

जब आपको <meta name=”description” content= “” मिल जाए तो वहां रुके ही आपका meta description है.

Meta Description कैसे निकाले - Code के द्वारा

2. Chrome Extension की सहायता से

Moz Chrome Extension की सहायता से आप Meta Decription आसानी से निकाल सकते हैं.

सबसे पहले अपने Chrome Browser में Moz Extension download करें.

फिर किसी वेबसाइट पर जाएं.

इस Moz Chrome Extension पर double click करें. यहां आप कुछ data देख सकते हैं. यह आपको वेबसाइट का DA (Domain Authority), PA (Page Authority) और Spam Score बताता है.

इसके बाद आपको “Page Analysis” पर क्लिक करना है. यहां क्लिक करते ही आप “meta description” देख सकते हैं.

Meta Description कितना लंबा होना चाहिए

Google ने कुछ समय पहले ही meta description की length को बढ़ाया था. आमतौर पर इसकी लंबाई 160 character तक होनी चाहिए. यही लंबाई आपको बहुत सारे SEO Plugin में भी मिल जाएंगे.

Check This

क्या Meta description मायने रखता है?

साल 2009 में Google ने घोषणा की थी कि वह अभी Meta description या meta keyword को रैंकिंग के लिए उपयोग नहीं करेगी. उनका साफ कहना था meta description से आपकी रैंकिंग पर कोई असर नहीं होगा.

तो क्या description नहीं लिखना चाहिए?

लेकिन बहुत सारे रिसर्च में meta description और रैंकिंग के बीच में संबंध पाया गया है.

ऐसा क्यों?

Meta Description सीधे तौर पर आपकी रैंकिंग पर कोई असर नहीं डालता है. लेकिन एक अच्छे blog description से आपकी CTR (Click Through Rate) बढ़ जाती है. CTR के बढ़ने से आपको रैंकिंग में इजाफा देखने को मिलता है.

Description लिखने का दूसरा कारण भी है:-

जब आप किसी सोशल मीडिया चैनल पर अपने पोस्ट को शेयर करते हैं तो वह आपके मेडिसिन को वहां दिखाता है. इसकी अनुपस्थिति में सोशल मीडिया वेबसाइट आपके blog के पहले कुछ शब्दों को दिखाएगा. आपके कस्टमर पर यह अच्छा प्रभाव नहीं डालता है. इस कारण से भी इसको लिखे जाना चाहिए.

अच्छे Meta description kaise likhe

अच्छे blog description में लिखने के लिए आपको कुछ basic नियम को फॉलो करना होगा:-

  1. Include Keyword – आपका मुख्य keyword description में जरूर आना चाहिए. ज्यादातर cases में सर्च इंजन इनको bold कर देता है.
  2. पढ़ने लायक लिखें –  Readable – यह spammy नहीं लगना चाहिए. अपने keyword को बार-बार इस्तेमाल ना करें.
  3. इसकी लंबाई – Length – Blog Description को कोशिश करें कि 135-160 character में ही खत्म करें. यह लंबाई रखने का मुख्य कारण है की सर्च इंजन इतने ही character को दिखाता है.
  4. फायदे और जरूरत दोनों दर्शाएं – एक अच्छे copy writer की पहचान होती है कम शब्दों में ज्यादा से ज्यादा लिखना. यही चीज आपको यहां पर दिखाना होगा. अगर आप अपने products के बारे में कुछ बता पाए तो यह बहुत अच्छा होगा.
  5. Duplicate Description – अक्सर देखा गया है कुछ वेबसाइट एक ही description को बार-बार लिखती है. यह करना काफी गलत होगा. इससे कस्टमर पर आपकी brand के प्रति गलत संदेश जाता है.
  6. Emotional Ads Copy – अगर हो सके तो अपनी भावनाओं को उसमें डालने की कोशिश करें. ऐसा करने से ज्यादा लोग आपके वेबसाइट पर click करेंगे.

Meta Description के कुछ उदाहरण

उदाहरण देखना सबको अच्छा लगता है. हम लोग उदाहरण से समझेंगे कि एक अच्छा और एक खराब blog description में क्या फर्क होता है.

अच्छा Blog Description

1. Keyword – Shaving Razor

इसमें आप देख सकते हैं कि keyword का इस्तेमाल किया गया है. Importance के बारे में भी समझाया गया है.

2. Keyword – Coffee In Delhi

इस वाले listing में keyword के साथ और भी कुछ चीजें बताने की कोशिश की जा रही है. यहां बताया जा रहा है कि आप coffee पर क्या कर सकते हैं.

खराब Blog Description

अच्छे के साथ साथ कुछ खराब भी देख लेते हैं:-

1. Keyword – Shaving Razor

Bad Meta Description

यहां keyword का कुछ ज्यादा ही इस्तेमाल किया गया है. साथ में shaving razor के फायदे भी नहीं बता पाए हैं.

