What Is Freelancing In Hindi and Best Freelancing Platform

आपने कभी ना कभी freelancing के बारे में जरूर सुना होगा. लेकिन यह क्या है और इससे आप क्या-क्या कर सकते हैं आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं.

Freelancing का मतलब स्वतंत्र रूप से कार्य करना होता है. इसमें आप किसी कंपनी या किसी व्यक्ति के लिए कार्य करते हुए एक ही समय में बहुत सारे कंपनी इसके साथ tie करके अपना कोई भी सेवा उनको दे सकते हैं. Freelancing के अंतर्गत बहुत सारी सेवाएं जैसे – video editing, graphics designing, web development, voice over आदि आती हैं.

Freelancing अपने आप में एक बहुत बड़ी दुनिया है. यहां आप के हुनर को अपनी जगह से पहचाना जाता है. freelance करते समय आप बहुत तरह के कार्य सीखते और करते हैं. यहां आपको marketing से लेकर billing जैसे अनेक कार्यक्रम करने होंगे.

तो चलिए हम विस्तार में देखते हैं what is freelancing in hindi और best freelancing platform for beginners. 

What Is Freelancing In Hindi

Freelancing इस तरह की स्व रोजगार (self-employment) होता है. यहां व्यक्ति कंपनी में रोजगार किए बिना कंपनी के लिए project या contract पर करता है. कंपनी अपनी क्षमता अनुसार किसी भी कार्य को freelancing के लिए दे सकती है. ज्यादा जानकारी के लिए यह पढ़ने https://n26.com/en-eu/blog/what-is-freelancing

Freelancing करने वाले व्यक्ति को freelancer कहते हैं. Freelancer एक समय में कई सारे कंपनी या clients का कार्य ले सकते हैं.

जैसे कि freelancers अपने लिए कार्य करते हैं तो वह अपना समय और वक्त स्वयं निर्धारित कर सकते हैं. फ्रीलांसर अक्सर कहीं दूर बैठकर या clients के ऑफिस में बैठकर भी कार्य कर सकते हैं.

Freelancing की शुरुआत कैसे करें

हर शहर और हर देश में freelancing के लिए अलग-अलग कानून होते हैं परंतु मोटे मोटे तौर पर यह एक ही तरह के हो सकते हैं.

  1. कोई skill सीखें

Freelancing की दुनिया में कदम रखने के लिए आपको सबसे पहले कोई अच्छी स्केल सीखनी होगी. Skill ऐसी हो जिसके लिए लोग पैसे देने के लिए तैयार रहे.

कुछ demanding skill नीचे दी गई है:-

  1. Digital Marketing
  2. Video Editing
  3. Website Designing
  4. Mobile App Development
  5. Content Marketing
  6. Graphics Designing
  7. IT Support
  8. Content Writing
  9. Website Development
  10. Voice Over Artist
  11. Freelancer News Reporter
  12. Accounting
  13. Data Analysis
  14. Animation Artist
  15. Translation
  16. Virtual Assistant
  17. Project Management
  18. Copy Writing
  19. Email Marketing
  20. Photography

ऊपर दिए गए कोई भी स्किल को सीखकर आप freelancing की दुनिया में कदम रख सकते हैं.

Skills सीखना सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम है.

Learn skills with free resources like YouTube, blogs and practice.

2. Portfolio बनाए 

Skill को master करने के बाद सबसे जरूरी होता है अपना कार्य को दिखाना. इसके लिए आप portfolio बना सकते हैं.

परंतु सिर्फ कार्य सीखने के लिए आपको कोई भी freelancing project नहीं मिलने वाला.

तो इसका क्या समाधान हो सकता है?

Portfolio बनाने के लिए आप खुद का website, blog, application बना सकते हैं.

मान लीजिए आप Mobile Developer बनना चाहते हैं, तो आपको अपने खुद के कुछ application बना कर Google Play Store पर डालना होगा. इससे क्लाइंट को यह मालूम चलेगा कि आप अपने कार्य को अच्छी तरह जानते हैं. ऐसे भिन्न-भिन्न तरह के 3-5 प्रोजेक्ट बनाएं.

