Coronavirus ने हमको बहुत कुछ सिखा दिया है. इसकी वजह से हम online दुनिया के बारे में ज्यादा जाने लगे हैं. आज के जमाने में प्रत्येक व्यक्ति के पास mobile या laptop होना काफी आम बात है. आप कहीं भी देखें गरीब से गरीब व्यक्ति के पास mobile उपलब्ध होता है. यही चीज हमको online दुनिया के बारे में काफी कुछ बता देती है.
Coronavirus ने सभी बिजनेस को online जाने पर मजबूर कर दिया है. Businessmen digital maketing के महत्व को समझ चुके हैं. और यह लोग अपने व्यापार को online के माध्यम से चला रहे हैं. परंतु digital marketing kaise kare यह एक कठिन सवाल बनके आता है.
इस blog के माध्यम से हम डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें और इसके क्या क्या फायदे हो सकते हैं यह जानने की कोशिश करेंगे. मैं आपको डिजिटल मार्केटिंग की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताऊंगा. यहां blog आपको अपने व्यापार को ऑनलाइन मार्केट करने में काफी सहायता करने वाला है.
Digital Marketing Kaise Kare – संपूर्ण जानकारी
Digital marketing आज के युग में काफी महत्वपूर्ण हो गया है. इसकी सहायता से आप कम पैसों में भी अच्छा खासा व्यापार कर सकते हैं.
चलिए सबसे पहले दीक्षा मार्केटिंग की खुफिया जान लेते हैं
Why Is Digital Marketing Important In Hindi?
- कम खर्च – Digital Marketing की सहायता से आप कम पैसों में भी अपना व्यापार आसानी से और तेजी से बढ़ा सकते हैं.
- विश्व की जनता (Global Audience) – इसकी सहायता से आप अपने घर बैठे बैठे पूरे पृथ्वी के लोगों के पास अपना सामान पहुंचा सकते हैं.
- Targeted Audience – जिन लोगों को आपका सामान खरीदना है उन्हीं लोगों को market किया जा सकता है.
- Measurable KPI – डिजिटल मार्केटिंग आपको अपने performance को मापने का तरीका देता है जोकि सामान्य मार्केट में करना असंभव है.
- Multiple Strategies – इसकी सहायता से आप अपने व्यापार के लिए भिन्न-भिन्न तरह के planning और strategies का उपयोग कर सकते हैं. चाहे आपका व्यापार कैसा भी हो डिजिटल मार्केटिंग आपकी व्यापार को बढ़ाने में सहायक रहेगा.
- Multiple Content Types – डिजिटल मार्केटिंग में आप भिन्न-भिन्न तरह के content का उपयोग कर सकते हैं जैसे – Social Media, SEO, PPC Ads आदि.
- Personalization – डिजिटल मार्केटिंग की सहायता से आप हर एक व्यक्ति को personal और उसके लायक संदेश भेज सकते हैं. यह सामान्य मार्केटिंग में करना असंभव की बात है.
- Higher Engagement – आपको मालूम ही होगा कि कोई भी व्यक्ति social media का कितना उपयोग करता है. इसी का फायदा आप अपने व्यापार को बढ़ाने में कर सकते हैं.
- A/B testing – डिजिटल मार्केटिंग आपको अलग-अलग तरह के test करने की सहूलियत देता है. इसी सहायता से आप जान सकते हैं कि कौन सा चीज आपके व्यापार के लिए काम कर रही है.
- Competiton से आगे रहे – आज भी ऐसे बहुत सारे businessmen जो online marketing का उपयोग नहीं कर रहे हैं. यहीं पर आप अपने प्रतिद्वंदी से एक कदम आगे रह सकते हैं.
डिजिटल मार्केटिंग आज के युग में हर एक व्यापार के लिए जरूरत है. इसकी सहायता से आप आसानी से अपने व्यापार को एक नई ऊंचाइयों पर ले कर जा सकते हैं. हमने अभी मार्केटिंग की ताकत को पहचान लिया है.
