How To Write Blog In Hindi And Earn Money – Beginners Guide

जब भी blog setup करने की बात आती है अक्सर नए blogger कि एक ही दिक्कत होती है – how to write blog in hindi.

Article लिखना अपने आप में एक कला है. यह रातों-रात नहीं सीखा जा सकता. इसके लिए आपको समय और धैर्य दोनों रखना होगा.

लेकिन कुछ ऐसे टिप्स हैं जिनकी सहायता से आप हिंदी में आसानी से article एक सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं.

How To Write Blog In Hindi

English में आर्टिकल लिखना काफी सरल होता है. यह अक्सर सभी लोगों को आता है. लेकिन जब बात हिंदी की आती है तो बहुत कम ही लोग article एक पाते हैं.

जब मैंने भी अपना blog में चालू किया था तो मुझे भी यह कठिनाई हुई थी. मैंने अपना काफी समय और पैसा हिंदी typing सीखने में बर्बाद कर दिया. इसके बावजूद भी इसका कोई परिणाम नहीं आया. कुछ research करने के बाद मैंने जाना कि हिंदी लिखने के लिए कोई course करने की जरूरत नहीं. यह आप अपने normal mobile या desktop कि सहायता से कर सकते हैं.

Tools on how to write a blog for beginners in Hindi

नीचे दिए गए टिप्स की सहायता से आप आसानी से हिंदी में लिख सकते हैं.

  1. Google Docs का उपयोग करना सीखें

अगर आप जल्दी लिखना चाहते हैं उसके लिए Google Docs से अच्छा कोई भी tool नहीं है. यहां आप voice to text का उपयोग करके 2x तेजी से लिख सकते हैं.

Google Docs आपको बहुत सारी Indian भाषाओं में लिखने का option देता है. जैसे – Bengali, Marathi, Hindi आदि.

Google Docs में Voice To Text कैसे चालू करें:-

  1. सबसे पहले https://docs.google.com/ पड़ जाए, या अपने browser में Google Docs type करें.
  2. आपके सामने कुछ इस तरह का Google Docs का interface सामने आएगा.
  3. इसके बाद Tools पर जाएं और Voice Typing को चुने.
  4. इसके बाद आप इस बटन पर click करके अपनी मनपसंद भाषा चुने.

<<<<Image>>>>

अब आप बोलकर फटाफट type कर सकते हैं. इस तरीके से मैं काफी उपयोग करता हूं. इसका उपयोग करने से मेरी टाइपिंग स्पीड दोगुना हो जाती है.

2. Google Input Tool

हिंदी टाइपिंग के लिए यह भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. Google की तरफ से आने वाला यह एक बेहतरीन software है.

Note – लेकिन यह ऊपर वाले तरीके से कुछ धीरे है.

आप keyboard की सहायता से english में type करें और यह software उसको हिंदी में टाइप करता जाएगा.

Google Input Tools का इस्तेमाल कैसे करें. इसको प्रयोग करने के दो तरीके हैं:-

  1. Chrome Browser की सहायता से – आप https://www.google.com/inputtools/try/ पर जाएं. यहां आप आसानी से Hinglish में type और यह आपको हिंदी में अनुवाद करके दे देगा.
  2. Chrome Extension की सहायता से – Google Chrome Browser के extension store में जाएं या फिर directly यहां क्लिक करके extension download कर सकते हैं. इसके बाद आप अपनी मनपसंद हम भाषा को चुनकर उसका अनुवाद कर सकते हैं.

Google Input Tool की ज्यादा जानकारी के लिए यह वीडियो देखें:-

मैं आशा करता हूं कि अभी आपको जल्दी से हिंदी टाइपिंग कैसे करें आ गया होगा.

लेकिन इसके बावजूद भी आप सोच सकते हैं कि टाइपिंग तो आ गई लेकिन अब इसमें क्या लिखें और किस तरीके से अपने readers को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें.

यही चीज हम आगे section में देखेंगे. यह जानने की कोशिश करेंगे कि किस तरह के से आप हिंदी में लिखकर अपने readers का दिल जीत सकते हैं.

How To Write Blog In Hindi And Earn Money

कोई भी blogger अपनी research करते समय यह देख सकता है कि Google हमेशा helpful, long और informational article को ही ज्यादा दिखाता है. अगर आप भी एक नए ब्लॉगर है तो आपने भी शुरुआती कुछ articles को लिखने में कितनी कठिनाई होती है महसूस किया होगा.