SEO करना चाहते हैं तो अपना blog बनाए, Graphics designing के लिए social media पर post बनाएं.

इसी तरह से आप अपने फील्ड के प्रोजेक्ट बना सकते हैं.

अपना portfolio बनाना काफी अनिवार्य है.

यह प्रोजेक्ट आपके portfolio की तरह कार्य करेगा और आपको clients लाने में सहायता होगी.

3. Skill को मार्केट करें

अभी आपने किन सीख लिया और आपके पास एक अच्छा को portfolio भी है, उसके बाद आपको अपने skills को लोगों को दिखाना होगा.

अपने skills दूसरे लोगों के पास पहुंचाने के लिए आपके पास काम करता है विकल्प होते हैं:-

  1. Freelancing website
  2. Social Media Marketing
  3. Video Marketing
  4. SEO
  5. Content Marketing

इन सभी विकल्पों के बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे. जहां मैं आपको step-by-step हर एक चीज की जानकारी देने वाला हूं. 

Benefits Of Freelancing In Hindi

चलिए अभी देखते हैं freelancing के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं:-

  1. आय के विभिन्न स्रोत

Freelancing के माध्यम से आप अपना एक अलग आय का स्रोत बना सकते हैं. इसको करने के लिए आपको अपना नौकरी छोड़ने की भी जरूरत नहीं. यह आप अपने free-time में भी कर सकते हैं.

  1. समय की बचत

Freelancing करके आप अपना बहुत सारा समय बचा सकते हैं और यह समय अपने परिवार को दे सकते हैं. यहां आपको हर दिन कार्य करने की भी जरूरत नहीं.

  1. अपने अनुसार कार्य चुन सकते हैं

इसकी सहायता से आप अपने अनुसार कार्य को चुन सकते हैं. आप यह सुन सकते हैं कि आपको किस तरह का कार्य पसंद है और किस तरह का कार्य करने में आप रुचि नहीं रखते. ऐसा करने से आप दिल लगाकर अपना कार्य खत्म कर सकेंगे.

  1. Skill में अच्छा होना

इसमें आप भिन्न-भिन्न कार्य को करते हैं जिससे आपके बहुत सारे skills develop होते हैं. उदाहरण के लिए आप सिर्फ डिजिटल मार्केटिंग की नहीं website development भी कर सकते हैं.

  1. कहीं बैठे कार्य कर सकते हैं

इसकी सहायता से आप कहीं भी बैठ कर अपना कार्य कर सकते हैं. आप घूमते हुए भी कार्य कर सकते हैं. इसका मतलब यह कि आपको कभी भी छुट्टी लेने की जरूरत नहीं आप चलते घूमते फिरते कभी भी कार्य कर सकते हैं.

  1. अपने अनुसार समय चुन सकते हैं

Freelancing की दुनिया में आप अपना समय खुद निर्धारित कर सकते हैं. आप यह सुधारित कर सकते हैं कि आपको कब कार्य करना है और कब कार्य नहीं करना. जैसे कि मान लीजिए आपको सुबह कार्य करने में मन नहीं लगता है तो आप रात में कार्य कर सकते हैं या उसका उल्टा भी हो सकता है. आपको बस clients का कार्य खत्म करना होता है.

  1. नौकरी से ज्यादा कमा सकते हैं

अगर आप freelancing में काफी सही तरह से करते हैं तो आप अपने नौकरी से भी कहीं ज्यादा इसमें कमा सकते हैं. इसमें कमाने की कोई भी सीमा निर्धारित नहीं है. आप जितना कार्य करेंगे उतना पैसा आपको मिलेगा. यही नहीं आप आगे चलकर अपना company भी बना सकते हैं और लोगों को नौकरियां ही दे सकते हैं.

