Meesho App Se Paise Kaise Kamaye? 5 Tarike

Digitization के इस जमाने में हर कोई अपने product को ज्यादा से ज्यादा customer के पास पहुँचाने के लिए तत्पर रहता है.

एक समय ऐसा था, जब कोई व्यापारी अपनी दुकान किसी गली में या नुक्कड़ में लगाकर अपना सामान या माल को बेचा करते थे. मगर जमाना बदल गया है, आधुनिकता के साथ डिजिटलायजेशन की वजह से हर व्यक्ति बिजनेस कर सकता है और अपने बिजनेस को ग्लोबलाइज कर सकता है!

हमारे भारत देश में पिछले कुछ सालों से डिजिटलायजेशन अौर टेक्नोलॉजी के सुधार के कारण बहुत से लोग प्रोडक्ट्स रिसेलिंग का बिजनेस कर के घर बैठे हजारों- लाखों रुपए कमा रहे हैं!

आज हम एक ऐसे ही अॉनलाईन रिसेलिंग बिजनेस ऐप ‘मीशो’ के बारे में बात करने जा रहे है। मीशो ऑनलाइन प्रोडक्ट्स रिसेलिंग बिजनेस एेप या मोड्युल है! जहां बहुत सारे कॅटेगरीज के प्रोडक्ट्स निर्माता अपना सामान अॉनलाईन सेल करने के लिये उपलब्ध कराते है।

मीशो एेप के बारे में आपने सुना ही होगा और आप में से बहुत सारे लोगों ने मीशो पर अपना अकाउंट भी शुरू कर लिया होगा! मगर जिन लोगो को विस्तार से मीशो को जानना है , यह आर्टिकल आप के सभी प्रश्नों के हल देगा!

तो चलिए और जानकारी लेते हैं मीशो एप के बारे में.

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

मीशो एेप एक ऑनलाइन रिसेलिंग बिजनेस ऐप है। जिसमें मीशो ने बहुत सारे मॅन्युफॅक्चर्स के साथ टाय-अप किया हुआ है,जो मॅन्युफॅक्चरर के सामान को ग्राहकों तक पहुँचाने में मीशो एक मिडल पर्सन की भुमिका निभाता है।

फॅशन ब्युटी से लेकर आप हर एक कॅटेगरी के अलग अलग ब्रँड्स का प्रमोशन के साथ सेल भी मीशो से कर सकते है। ‘मीशो’ अनेकों प्रकार के प्रोडक्ट्स को कैटिगराइज कर सिस्टमॅटिक ढंग से ग्राहकों तक पहुँचाने का जरीया है।

Mesho से हजारो manufacturers अपने product चाहे वो कोई भी category के हो, जैसे फॅशन, क्लोथिंग्स, ज्युलरी, कपडे, ब्युटी प्रोडक्ट्स, ग्रोसरीज इत्यादी. सभी प्रकार की वस्तुओं अौर सामानों का इमेजेस अौर डिस्क्रिप्शन के साथ इंटरफेस मीशो प्रोवाइड कराता है !आप मीशो से खरीददारी कर सकते हो या मीशो पर सामान बेंच भी सकते हो!

Meesho App Kya Hai

यह एक प्रकार का बिजनेस मोड्युल ऐप है, जो हर एक व्यक्ति के लिए घर बैठे अॉनलाईन रिसेलिंग बिजनेस करने का मौका या जरिया प्रदान करता है! रिसेलिंग में प्रोडक्ट्स निर्माता अपने प्रोडक्ट्स की मॅन्युफॅक्चरिंग प्राईस अौर मुनाफा जोडकर मिनिमम सेलिंग प्राईस मीशो पर डालता है, रिसेलिंग करनेवाले अपने क्लायेंट को कीमत शेअर करते वक्त अपना मार्जिन जोड़कर उस प्राईस को शेअर करते है। जिससे मुनाफा रिसेलर को मिल जाता है अौर प्रोडक्ट्स की रकम प्रोडक्ट्स निर्माता को जमा हो जाती है.

