Google Keyword Planner In Hindi (Best Keyword Research Tool 2023)

Google Keyword Planner का उपयोग कैसे किया जाए? इसका जवाब आपको इस आर्टिकल के पास मिल जाएगा.

Keyword research करने के लिए वैसे तो मार्केट में बहुत सारे paid tools available है. लेकिन जब आप blogging चालू कर रहे हैं तब आपके लिए काफी महंगा हो सकता है. फिर keyword research के लिए क्या करें? इसका सरल सा उत्तर है “Google Keyword Planner” का उपयोग करना. यह tool Google के द्वारा फ्री में सभी के लिए available है.

इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि इसका सही उपयोग कैसे किया जाए और यह कैसे आपके keyword research में चार चांद लगा सकता है.

Google Keyword Planner In Hindi

Google Keyword Planner को access करने के लिए आपको ads.google.com पर जाना होगा.

यहां जाकर आप “Sign In” पर क्लिक करें और अपनी Gmail Id से login कर सकते हैं.

यहां आते ही आपको कुछ इस तरह का interface देखने को मिलेगा.

Google ads home page

यह google ads का homepage है. आपको keyword planner में जाने के लिए Tools & Setting>>Keyword planner पर जाना होगा.

इधर आप 2 option देख सकते हैं:-

  1. Discover New Keyword – ऐसे कि आप नाम से ही जान सकते हैं यहां आपको नए keyword ideas के बारे में मालूम चलेगा.
  2. Get search volume and forecasts – यहां keyword के search volume पता लगाया जा सकता है.

1. Discover New Keywords

आप जैसे ही कुछ keyword को “Discover New Keyword” में डालने के बाद आप country और language को सेलेक्ट करें. इसके बाद जैसे ही आप “Get Result” पर क्लिक करेंगे आपको सारे keywords मिल जाएंगे.

उदाहरण – इस case में हम “Casual shoes”के लिए keyword research करते हैं.

मेरे दिमाग में जो भी keyword आए हैं वह मैंने मेरे लिख दिया. मुझे अपनी country India रखनी है, language – English.

इसके बाद जैसे ही मैंने “Get Result” पर click किया तो Google ने मुझे इतने सारे keywords ideas दीया.

इसके नीचे आपको कीवर्ड के matrix मिल जाएगा.

प्रतीक की वर्ड के लिस्ट में आपको कुछ डाटा मिल जाएगा:-

  1. Avg. Monthly Searches
  2. Competition
  3. Top Of The Bid Page (low range)
  4. Top Of The Bid Page (high range)

चलिए इनको एक-एक करके समझते हैं और साथ में यह भी देखेंगे कि इनका कैसे उपयोग करते हैं.

1.  Avg Monthly Searches

यह प्रत्येक महीने का Average search डाटा है. इसका मतलब है कि लोग हर महीने इसकी वर्ड को लेकर इतने सर्च करते हैं.

उधारण – casual shoes – 10k – 100k

हर महीने लोग 10,000 – 100,000 बार लोग इसको Google के अंदर टाइप करके सर्च करते हैं.

2. Competition

Competition 3 type में बांटा हुआ है – High, medium और low .

इसकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपको PPC Ads चलाने के वक्त कितना competition सामना करना होगा.

यह competition ads का है, SEO का नहीं. यह बात आपको ध्यान रखनी चाहिए.

क्या दोनों अलग हैं?

जी हां, कहीं पर होता है कि SEO का competition ज्यादा होता है वही Google ads का कम.

3. Top of The Bid Page (Low Range) + (High Range)

इसे आप यह जान सकते हैं कि लोग हिचकी वर्ड पर आने के लिए कितना पैसा खर्च करने को तैयार?

Low और high range एक bid का दायरा है इससे कि आइडिया लग पाए कि इसकी keyword पर आने के लिए हम को कितना पैसा देना होगा.

आप अगर SEO कर रहे हैं तब यह आपके लिए बहुत जरूरी नहीं है.

यह भी एक अच्छा संकेत बन सकता है keyword selection पर. जिसकी वर्ड पर लोग ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं इसका मतलब है उसकी वर्ड पर conversions ज्यादा हो रहे हैं. आप अगर इनको अपने SEO matrix में डाल दें तब आप यहां से अच्छे पैसे बना सकते हैं.

2. Get Search Volume And Forecasts

क्या हो अगर आपके पास पहले से ही keyword list या idea हो और आप उसका matrix जानना चाहते हैं.

इस केस में आप “Get search volume and forecasts” का उपयोग कर सकते हैं. आप इसमें keyword टाइप कर सकते हैं या तो csv सीधा अपलोड कर सकते हैं.

यह आपको सारे matrix दिखा देगा.

Leave a Comment