  1. कार्यभार निर्धारित करें

 अपना workload खुद निर्धारित कर सकते हैं. आप यह निर्धारित कर सकते हैं कि आपको कितना कार्य करना है और कितना कार्य नहीं करना. अगर आपके पास ज्यादा कार्य तो आप कुछ कार्यों के लिए मना भी कर सकते हैं.

  1. रचनात्मकता (Creativity) बढ़ाएं

जैसे कि आपको क्लाइंट के कुछ मुश्किल समस्या सुनने को मिलेगी तो आप इसके बारे में अलग-अलग तरीके से सोचेंगे. ऐसा करने से आपकी सोचने की क्षमता और creativity दोनों में वृद्धि होगी.

  1. ट्रैफिक में फसने का झंझट नहीं

कैसा रहेगा अगर आपको अपने घर बैठे ही कार्य करने को मिल जाए. सुबह ऑफिस जाने की झंझट नहीं, ना तो सुबह-सुबह traffic में फसने की कोई भी समस्या.

  1. America जैसे देशों के लोगों से बात करने का मौका

Freelancing की सहायता से आप अमेरिका जैसे देश के लोगों के साथ भी कार्य कर सकते हैं. यह आपको बातचीत के तरीके और कार्य करने के तरीके दोनों में तरक्की करने की क्षमता रखता है

  1. वैश्विक प्रदर्शन (Global Exposure)

इसकी सहायता से आप दुनिया भर के लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं. ऐसा करने से आपकी बहुत सारी क्षमता का विकास होगा. कितना अच्छा रहेगा ना आप दुनिया भर के लोगों के साथ कार्य करने का तरीका सीख सकते हैं, उनसे बात करने का तरीका भी सीख सकते हैं.

  1. अपना जीवन शैली सुधारें

अक्सर जो व्यक्ति नौकरी करते हैं उनके पास समय की भारी किल्लत होती है. वह अपना ज्यादातर समय ऑफिस आने-जाने और ऑफिस के कार्य में ही बिता देते हैं. जिससे उनको कुछ और करने का मौका नहीं मिलता. परंतु freelancing की सहायता से जीवन शैली को सुधार सकते हैं. आपके पास काफी खाली समय रहेगा जिसमें आप exercise, yoga, sports कुछ भी कर सकते हैं.

  1. अलग-अलग skills सीखें

Freelancing में आपको सिर्फ अपना ही skill नहीं दिखाना पड़ता परंतु बहुत सारे अलग-अलग skill पर कार्य करना होता है. जैसे कि marketing, sales और body language की सहायता से ही आप clients पा सकते हैं. इसमें आपको अपनी क्षमता से ऊपर कार्य करना होगा और बहुत सारी चीजें सीखनी होगी. आपको समय-समय पर billing, accounts और taxes के बारे में सीखना होगा.

  1. बात करने का तरीका सुधारें

जैसे-जैसे आप freelancing करने में माहिर होते रहेंगे वैसे आप के बात करने का तरीका भी सुधरता रहेगा. आपको बहुत अलग-अलग तरह के लोगों के साथ उठना बैठना करना होगा और उनके जीवन शैली और भाषा को सीखना भी होगा. ऐसा करने से आप धीरे-धीरे अपने communication को सुधार सकते हैं. 

Freelancing Kaise Sikhe In Hindi

Freelancing कोई एक कला नहीं है. इसमें आपको सफल होने के लिए काफी अलग-अलग कला सीखने की जरूरत है. इसमें आपको marketing, presentation, sales, accounting जैसे बहुत सारे अलग-अलग skill सीखने की जरूरत है. 

जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया कि freelancing में सफल होने के लिए आपको सर्वप्रथम अपने skill पर कार्य करना होगा. 