ये कमिशन डिस्ट्रिब्युशन अौर इनकम का रिकार्ड आपके द्वारा किये सेल से अॉटो-जनरेट होता है! आपको बस मीशो ऐप डाउनलोड करके मीशो पर अपना खुद का अॉनलाईन रिसेलिंग बिझनेस रजिस्ट्रेशन करना होता है, घर बैठे अपने स्मार्ट फोन या लॅपटॉप से रिसेलिंग का काम शुरू करना होता है!

मीशो पर लाखो मॅन्युफॅक्चरर अपने प्रोडक्ट्स को सेल करने के लिये मीशो से टाय-अप किये हुये है! जिसमें उनके द्वारा मॅन्युफॅक्चर किये हर प्रोडक्ट्स की जाणकारी फोटो इमेज अौर डिस्क्रिप्शन के साथ मीशो द्वारा अपलोड की जाती है.

अलग-अलग कैटॅगरीज में मीशो इन सभी प्रोडक्ट्स को सिस्टमॅटी तरीके से लिस्टींग करता है! आपको एक ही प्रोडक्ट के बहुत सारे सेलर की लिस्ट मीशो पर मिल जाती है, जिसके नीचे सेलर का सेलिंग प्राईस दिखाया जाता है। आपको कस्टमर को प्रोडक्ट्स शेअर करते वक्त अपना
मार्जिन अॅड कर के शेअरींग अौर सेलिंग करने का काम करना होता है।

मीशो द्वारा खरीदे प्रोडक्ट्स में डिफेक्ट होने पर कस्टमर को इजी रिटर्न, एक्सचेंज, कॅश बॅक प्रोवाईड किया जाता है! वो भी बिना किसी चार्जेस के!

Meesho App Par Login Kaise Kare

Mesho का उपयोग कैसे करे?