2. Keyword – coffee in delhi

इसमें मुझे दिल्ली में कॉफी कहां मिलती है यह चाहिए था. परंतु इस वेबसाइट के description में ऐसा कुछ नहीं लिखा गया है. इस वेबसाइट ने keyword का इस्तेमाल भी नहीं किया है.

FAQ – आपके कुछ सवाल और उनका जवाब 

  1. Google Analytics Description Me Kya Likhe?

    Google Analytics कब ऐसे तो कोई डिस्क्रिप्शन लिखने की जरूरत नहीं होती है. Google Analytics और डिस्क्रिप्शन का सीधा-सीधा कोई संबंध नहीं है. परंतु आपको अगर अपने blog के अंदर google analytics का डिस्क्रिप्शन लिखना हो तो आप ऊपर बताई हुई बातों का मूल ले सकते हैं. इसके अंदर आप Google Analytics के बारे में 2 lines के अंदर लिख सकते हैं.

  2. Description Me Kya Likhe?

    जैसे कि मैंने आपको अपने blog के माध्यम से description लिखने के तरीके के बारे में बताया वैसे आप इसको follow कर सकते हैं. आपको डिस्क्रिप्शन अपने users के अनुसार है लिखने की आवश्यकता है. इस तरह से डिस्कशन लिखें ताकि यूजर्स आपके article पर click करने के लिए मजबूर हो जाए. साथ में उनको यह भरोसा दिलाया कि उनके सवालों का जवाब आपके आर्टिकल में जरूर मिल जाएगा.

  3. Description Me Kya Likhe In Hindi?

    हिंदी में भी डिस्कशन लिखने का वही तरीका है जो इंग्लिश में होता है. Visitors को आपके डिस्क्रिप्शन के माध्यम से यह पता चलना चाहिए कि आपकी आर्टिकल में उनके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा. अगर आप इस तरह डिस्कशन लिखने में सक्षम है तो आपके डिस्क्रिप्शन का value बहुत बढ़ जाएगा.

  4. Description Me Kya Likhe In English?

    इंग्लिश में डिस्क्रिप्शन लिखने के लिए आप अपने competitors का सहारा ले सकते हैं. जिसकी वर्ड पर आप रन करना चाहते हैं उसको Google सर्च करके देखें. वहां सभी डिस्क्रिप्शन को ध्यान से पढ़ें और समझने की कोशिश करें कि visitors किस तरह डिस्क्रिप्शन पर भरोसा करके वेबसाइट पर आते हैं. डिस्क्रिप्शन लिखना एक कला है जो समय के साथ ही आएगी.

  5. Facebook Description Me Kya Likhe?

    अगर आपका Facebook page या group है तो इसके अंदर भी डिस्कशन लिख सकते हैं. यहां आप डिस्क्रिप्शन के माध्यम से बताएं कि लोगों को किस तरह का पोस्ट या ज्ञान देखने को यहां पर मिलेगा. Description लिखते समय SEO का ज्यादा ध्यान ना दें. बल्कि आपका लक्ष्य यह रहना चाहिए कि किस तरह यूजर्स को अपने फेसबुक पेज पर लाएं.

  6. Youtube Description Me Kya Likhe?

    YouTube description लिखना एक बहुत बड़ी कला है. यहां आपको users को value देने के साथ-साथ SEO का भी ध्यान रखना होता है. यूजर्स को engage करने के साथ-साथ tags और keywords का भी ध्यान रखना पड़ता है.

  7. Add Group Description Me Kya Likhe?

    Ad group डिस्क्रिप्शन में आपको यूजर्स को इंगेज करने की जरूरत है. यहां आप लोगों को अपने product के  फायदे के बारे में बता सकते हैं. अगर इसी में keywords डाल सकें तो अति उत्तम.

सारांश (Summary)

Meta Description एक छोटा सा पहलू हो सकता है. लेकिन यह SEO के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसका उपयोग करके आप कम शब्दों में अपने content के बारे में विस्तृत जानकारी दे पाते हैं. इससे लोगों को भी आपके कांटेक्ट के बारे में जानकारी मिलती है.

यह अपने प्रतिद्वंदी से जीतने का भी एक आसान मौका हो सकता है. बहुत सारे वेबसाइट blog description को महत्व नहीं देते हैं. यहीं पर आप उनको मात दे सकते हैं.

अब आपकी बारी (Your Turn Now)

मैं आशा करता हूं की description me kya likha jata hai समझ में आ गया होगा. अब आप एक बेहतर blog description देखने के लायक बन गए हैं.

अपना सवाल नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें.

अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ भी इसको शेयर करें और उनको भी meta description कैसे लिखे हैं इसकी जानकारी दें.

1 thought on “Description Me Kya Likha Jata Hai और यह क्या है?”

  1. बहुत हीं अच्छे तरीके से आसान भाषा में आपने समझाया, इसके लिए आपको बहुत बहुत शुक्रिया।

    Reply

Leave a Comment