Skill सीखने के लिए कुछ YouTube channels आपको नीचे दिए गए हैं

  1. Digital Marketing – https://www.youtube.com/@wscubetech
  2. Software Development – https://www.youtube.com/@CodeWithHarry
  3. Content Writing – https://www.youtube.com/@ghufranhaadi34
  4. Freelancing Tips – https://www.youtube.com/@IshanSharma7390

5 Best Freelancing Platform In Hindi For Beginners

वैसे तो आपको freelancing करने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म मिल जाएंगे. मूल तरह से यह सभी प्लेटफार्म एक ही तरह कार्य करते हैं. यहां आपको अपना profile बनाना पड़ता है, उसको optimize करना होता है और projects के लिए bidding करना होता है.

चलिए देखते हैं नए लोगों के लिए कौन कौन से प्लेटफार्म सबसे अच्छे साबित हो सकते हैं:-

  1. Fiverr

ज्यादातर लोग अपनी freelancing करियर की शुरुआत इसी वेबसाइट से करते हैं. यह काफी प्रसिद्ध और जाना माना वेबसाइट है जहां आप दुनिया भर के क्लाइम्स ला सकते हैं. लेकिन इसकी एक समस्या है यहां आपको बहुत ही कम दाम के project देखने को मिलेंगे. यहां आपको $5-$10 के ज्यादातर कार्य मिलेंगे. इस प्लेटफार्म पर competition भी काफी ज्यादा है.

इस प्लेटफार्म पर सफलता पाने के लिए नए category में आपको कोशिश करनी होगी. एक बार उसने आपको रेटिंग दे दी फिर आप कोई भी कैटेगरी में जा सकते हैं.

  1. Upwork

एक काफी वेबसाइट है जहां बड़े और अच्छे प्रोजेक्ट हासिल कर सकते हैं. यहां आपको $1000 तक के प्रोजेक्ट भी काफी आसानी से मिल सकते हैं.

Clients इस प्लेटफार्म का उपयोग बड़े प्रोजेक्ट जैसे Software development, Marketing और promotion के लिए उपयोग करते हैं. 

Upwork पर कार्य करने के लिए Upwork Se Paise Kaise Kamaye – Complete Guide पढ़ें. 

  1. Truelancer

Freelancing जगत में truelancer का भी काफी अच्छा नाम है. लोग इसको प्रोजेक्ट पाने के लिए काफी अच्छे से देखते हैं. यहां आपको छोटे प्रोजेक्ट ($5) से लेकर बड़े प्रोजेक्ट ($500) तक प्राप्त कर सकते हैं. 

अगर आप छोटे और बड़े दोनों तरह के प्रोजेक्ट के तरफ देख रहे हैं तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

Truelancer कि अधिक जानकारी के लिए आप Truelancer Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाए? पढ़ें.  

  1. Freelancer

Freelancer जैसे कि नाम से ही सिद्ध होता है या एक freelancing प्लेटफार्म है जहां आप दुनिया भर के लाइंस से बातचीत करके प्रोजेक्ट प्राप्त कर सकते हैं.

यह दुनिया भर में जाना पहचाना नाम है जहां लोग अपना project को लिस्ट करते हैं. यहां आपको कार्य लेने के लिए हर एक प्रोजेक्ट पर bid करने की आवश्यकता होगी. 

  1. Guru

इन सभी पांचों में से Guru काफी नया नाम है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपको यहां पर प्रोजेक्ट नहीं मिलेंगे. यहां आप काफी अच्छे दामों और लंबे प्रोजेक्ट उठा सकते हैं. 

अब प्रश्न आता है यह ऊपर पांच में से किस वेबसाइट पर किस प्लेटफार्म पर हम लोग पहले ध्यान दें.

अगर सही बोलूं तो इसका कोई सीधा उत्तर नहीं है.

परंतु एक बात सच है कि आपको एक प्लेटफार्म पर दिन रात मेहनत करने की आवश्यकता होगी. किसी भी एक प्लेटफार्म को ध्यान पूर्वक select करें और उस पर कार्य करते रहें. हर एक freelancing प्लेटफार्म एक दूसरे से थोड़ा बहुत अलग है. आपको यह देखना होगा कि कौन सा प्लेटफार्म आपके लिए सबसे अच्छा है.