स्टेप्स :-

  1. मीशो पर अपना रिसेलिंग बिझनेस स्टार्ट करने के लिये सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर मीशो एप डाउनलोड करना है, अौर मीशो अॅप मोबाईल में इंस्टॉल हो जाता है!
  2. मीशो ऐप इंस्टॉल होने के बाद मीशो के होमपेज पर आपको कुछ क्रेडेन्शियल जैसे अपना नाम, कंट्री, मोबाइल नंबर व्हेरिफिकेशन करना जरुरी होता है! अपना मोबाइल नंबर कन्फर्म करने के लिये आपने दिये गये मोबाइल नंबर पे मीशोके सिस्टमद्वारा व्हेरिफिकेशन हेतु एक ओटीपी सेंड किया जाता है! मोबाईल पर अोटीपी जनरेशन अौर मोबाईल नंबर व्हेरिफिकेशन अौर कन्फर्मेशन की प्रक्रिया पूरी होनेपर आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंम्प्लिट हो जाता है!
  3. अपने रजिस्टर्ड डिवाईस अौर मोबाईल नंबर से आप मीशो एेप पर कभी भी लॉगिन कर सकते हो! दुसरे डिवाईस से लॉगिन करने पर फिर से व्हेरिफिकेशन के लिये आपके दिये गये मोबाइल नंबर को मीशो से पुष्टी होने के बाद आप लॉगिन कर सकते हो!
  4. जैसे ही आप मीशो ऐप पर अपने आप को अॅज ए रिसेलर बिझनेसपर्सन रजिस्ट्रेशन करवाते हो,उसी समय से आप अपना काम लॉगिन कर के शुरु कर सकते हो!
  5. मीशो द्वारा बिजनेस गाईडलाईन,टॉप लिस्टिंग, डिस्काउंट,सिझनेबल सेल, अलग-अलग कॅटेगरी के अॉफर्स रखे जाते है! साथ ही रिसेलर्स के लिये विकली, मंथली चॅलेंजेस,कॉम्पिटिशन,वेलकम बोनस ऐसे प्रोत्साहनपर ईनाम भी दिये जाते है! जिससे नये से जुड़े रिसेलर को बिझनेस मे इंटरेस्ट बढ़े अौर वो प्रफुल्लित होकर काम कर सके!
  6. मीशो द्वारा कुछ मीशो एंटरप्रिन्युअर के विडिओ, मोटीवेशनल ट्रेनिंग, होम पेज पर बार-बार प्रोवाइड की जाती है, जिससे किसी व्यक्ति को कोई आशंका हो तो वो समझाकर बताई जाती है!
  7. मीशो पर अॅज अ बिजनेस पार्टनर अकाउंट ओपन होने के बाद आप को बिना किसी एक रुपया खर्च करे अपना खुद का रिसेलिंग का बिजनेस स्टार्ट करने में आसानी होती है। बिना किसी इनव्हेस्टमेंट के ये बिझनेस आप के स्किल से आप बहुत ज्यादा बढ़ा सकते हो.
  8. मीशो पे लॉगिन करने पर दिखाई गई अॅडव्हर्टाइजमेंट्स, डिस्काउंट ,सेल्स इत्यादी बातों को ध्यान में रखते हुये अौर अपनी खुद की बिझनेस स्ट्रॅटेजी,स्किल,आयडियाज अौर प्लानिंग के जरीये आप विभिन्न कैटेगरीज को सर्च और ब्राउज़ करके मार्केट स्ट्रॅटेजी बनाकर अच्छेसे लिस्टींग करे अौर सोशल मीडिया के माध्यम से कस्टमर को शेअर करे.
  9. बिझनेस स्ट्रॅटेजी के लिये शुरवाती तौर पर अपने फ्रेंड्स सर्कल में और बिजनेस ग्रुप या फिर फैमिली में प्रोडक्ट्स का लिस्टिंग शेयर करें। जिसकी वजह से आपका कस्टमर बेस भी तैयार हो जाता है.
  10. मीशो अॅप पर आप प्रोडक्ट्स इमेजेस अौर डिस्क्रिप्शन के साथ अपने कस्टमर को शेयर कर सकते हैं या फिर आप अपना बिजनेस ग्रुप बनाकर उसमें अपने नजदीकी लोग या अपने फ्रेंड सर्कल को ऐड कर के एक अच्छा शेअरींग, मार्केटींग अौर सेलिंग कर सकते हो.
  11. हर महिने आपने जितने भी प्रोडक्ट्स मीशो से रिसेल किये,उसका मार्जिन का हिसाब मीशो के पास रेकॉर्ड रहता है, जिसकी देय रकम आपको हर महिने अपने रजिस्ट्रेशन किये हुये बैंक अकाउंट में कमिशन के रुप में भुगतान किया जाता है!

Meesho App Kaise Par Beeche?

मीशो एेप पर कोई भी सामान, चीजें, कपड़े सभी प्रकार की वस्तुएं बेचना बहुत ही आसान है। आपको केवल टॉप category-wise चीजों का लिस्टिंग करना है और आपको पहले यह फिक्स करना है कि आपको मीशो से क्या बेचना है?

इस पर कोई बंधन या लिमिटेशन नहीं है, कि आप क्या-क्या बेच सकते हैं? अगर आपका customer base अच्छा है तो आप हर कोई चीज, सामान आसानी से बेच सकते हो!

मगर हमारी सलाह यही रहेगी कि, आप पहले किसी एक प्रोडक्ट या कैटेगरी को कॉन्सन्ट्रेट करें और अपना बिजनेस स्टार्ट करें, जिससे उस कैटॅगरी में आप मास्टरी लेंगे, ऐसा कर के आप पुरा सिस्टम सीख जाअोगे! उदाहरण के तौर पर मान लो जैसे आप एक महिला हो अौर आप मीशो से रिसेलिंग करना चाहते हो, आपको लेडीस वेअर कपड़े अौर गहनों की अच्छी समझ है अौर इंटरेस्ट भी है!