अभी आपको साफ हो गया होगा कि डिजिटल मार्केटिंग आपकी व्यापार में कैसे सहायता कर सकता है.
मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग कैसे करें? | Free Digital Marketing Kaise Kare
डिजिटल मार्केटिंग की सहायता से आप मुफ्त और पैसे लगाकर दोनों तरफ से product की मार्केटिंग कर सकते हैं.
इस सेक्शन में हम इंटरनेट मार्केटिंग को मुफ्त में करने के तरीके सीखेंगे.
- SEO
यहां मेरा मनपसंद तरीका है. यहां कहां एक blog setup करके अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगों को बता सकते हैं. इसमें आपको product की खूबियों के बारे में लोगों को अवगत कराना होगा. साथ ही साथ लोगों को बताना पड़ेगा कि आपका प्रोडक्ट उनकी जिंदगी को कैसे सरल बना सकता है.
SEO के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यह पढ़े.
Blog बनाने के लिए आप free में blogger का उपयोग कर सकते हैं. परंतु कुछ पैसे निवेश कर सके तो मैं हमेशा WordPress का उपयोग करने की सलाह दूंगा. WordPress में आपको काफी अच्छे customization करने को मिल जाएगा. यहां आपको एक hosting और domain name की जरूरत होगी. इसके लिए आप Hostinger का उपयोग कर सकते हैं.
SEO की सहायता से आप physical product जैसे – Books, Electronics, TV, Fridge आदि भी बेच सकते हैं. इसके लिए आपको blog के बजाय Ecommerce Store setup करने की जरूरत होगी. यह आप Shopify जैसे platform प्रयोग करके कर सकते हैं.
- Social Media
ऐसा नहीं हो सकता की सोशल मीडिया के बारे में आज किस व्यक्ति को नहीं पता. हर एक व्यक्ति आज के दौर में सोशल मीडिया का उपयोग करता ही है.
परंतु आप सोशल मीडिया का उपयोग करके अपने product का प्रचार भी कर सकते हैं. यहां बस आपको अपने product के pictures डालने की जरूरत है.
Social media बहुत तरह के होते हैं. कुछ platform B2C(Facebook, Instagram, Twitter) और कुछ B2B (LinkedIn, Twitter) के लिए उपयोगी होते हैं.
इस समय में Social Media सीखना कोई बड़ी मुश्किल बात नहीं है. इसके लिए आप मेरा ब्लॉग Social media marketing in Hindi पढ़ सकते हैं. यहां मैंने विस्तार रूप में सोशल मीडिया के बारे में बताया है.
सोशल मीडिया में सफल होने के लिए 3 चीजों की बहुत महत्व होता है.
- Pictures/Videos – Pictures और video उपयोग करके आप लोगों को अपने सोशल मीडिया पर रोक सकते हैं. इसकी सहायता से लोगों को product के बारे में ज्यादा जानकारी दे सकते हैं.
- Description – यहां आप छोटे या लंबे description लिखकर लोगों को product के बारे में ज्यादा जानकारी दे सकते हैं.
- Hashtag – सोशल मीडिया पर hashtag एक keyword की तरह उपयोग होता है. यहां आप product से संबंधित hashtag का उपयोग करें. ऐसा करने से आपका post ज्यादा लोगों के पास पहुंचेगा.
3. Content Marketing
कंटेंट मार्केटिंग का मतलब आप अपने कांटेक्ट को सही लोगों के पास पहुंचा रहे हैं. इसके लिए आप काफी सारे channel का उपयोग कर सकते हैं.
- Quora – यहां लोग सवाल पूछते हैं. लोगों के सवालों को जवाब देकर आप अपने प्रोडक्ट के बारे में भी बता सकते हैं. यहां आप product का link दे सकते हैं जिससे लोग आपके website या online store जा सके.