How To Write Blog In Hindi And Earn Money

जब मैंने भी अपना पहला blog चालू किया था यह भी इस चीज का काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा था. रिसर्च करते समय दिमाग में बहुत कुछ आता था लेकिन लिखते वक्त शब्द नहीं मिलते थे. और इसी कारण मैं लंबा आर्टिकल नहीं लिख पाता था.

एक लंबा और अच्छा आर्टिकल कैसे लिखा जाए यह चीज जानने में मुझे कई महीने लग गए. लेकिन आपके साथ कीमती समय व्यर्थ ना हो इसलिए मैं अपना सारा experience आपके साथ बांटना चाहूंगा.

  1. सबसे पहले आता है Keyword Research इससे आप जान सकते हैं कि किस टॉपिक पर आपको लिखना चाहिए.
  2. सही keyword मिल जाने पर research करने के लिए google पर सर्च करें. यह देखें कि किस तरह के आर्टिकल और टॉपिक Google पर rank कर रहा है. Research करते समय सारे मुख्य points को किसी कॉपी या laptop पर लिख ले. इससे आपका काफी समय बच सकता है.
  3. Research करने के बाद आर्टिकल का एक rough outline बना ले. इसमें यह रहना चाहिए कि कौन कौन से topics में आप क्या-क्या चीजें लिखने वाले हैं.
  4. इसके बाद सीधा article लिखना चालू कर दें. आपके दिमाग में जो जो बातें आती है वह सब लिखते जाए. बेकार की बातें हम बाद में ठीक करेंगे.
  5. आखिर में अपने आर्टिकल का conclusion जरूर लिखें. अपने readers कोई यह बताए कि आपने क्या-क्या जानकारी उनके साथ साझा किया है. अगर readers से कुछ जानकारी छूटती है तो वह जरूर आर्टिकल पर वापस जाएंगे और फिर से पड़ेंगे.
  6. Article पूरी तरह लिखने के बाद, उसको read करें. पढ़ते समय आपको अपनी काफी गलतियों का एहसास होगा. इसको आप उसी समय ठीक कर दे. Proofread करना बहुत ही आवश्यक है यह आपकी writing skills में चार चांद लगा सकता है.
  7. Article पढ़ने के बाद एक image जरूर लगाएं. अच्छी इमेज बनाने के लिए आप free tool Canva का उपयोग कर सकते हैं. मुफ्त की इमेजेस डाउनलोड करने के लिए – Pixabay, Pixels, Unsplash जैसी वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं.

यह 7 steps करने से आप जल्दी और अच्छा आर्टिकल लिखने लग जाएंगे.

ब्लॉग से पैसे कैसे कमा सकते हैं इसकी जानकारी के लिए यह पढ़ें.

कुछ समझ में ना आए तो यह video भी देख सकते हैं.

FAQ (Frequently Asked Questions)

1. Article कितने शब्दों में लिखें?

इसका कोई मापदंड नहीं है. लेकिन बहुत सारे शोध में यह पता चला है कि कोई भी सर्च इंजन जैसे Yahoo, Bing, Google आदि 600-2000 शब्दों के आर्टिकल को ज्यादा ranking देता है. तो आप कोशिश करें कि आप कम से कम 1,000 शब्द का आर्टिकल जरूर लिखें.

2. नए bloggers की सबसे बड़ी गलती क्या है?

रोजाना update ना करना bloggers की बहुत बड़ी गलती है. इससे search engine जैसे Google को लगेगा कि आप blog को लेकर सीरियस नहीं है और वह आप की ranking भी नीचे कर देगा.
इसलिए यह जरूरी है कि आप निरंतर blog update करते रहें.

Final Thoughts (आखरी विचार)

अगर कोई व्यक्ति हिंदी में ब्लॉक चालू करना चाहता है तो उसको हिंदी टाइपिंग सीखने की जरूरत नहीं है. ऐसे बहुत सारे टूल है जैसे मैंने ऊपर में बताया इनकी सहायता से आप आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.

Blogger बनने के लिए आपको धैर्य और समझ दोनों चीजों का ताल में रखना होगा. Blogging में सभी चीजों में वक्त लगता है. इसलिए कभी भी हताश ना हो और अपना कार्य करते रहें. एक दिन जरूर आएगा जब आप भी एक सफल blogger होंगे.

Over To You ( अब आपकी बारी)

मैं आशा करता हूं कि आप हिंदी में लिखने के लिए तैयार होंगे. अगर आपका कोई सवाल हो तो मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपके हर एक सवाल का उत्तर देता हू.

Leave a Comment