मीशो के टॉप सेलर्स के प्राईस को आप अपनी सुजबुझ से कम्पेअर कर सकते हो! ऐसे में आप अपने कस्टमर को प्रोडक्ट्स के इमेज अौर डिस्क्रिप्शन्स को शेअर करने के साथ-साथ तुलनात्मक अभ्यास से कन्विन्स भी कर सकते हो।

आज के फॅशन ट्रेंड्स के अनुसार कपड़े, ज्युलरी, जुतें, ब्युटी प्रोडक्ट्स की अच्छी खासी डिमांड के बारे में आप को अपडेट रहना अगर अच्छा लगता है तो आप रिसेलिंग कर के मीशो से बहुत पैसे कमा सकते हो।

मॅन्युफॅक्चरर अौर सेलर्सद्वारा निर्धारित की गई रक्कमपर आप अपना मार्जिन निकालकर कस्टमर को प्रोडक्ट्स बेच सकते हो। जिसकी वजह से आपको बिना किसी खर्च के अच्छा इन्कम स्टार्ट हो जाएगा।

Meesho App Par Beechne Ke Faide

Mesho पर रिसेलिंग बिजनेस करना बहुत ही आसान अौर फायदेमंद है।

मीशो एप के कुछ फायदे:-

१.मीशो ऐप आपको रिसेलिंग का प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है, जिससे आपको बिना किसी को मिले या बिना इनव्हेस्टमेंट की या किसी एक्स्ट्रा मार्केटिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी।

२.आपको घर बैठे केवल मीशो एेप पर लॉगिन करके अपने कस्टमर को इमेजेस ऑफ डिस्क्रिप्शन शेयर करना होता है। दिन के २,३ घंटे पार्ट टाईम या फुल्ल टाईम आप मीशो पर रिसेलिंग बिझनेस कर सकते है।

३.24*7 घंटे आप मीशो से घर बैठे इन्कम कमा सकते हो। हाऊसवाइफ,स्टुडेंट,रिटायर्ड पर्सन कोई भी मीशो से रिसेलिंग का बिझनेस कर सकता है!

४.घर बैठे अपना मार्जिन निकालकर कस्टमर को प्रोडक्ट्स बेचे जा सकते है।

५.अगर कस्टमर को किसी प्रोडक्ट के बारे में कोई शंका हो या प्रोडक्ट अच्छा नहीं मिला हो तो भी आपको मीशो से शंका समाधान का सपोर्ट मिलता है।

६. प्रोडक्ट्स पसंद ना आने पर बिना किसी खर्च के उसे एक्सचेंज या रिटर्न भी कर सकते है।

७.किसी कारणवंश प्रोडक्ट्स रिटर्न करना हो तो ७ दिन से पहले उस प्रोडक्ट को रिटर्न करना होता है, जिसके बाद प्रोडक्ट्स का पैसा भी आपको रिफंड हो जाता है।

८.डॅमेज प्रोडक्ट्स के लिये मीशो के कस्टमर केअर को कम्प्लेंट कर सकते हो, जिससे ईझी रिटर्न अौर एक्सचेंज या रिफंड मिल जाता है।

९. अगर कस्टमर किसी प्रोडक्ट्स से सेटिस्फाईड नहीं है, तो उस प्रोडक्ट को रिटर्न करने के बाद 15 दिन के अंदर कस्टमर के बैंक अकाउंट में पैसा रिफंड हो जाता है।

१०.इसीलिए आपको मीशोसे रिसेलिंग का बिजनेस करना बिल्कुल सेफ है और वस्तुओं की खरीदारी करना और बेचना भी बहुत ही आसान और सुरक्षित है.

FAQ

क्या मीशो ऐप्प सुरक्षित है?

