Domain Name Kya Hai और Domain Name Kaise Banaye

क्या आप Domain Name Kya Hai जानना चाहते हैं तब आपको यह आर्टिकल पूरा अंत तक पढ़ना चाहिए.

वेबसाइट चालू करने के लिए domain name और web hosting की सर्वप्रथम जरूरत होती है. Web hosting खरीदने से आप पूरी दुनिया को अपनी वेबसाइट दिखा सकते हैं. वही domain name आपके वेबसाइट का नाम होता है इसको सर्च करके कोई भी आपके वेबसाइट पर पहुंच सके. Domain name आपके वेबसाइट की पहचान होती है.

इस आर्टिकल में हम लोग domain के बारे में विस्तार से बात करेंगे. हम लोग domain name का उपयोग, इसके types और इसको कैसे खरीदा जाए यह सब इस आर्टिकल में जानेंगे.

Domain Name Kya Hai

चलिए हम लोग डोमिन के बारे में बात करते हैं.

Domain Kya Hai

मान लीजिए आपको एक एक दुकान की शुरुआत करनी है. इसके लिए आपको सर्वप्रथम 2 चीजों की आवश्यकता होगी.

  1. दुकान के लिए जगह
  2. दुकान का नाम ( या पहचान)

इंटरनेट की भाषा में दुकान की जगह को web hosting कहते हैं. वही दुकान के नाम को Domain कहते हैं. यह डोमिन ही है जिसके माध्यम से लोग आपकी दुकान ढूंढते हुए आएंगे. यह आपकी पहचान है.

<<<Image>

किसी भी वेबसाइट की बात करें तो background में एक numerical value होती है जिसको IP (Internet Protocol) कहते हैं. आप IP Address से भी किसी वेबसाइट को सर्च कर सकते हैं. परंतु इसको याद रखना काफी मुश्किल होता है. इसलिए हम लोग Domain का यूज करते हैं.

Domain Name काम कैसे करता है?

आपकी वेबसाइट एक server में store या host होती है. Domain Name उस server को IP Address से connect करता है.

<<<Image>>>

जैसे ही आप अपने browser में कोई भी URL लिखकर सर्च करते हैं तब domain name कि मदद से IP Address उस वेबसाइट को point करके आपके सामने लाता है. इस तरह आप कोई भी वेबसाइट को देख पाते हैं.

Types Of Domain Name In Hindi

आजकल domain के बहुत सारे types आ गए हैं. आपको ज्यादा confuse नहीं करते हुए मैं सिर्फ important types ही बताऊंगा.

Top-Level Domain

Top-Level Domain को इंटरनेट के शुरुआती दिनों में चालू किया गया था. इस को Internet Domain Extension के नाम से भी जाना जाता है.

यह वह आखिरी हिस्सा है जो की “. (dot)” के बाद आता है.

यहां Domain SEO-Friendly भी है. इसका उपयोग करके आप higher रैंकिंग हासिल कर सकते हैं.

Top-Level Domain के कुछ उदाहरण:-

  1. .Com (Commerical)
  2. .Org (Organization)
  3. .net (network)
  4. .edu (education)
  5. .biz (business)
  6. .info (information)
  7. .gov (government)

2. ccTLD – Country Code Top Level Domain

इस प्रकार के domain का उपयोग किसी particular देश को रखकर किया जाता है. इस तरह के domain के लिए उस देश के 2 letter का उपयोग किया जाता है.

उदाहरण के लिए:-

  1. .In (India)
  2. .us (united states)
  3. .cn (china)
  4. .uk (United Kingdom)
  5. .br (brazil)

Difference Between Domain And Subdomain In Hindi

Domain आपका मुख्य नाम होता है. वही आप अगर अपने मुख्य नाम को 2 या उससे ज्यादा भागो में तोड़ना चाहते हैं तो उसको subdomain कहते हैं.

जैसे – मेरा डोमिन HindiMaiGyan.com है. मैं इसको English.HindiMaiGyan.com या SEO.HindiMaiGyan.com कर सकता हूं.

इससे मुझे अपने सारे कार्य को अलग-अलग करने में सहायता मिलेगी. वही मैं अगर कुछ testing करना चाहता हूं तो वह भी इस पर कर सकता हूं.

आपने अगर Domain खरीद लिया तो Subdomain बनाने के लिए आपको कोई extra cost देना नहीं पड़ता. ज्यादातर web hosting कंपनियां जैसे NameCheap और A2Hosting यह सब आपको free में करने देंगी.

Domain और URL में क्या फर्क है?

Domain name एक छोटा सा हिस्सा है वही URL उसका विस्तार रूप है.

URL में अब बहुत अधिक जानकारी पता कर सकते हैं जैसे protocol, file name, page specific address, आदि.
<<<Image>>>

Domain Kaha Se Kharide

वैसे तो इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी कंपनी है जहां से आप अपना domain खरीद सकते हैं जैसे GoDaddy, Hostinger, BigRock इत्यादि.

परंतु मैं NameCheap से अपना domain खरीदता हूं. यह सस्ते के साथ साथ अच्छी customer service भी देता है.

Domain Name Kaise Banaye

Domain Name बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखें:-

  1. हमेशा short domain name चुने.
  2. Domain name ऐसा ले जो type करने, बोलने अथवा लिखने में आसान हो.
  3. हमेशा unique डोमेन नेम का चुनाव करें. किसी से मिलता जुलता डोमेन ना ले.
  4. हमेशा TLD domain लेने की कोशिश करें. इससे आपको सारी दुनिया में rank करना आसान होगा. अगर आप किसी particular देश को दर्द करना चाहते हैं उस सूरत में आप ccTLD domain ले सकते हैं.
  5. Domain name में कोई special character जैसे hypen, dot अथवा number नहीं ले.

सारांश (Summary)

मैं आशा करता हूं की आपको Domain Name Kya Hai समझ में आ गया होगा.

अब आपकी बारी (Your Turn Now)

अगर आपको domain से related कोई भी doubts हो तो आप नीचे comment box में डाल सकते हैं. मैं आपकी समस्या का समाधान करने का पूरा कोशिश करूंगा.

अगर आपको यह article लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ share करें और उनका प्रॉब्लम solve करें.

Leave a Comment