किसी प्लेटफार्म पर कम दाम के projects मिलते हैं परंतु बहुत ज्यादा संख्या में प्रोजेक्ट होते हैं. वही कुछ वेबसाइट पर अच्छे धाम के प्रोजेक्ट होते हैं पर बहुत कम मिलते हैं.

FAQ

  1. मैं बिना किसी अनुभव के फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करूं?

    Freelancing की शुरुआत करने के लिए आप एक अच्छा portfolio बनाएं. इसके बाद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या offline मार्केट में clients को अपना कार्य दिखा सकते हैं. इस तरह आप projects हासिल कर सकते हैं.

  2. फ्रीलांसर के रूप में अच्छी सैलरी कितनी होती है?

    ज्यादातर फ्रीलांसर 50-60 हजार तक हर महीने कमा लेते हैं. लेकिन एक अच्छी सैलरी आप 1 लाख तक की मान सकते हैं.

  3. शुरुआती लोगों के लिए कौन सा फ्रीलांसर सबसे अच्छा है?

    शुरुआती दिनों के लिए आप Upwork या Fiverr कोशिश कर सकते हैं. यह दोनों प्लेटफार्म शुरुआती लोगों के लिए काफी अच्छा होता है.

  4. क्या फ्रीलांसर्स के लिए GST लेना अनिवार्य है?

    जी नहीं, जब तक आपका total revenue 40 लाख के पार ना कर जाए तब तक आप को GST लेना अनिवार्य नहीं है.

  5. क्या फ्रीलांसिंग एक अच्छा करियर विकल्प है?

    जी बिल्कुल, फ्रीलांसिंग अगर अच्छी तरह से किया जाए तो एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है.

  6. मुझे फ्रीलांसिंग कब शुरू करनी चाहिए?

    फ्रीलांसिंग चालू करने के लिए कोई अच्छा समय नहीं होता. आप अपने नौकरी के साथ-साथ इसको चालू कर सकते हैं. परंतु जब तक अच्छी कमाई ना होने लग जाए तब तक नौकरी ना छोड़े.

  7. फ्रीलांसर कैसे बने?

    फ्रीलांसर बनने के लिए आपको एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाना होगा जहां आप अपना सारे कार्य दिखा सकते हैं. इसके बाद clients को प्रपोजल भेज सकते हैं. शुरुआती कुछ समय के लिए आप मुफ्त में भी अपना service दे सकते हैं. 

आखरी विचार (Final Thoughts)

Freelancing एक अच्छा आय का स्रोत हो सकता है. अगर इसको सच्चे मन और शिद्दत से किया जाए तो यह आपको नौकरी के अपेक्षा काफी अच्छा पैसा कमा कर देने की क्षमता रखता है. इसके बलबूते कंपनी खड़ी करना भी कोई बड़ी बात नहीं है.

याद रखें इसमें शुरुआती कुछ दिनों में काफी मेहनत करने की जरूरत पड़ सकती है. हो सकता है आपको रात भर भी कार्य करने को मिले. परंतु एक बार सब ठीक हो जाने के बाद आपको अपने समय अनुसार कार्य कर सकते हैं.

इसको शुरुआत करने के लिए आप बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी देख सकते हैं या offline मार्केट में भी जाकर project लाने की कोशिश कर सकते हैं.

 अब आपकी बारी (Over To You)

 मैं आशा करता हूं कि अभी आपको freelancing के बारे में काफी गहराइयां मालूम चल गई होंगी. अभी आपको मालूम चल गया होगा कि freelancing क्या है और इसको कैसे अच्छे से किया जाए.

अगर मैं कुछ बोल रहा हूं तो मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें  और साथ में अगर आपका कोई doubts रह गया हो तो वह भी नीचे लिख सकते हैं. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपके हर एक सवाल का उत्तर दे सकूं

Leave a Comment