- YouTube – Google के बाद सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला platform YouTube है. Jio के आने के बाद video का महत्व कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. Youtube पर आप, लोगों को product के बारे में जानकारी दें और उनको features भी बताएं. धीरे धीरे ऐसा करने के बाद लोगों को आपके channel के बारे में मालूम चलेगा. Youtube description के अंदर product का link भी दे सकते हैं. YouTube और अधिक जानकारी के लिए – Youtube पर View कैसे बढ़ाएं पढ़ें.
- Forums – बहुत सारे forums जैसे – Reddit का उपयोग करके आप product के बारे में लोगों को जागरूक कर सकते हैं. लेकिन इन forums पर link डालने से पहले लोगों का भरोसा जीतना होगा.
- Social Media – सोशल मीडिया का उपयोग भी आप content marketing के रूप में कर सकते हैं जहां लोगों की परेशानियों का समाधान करके product के बारे में बता सकते हैं.
- Podcast – यह एक ऐसा माध्यम है जहां सिर्फ अपनी आवाज के जरिए आप लोगों को जागरुक कर सकते हैं. यहां अपने product और services के बारे में बता सकते हैं.
4. Video Marketing
वीडियो मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा जरिया है जहां आप लोगों की समस्या का समाधान करते हुए अपने product या services के बारे में बता सकते हैं. यह अपनी blog को famous करने का एक बेहतरीन जरिया हो सकता है.
Video marketing का सबसे बेहतरीन platform – YouTube है. यहां आप वीडियो बनाकर लोगों को अपने प्रोडक्ट से रूबरू करवा सकते हैं.
YouTube channel se paise kaise kamaye – पढ़ें.
5. Email Marketing
Email marketing मुफ्त और पैसे लगाकर दोनों तरीके से किया जा सकता है. अभी हम email marketing के मुफ्त तरीके के बारे में जानेंगे.
Email आप अपने blog या online store पर लगा सकते हैं. जैसे ही कोई visitors आपके online platform पर आएगा उसको एक email popup सामने दिखेगा. लोग अपना name और email id भर सकते हैं.
<Image Of Email Popup>
अभी आपके पास बहुत लोगों का email id और name आ गया है. इसके बाद आप लोगों को ई-मेल के जरिए अपना product बेचने की कोशिश करेंगे. परंतु इसका मतलब यह नहीं कि पहले mail से ही अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगों को बताने लग जाए.
पहले आपको लोगों का trust जीतने की कोशिश करनी होगी. इसके लिए आप पहले कुछ emails में लोगों को बहुत अच्छी अच्छी जानकारी दें. उनकी समस्या का समाधान करें. ऐसा करने से लोगों को भरोसा आप पर बन जाएगा फिर धीरे से अपने प्रोडक्ट की खासियत और उसके features के बारे में बताएं. ऐसा करके आप एक सफल email campaign भेज सकते हैं.
Email Marketing करने के लिए – MailChimp जैसे platform का उपयोग करें. यह आपको शुरुआत के 10,000 email हर महीने मुक्त करने की सुविधा देता है. इसका उपयोग साथ अपने लिए कर सकते हैं.
Paid Methods To Grow Your Business Digitally | व्यवसाय को बढ़ाने के paid तरीके
अगर आपके पास अपने व्यवसाय में लगाने के लिए कुछ धनराशि हो तो आपका व्यवसाय काफी तेजी से बढ़ सकता है. अगर देखा जाए तो free methods के अंदर काफी मेहनत और समय जाता है. इसमें परिणाम आने में भी काफी वक्त लगता है. वही paid methods के जरिए आप कम समय में अपना व्यवसाय नई ऊंचाइयों पर ले कर जा सकते हैं.
- PPC Ads
Search Engine जैसे Google और bing पर प्रचार करने को PPC ads बोलते हैं. इसमें जब भी users आपके ads पर click करता है तभी आपके पैसे चार्ज होते हैं.
PPC (Pay Per Click) यह एक बहुत ही अच्छा विज्ञापन का तरीका है जहां आपको click पर ही पैसे देने होंगे.
PPC के बारे में अधिक जानकारी के लिए – What Is PPC In Hindi पढ़ें.