जी हाँ, मीशो ऐप बिल्कुल सुरक्षित है! मीशो एक ऑनलाइन रिसेलिंग बिजनेस ऐप है, जिसमें अनलिमिटेड कैटिगरीज के लिए रिसेलिंग के ऑप्शन मीशो आपको देता है। मीशो द्वारा पूरी तरह से पी.अो.एस.पी सपोर्ट प्रोवाइड दिया जाता है। जिससे आप नि:शुल्क ऑनलाइन प्रोडक्ट्स रिसेलिंग का बिजनेस कर सकते हो!

Is Meesho app fake or real?

मीशो एेप रियल ऐप है। इसमें कोई शक की मौजूदगी या बात ही नहीं है, क्योंकि मीशो से आज भारतभर से करोड़ों लोग जुड़ चुके हैं और बहुत सारा इन्कम भी कमा रहे हैं। मीशो से कोई भी व्यक्ति घर बैठे अॉनलाईन रिसेलिंग का बिजनेस कर सकता है।

Is Meesho a Chinese app?

जी नहीं, मीशो संपूर्णत: एक भारतीय ऐप है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है! मीशो अपने से जुड़े हर बिजनेस पार्टनर को पूरी तरह से सपोर्ट करता है। आज भारत में करोड़ों लोग इस मीशो अॉनलाईन रिसेलिंग बिजनेस ऐप से जुड़कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

Can I sell my own products on Meesho?

जी हाँ! मीशो पर आप अपने प्रोडक्ट्स को भी सेल करने रख सकते हो! मीशो पर आप अपने प्रोडक्ट्स की सेलिंग अौर रिसेलिंग दोनों कर सकतर हो! मीशो के बिझनेस एेप से आप अॅज ए मॅन्युफॅक्चरर मीशो के सेलिंग बिझनेस का पार्ट बन सकते हो! जिससे आप के प्रोडक्ट्स को भारतभर बेंच सकते हो!

Can I sell on Meesho without GST?

जी हाँ! मीशो पर मॅन्युफॅक्चरर ,सेलर और कस्टमर के बीच रीसेलर अॅज अ थर्ड पर्सन केवल रिसेलिंग का काम करता है! मॅन्युफॅक्चरर प्राईस मे रिसेलर मार्जिन निकालता है,इसलिये मॅन्युफॅक्चरर की प्राईस पहले से ही जीएसटी इन्क्लुडेड होती है, रिसेलर को या कस्टमर को मीशो से प्रोडक्ट्स खरीदनेपर ऊपर से पैसे जी.ए।टी वगैरा देना नही होता!

निष्कर्ष | Conclusion

इस आर्टिकल में आपने भारत के नंबर १ अॉनलाईन रिसेलिंग अॅप मीशो के बारे में जानकारी हासिल की है। ऑनलाइन रिसेलिंग बिजनेस का आनेवाले दिनों में भी स्कोप बढ़नेवाला ही है! मीशो से कुछ सिम्पल स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपना खुद का ऑनलाइन रिसेलिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो!

मीशो एेप में प्रोडक्ट्स के बहुत सारे अलग-अलग कैटेगरी उपलब्ध है। मीशो से रीसेलिंग करके आप अच्छा खासा मार्जिन निकालकर अपना महीने का इन्कम कमा सकते हो।

मीशो से हर व्यक्ति महिला, स्टुडेंट, हाउसवाईफ, रिटायर पर्सन पार्ट टाइम या फुल्ल टाईमकाम कर रिसेलिंग से पैसे कमा सकता है।

अपने सभी बिजनेस पार्टनर को मीशो posp सपोर्ट देता हैं। जिसमें आपको 24 *7 अवर कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव्ह आपके सभी समस्याअों का समाधान करने, जानकारियों अौर आपके सभी प्रश्नों का हल करने के लिए उपलब्ध कराया गए हैं।

मीशो ऑनलाइन रिसेलिंग बिजनेस से अपने स्किल का इस्तेमाल कर आप महिने का लाखो रुपया कमा सकते हो!

Leave a Comment