Google Se Online Paise Kaise Kamaye – 4 तरीके

भारत में बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सोचते हैं. ऐसा सोचते ही सबसे पहले दिमाग में Freelancing का नाम आता है. लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल से भी पैसे कमाया जा सकता है.

Google ने ऐसे बहुत सारे प्लेटफॉर्म दिए हैं यहां से घर बैठे आराम से पैसे कमाए जा सकता है.

अपने देश में बेरोजगारी का level बढ़ता जा रहा है. जिस कारण लोग ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन पैसा कमाने की सोचते हैं. और यह करना गलत भी नहीं है.

अगर आपने कभी Freelancing किया है तो आपको मालूम होगा यह कितना परेशान करने वाला काम है. जहां आपको हर समय client से काम और पैसे के लिए चिंता में रहना होगा. इस तरह आपका stress level भी बढ़ता है.

लेकिन Google जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का यूज करके आप घर बैठे आराम से पैसे कमा सकते हैं.

आज के समय में गूगल से ज्यादा भरोसेमंद कोई और प्लेटफार्म नहीं है. इस तरह आप कोई धोखे से बच सकते हैं.

लेकिन प्रश्न आता है कि Google Se Online Paise Kaise Kamaye.

इसी के बारे में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे.

Google Se Online Paise Kaise Kamaye

जब मैंने ऑनलाइन पैसे कमाने की सोची तो मेरे सामने बहुत सारे fake लोग और fraud कंपनियां. इनके मुताबिक आप 2-3 घंटा काम करके महीने के लाखों रुपए आराम से कमा सकते हैं. यह लोग और कंपनियां बस आपसे पैसा लेना चाहती हैं.

ऑनलाइन पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं है. आपको दिन रात मेहनत करनी होगी ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए.

परंतु आपने अगर एक बार ऑनलाइन पैसा कमाना सीख लिया तब आप कम मेहनत करके घर से बैठे-बैठे आराम से पैसा कमा सकते हैं.

नीचे मैं आपको चार ऐसे तरीके बताऊंगा तुमसे आप मेहनत करके लाखों रुपए ऑनलाइन कहां सकते हैं.

1. Adsense

Adsense गूगल का एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपके website पर विज्ञापन दिखाता है. Google Adsense से जुड़ने के लिए आपको Google की अनुमति लेनी होगी. इसके लिए आप Google Adsense पर जाकर apply करना होगा.

आपको ऐसे नहीं permission मिलते ही अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखा सकते हैं.

FAQ – कुछ सवाल जो आपके दिमाग में हो सकते हैं:-

1. Google Adsense काम कैसे करता है?

अगर आपको लिखना अच्छा लगता है तो Google Adsense सहायता से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. जैसे-जैसे आप आर्टिकल लिखना चालू करेंगे और आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा आपकी आमदनी बढ़ती जाएगी.

बहुत सारे लोग होते हैं जो की आपके वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने के लिए बोली लगाते हैं. कुछ factors देखते हुए गूगल उनके ads को आपके वेबसाइट पर देखा है. अपना विज्ञापन दिखाने के लिए लोन Google को पैसे देते हैं. इस तरह गूगल कमाता है और कुछ share हमको भी देता है.

2. विज्ञापन दिखाने से Advertiser को फायदा कैसे होता है?

आपने किसी चीज के बारे में अपना blog चालू किया. लोग वह चीज के जानकारी के लिए आपके वेबसाइट पर आए. अब ऐसा समझिए कि उनको अपनी रूचि के मुताबिक कुछ चीज दिखता है तो बहुत मौके हैं कि वह उस पर क्लिक करेगा. इस क्लिक से व्यक्ति दूसरे के घर पर पहुंच जाएगा. इस तरह आपको क्लिक के पैसे मिलेंगे और advertiser को sales के.

2. YouTube

अगर आपको वीडियो बनाना अच्छा लगता है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. YouTube पर वीडियो बनाकर आप आराम से अपने घर का कर चला सकते हैं.

यहां कमाने के बहुत मौके हैं जैसे – Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsored videos, etc. इसकी सहायता से लोग celebrity भी बन जाते हैं.

यह एक फ्री माध्यम है जिसमें आप आराम से अपनी जानकारी और नॉलेज शेयर कर सकते हैं. जैसे जैसे लोग आपका नॉलेज को पसंद करने लगेंगे वैसे वैसे आप की डिमांड बढ़ती जाएगी. इस तरह आपकी आमदनी भी बढ़ जाएगी.

YouTube पर Google Adsense लगाने के Criteria:-

अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपको YouTube के कुछ नियमों का पालन करना होगा:-

  1. Watch Time – यूट्यूब चैनल पर कम से कम 1 साल में 4,000 hrs का व्हाट्स टाइम हो. मतलब 1 साल के भीतर लोगों ने आपके चैनल को 4,000 घंटे देखे हो. यह करना शुरुआती दिनों में काफी मुश्किल लग सकता है. लेकिन जैसे जैसे आप वीडियो बनाने में expert उनके जाएंगे वैसे वैसे आपको यह करना आसान लगेगा.
  2. Subscribers – किसी भी 1 साल में आपके subscriber 1,000 होने चाहिए.

अगर आप यह दोनों eligibility criteria और खरे उतरते हैं तब यूट्यूब आपको अपने चैनल पर ads दिखाने की अनुमति देता है.

3. Admob – App Bana Kar

क्या आप application बनाना जानते हैं?

अगर इसका उत्तर हां है तो आप Google Playstore में जाकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

आप बस एक अच्छा सा application बताएं जो कि लोग download कर सके. इसमें भी आप विज्ञापन दिखा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

आसान भाषा में आप इसको Google Adsense की तरह समझ सकते हैं जो कि आपके mobile application पर विज्ञापन दिखाता है.

4. Adwords के जरिए

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि Google Adwords के सहारे से भी आप अच्छा कमा सकते हैं.

अगर मैं आपको बताउं कि आप ₹10 खर्च करके ₹100 कमा सकते हैं तो यह है कैसा लगेगा?

Google Adwords भी कुछ इसी तरह कार्य करता है. यहां आप कम पैसा लगाकर अधिक की आमदनी कर सकते हैं.

यह एक advertising platform है जहां आप अपने ads को दिखा सकते हैं.

Google Adwords कि अधिक जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल पढ़ें.

google se paisa kaise kamaye

आखरी विचार

Google से पैसा कमाने में समय लगता है. अगर आपको कोई यह बोले कि आप 1 महीने में करोड़पति बन सकते हैं तो इन जैसे लोगों से बच कर रहें. यह लोग अपना उल्लू सीधा करते हैं और निकल जाते हैं.

ऑनलाइन पैसा कमाना गलत नहीं है लेकिन इसको एक सही तरीके से करना चाहिए. ऊपर दिए गए चारों तरीके में आपको मेहनत और समय दोनों लगेगा. आपको चाहिए कि आप धैर्य बनाकर रखें और धीरे-धीरे अपना कार्य करते रहें. एक दिन ज़रूर आएगा जब आप घर बैठे ऑनलाइन लाखों रुपए कमा रहे होंगे.

आपकी बारी

अगर आपके आज कोई सवाल है तो मुझे नीचे कमेंट में लिखें. मैं पूरी कोशिश करुंगा कि आपके प्रश्न का उत्तर दे सकूं.

2 thoughts on “Google Se Online Paise Kaise Kamaye – 4 तरीके”

  1. Nice post thanks for the information

    Reply
  2. This really answered my problem, thank you!

    Reply

Leave a Comment