- Social Media Ads (SMM)
सोशल मीडिया पर ads दिखाने को SMM या Social Media Ads बोलते हैं. यह कोई भी प्लेटफार्म जैसे Facebook, Instagram, LinkeIn, Pinterest आदि हो सकता है.
सोशल मीडिया पर व्यक्ति active होते हैं. उसमें आप अपने target audience को ads दिखा सकते हैं. जैसे ही कोई व्यक्ति आपके ads में रुचि दिखाता है तो आपको उसकी जानकारी मिल जाएगी. इसके बाद call ya message करके उन लोगों को अपने product के बारे में जानकारी दे सकते हैं. वरना लोगों को सीधा website की तरफ भेज सकते हैं.
- PR (Public Relation)
यहां आप अपने visitors के साथ professional relationship कायम करने की कोशिश करते हैं. यहां लोगों को newspaper, radio, TV, forums आदि में विज्ञापन करके अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी जाती है. यहां लोगों को सूचित किया जाता है कि कैसे आप का प्रोडक्ट उनकी जिंदगी में बदलाव ला सकता है और उनकी जिंदगी को सरल बना सकता है.
- Influencer Outreach
हर एक platform पर कुछ ना कुछ लोग famous होते हैं. इनको हम Influencer बोलते हैं.
अगर आपको जल्दी सफल होना है तो उनका उपयोग आप अपने फायदे के लिए कर सकते हैं. आप अपने products से संबंधित influencers के बात करें और अपने product के बारे में उनको बताएं. फिर कुछ बातचीत करने के बाद एक common रास्ते पर आए. फिर वह influencer आपके product के बारे में बात करेगा या उसका link अपनी platform पर देगा. इस पूरे process को Influencer Outreach कहते हैं.
व्यापार को digitally आगे बढ़ाने के लिए यह काफी सरल और असरदार तरीका होता है. लोगों को influencer पर काफी भरोसा होता है जिनका फायदा आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए ले सकते हैं.
- Email Marketing
Email marketing आप मुफ्त और पैसे लगाकर दोनों तरह से कर सकते हैं. मुफ्त वाला तरीका मैंने आपको बताया अब हम चलते हैं पैसे वाले तरीके की तरफ.
यह हम 2 तरीकों से कर सकते हैं:-
- अपना database तैयार करना – यह काफी असरदार तरीका होता है. जहां अपने वेबसाइट या store पर email popup लगा सकते हैं. जैसे ही लोग email address डालेंगे आपके पास धीरे-धीरे करके database बनता जाएगा.
- Database खरीदना – बहुत सारी कंपनी ऐसी होती है जहां आपको database मिल जाएगा. इसका उपयोग आप अपने मार्केटिंग के लिए कर सकते हैं. यह जल्दी मार्केटिंग करने का एक असरदार तरीका होता है.
Final Thoughts (आखरी विचार)
डिजिटल मार्केटिंग काफी तरीकों से कर सकते हैं. Covid के बाद ज्यादातर व्यापार ऑनलाइन आ गए हैं. बहुत सारे लोग भी ऑनलाइन आ चुके हैं जहां आपको audience मिल जाएगी. इसी का उपयोग कम पैसे लगाकर अपनी मार्केटिंग करने के लिए कर सकते हैं. अगर आपके पास मार्केटिंग पर खर्च करने के लिए बिल्कुल भी पैसे नहीं है तो मुख तरीकों से भी digital marketing कर सकते हैं. परंतु यह बात है कि आपको मार्केटिंग करने के लिए रुकना नहीं है.
Over To You ( अब आपकी बारी)
मैं आशा करता हूं कि आपको digital marketing kaise kare समझ में आ गया होगा. और आप अपने व्यापार को online ले जाने के लिए तैयार होंगे.
मुझे नीचे कमेंट में पता है कि आपको यह blog कैसा लगा. अगर इस ब्लॉग में कुछ भी सुधार की जरूरत है तो मुझे इसकी भी सूचना कमेंट के जरिए बताएं.