समझे Off-Page SEO In Hindi – Off-Page SEO Kya Hai

इस blog post में समझेंगे Off-Page SEO In Hindi.

Off-page SEO वह सभी technique होती है कि जिन्हें हम वेबसाइट के बाहर promotion करने के लिए उपयोग करते हैं. इस टेक्निक के अंदर backlink  बनाना, social media पर शेयर करना और search console में article submit करना यह सभी चीजें आती है.

जब भी SEO की बात आती है तो Off-Page SEO को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है | यह एक अहम ranking factor है | इससे वेबसाइट की authority और branding बढ़ती है. 

Off-Page SEO सिर्फ backlinks का खेल नहीं है. उदाहरण के तौर पर “brand mention” एक अहम हिस्सा है.

 इस article में हम देखेंगे Off-page SEO kya hai, backlink कैसे बनाई जाए, और competitor analysis कैसे करते हैं.

Off-Page SEO In Hindi – Off-Page हिंदी में सीखें

Off-Page SEO सीखने से पहले तुमको कुछ जरूरी पहलू को सीखना होगा.

Difference Between On Page And Off Page SEO In Hindi

SEO के दो प्रकार होते हैं :-

  1. On-Page SEO – यह टेक्निक जो हम अपने वेबसाइट कंटेंट पर प्रयोग करके search engine को यह बताते हैं कि हमारा कांटेक्ट अच्छा है.
  2. Off-Page SEO – वह सारे टेक्निक जो हम अपने वेबसाइट के बाहर प्रयोग करते हैं जैसे backlinks, content marketing, आदि वह इस category में आते हैं.

एक समझदार SEO expert On-page SEO से वेबसाइट की शुरुआत करता है. यह करना आसान है और यह पूरी करें हमारे नियंत्रण में रहता है.

Off-Page SEO Kya Hai

बहुत लोग off-page को सिर्फ backlinks बनाने से जोड़ते हैं. लेकिन off-page SEO इससे बहुत ऊपर की बात है.

अगर आप दूसरे के वेबसाइट पर guest post या comment करते हैं तो यह off-page होता है.

Search Engine Journal के मुताबिक backlinks आज भी ranking का एक अहम factor है. वेबसाइट का content चाहे कितना ही अच्छा हो परंतु backlink के अभाव में website को google पर rank कराना काफी मुश्किल होता है.

कम competition वाले keywords पर आप बिना किसी backlink के भी rank कर सकते हैं.

कम competition मतलब कम search volume यानी कम website traffic. ज्यादा competition वाले keywords पर rank करने के लिए आपको अच्छे backlink बनाने की जरूरत होगी. 

लेकिन rank करने के लिए कितने बैटलिंग की जरूरत होती है?

Backlink कभी भी नंबर  का game नहीं होता. यहां आपको कम लेकिन अच्छे क्वालिटी के backlink बनाने की जरूरत होगी.

अपनी वेबसाइट को Off-Page SEO के लिए तैयार करें

बहुत SEO expert यह गलती करते हैं कि backlink लेने से पहले वेबसाइट को तैयार न करना.

लेकिन अपने वेबसाइट को तैयार कैसे करें?

इसके कुछ basic नियम है जब नीचे देख सकते हैं.

1. Website का Silo-Structure ठीक करें

Silo-Structure आपके वेबसाइट का ढांचा है. इससे यह पता चलता है कि आपका वेबसाइट में कौन-कौन से pages हैं और कौन सा पेज कहां है.

2. On-Page SEO करें

आपको अपने वेबसाइट पर सबसे पहले On-page SEO के rules को follow करना होगा.

3. Internal Linking

Link juice के लिए internal link एक महत्वपूर्ण अंग है. अगर आपका एक article Google में rank होता है तो internal linking के कारण दूसरे आर्टिकल के रैंक होने के chances बढ़ जाते हैं.

Backlink Kya Hota Hai

एक webpage दूसरे webpage को refer करता है उसको link कहते हैं.

Link के तीन प्रकार होते हैं:-

  1. Internal Link – अपनी वेबसाइट के एक webpage से दूसरे webpage को link देने को internal link कहते हैं.
  2. External Link (Outbound link) – अपनी वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट को link देने को external link कहते हैं.
  3. Backlink – दूसरे वेबसाइट से अपनी वेबसाइट पर link को backlink कहते हैं.

Backlink के दो मुख्य प्रकार होते हैं.

  1. Do-Follow -आप सर्च इंजन को बताते हैं की ranking के लिए backlink को refer करें. Ranking के लिए do-follow backlink ही आपको बनाना होगा.
  2. No-Follow – आप सर्च इंजन को इसमें बताते हैं कि ranking के लिए इस backlink को follow ना करें.
Types of backlink

आपकी वेबसाइट में दोनों प्रकार के backlink का होना अनिवार्य है. अगर आप सिर्फ do-follow backlink बनाएंगे तो गूगल को लगेगा कि आप सिर्फ रैंकिंग जाते हैं और users को value नहीं देना चाहते. वही सिर्फ no-follow backlink से आपको रैंकिंग ज्यादा नहीं मिलेगी.

आप वेबसाइट पर 70% – No-follow + 30%- Do-Follow का ratio रखें.

What Is Link Building In SEO In Hindi

Ranking के लिए backlink एक प्रमुख कारण है. यह बार-बार साबित हुआ है कि जितने ज्यादा और quality के backlink इतना ज्यादा रैंकिंग.

Backlink बनाने के process को link building कहते हैं.

पहले निश्चित करें कि आपको backlink क्यों चाहिए – traffic या ranking के लिए. आप traffic के लिए no-follow backlink ही बना सकते हैं. इनके लिए सबसे अच्छा वेबसाइट Quora, Wikipedia और कुछ forums हो सकते हैं. वही do-follow backlink के लिए अब कुछ ज्यादा मेहनत करनी होगी.

Link Building Methods In Hindi | Backlink बनाने के 2 तरीके

Backlink बनाने के तरीके पर आपका Google ranking निर्भर करता है. गलत तरीके से backlink बनाने पर Google आपको penalize कर सकता है जिस कारण आपकी ranking नीचे जा सकती है या कुछ cases में website de-index भी हो सकती है. आप किस तरीके से backlink बना रहे हैं और किस वेबसाइट से backlink ले रहे हैं इन दोनों बातों पर ranking का काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है.

Backlink हासिल करने के 2 तरीके होते हैं:-

  1. Un-natural (Created) Backlink – Comments, Social Bookmarking, Forums आदि से आने वाले backlink को Un-natural backlink कहते हैं. यह links बनाना काफी आसान होता है और Google इनको ज्यादा महत्व नहीं देता है.
  2. Natural Backlink – Guest Post जैसे backlink को natural backlink कहां जाता है. इस तरह के बैटरी बनाना काफी मुश्किल होता है लेकिन 1 natural backlink, 100 un-natural backlink के बराबर होता है.

 नीचे दिए गए सेक्शन में हम दोनों backlink के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं.

Step-By-Step Off-Page SEO Techniques In Hindi

Backlink बनाना एक कठिन कार्य है. इसके लिए आपको बहुत तरह के कार्य करने होंगे. अगर आप अपना वेबसाइट है चालू कर रहे हैं तो कुछ ऐसे आसान backlink के तरीके हैं जो उपयोग कर सकते हैं.

Backlink बनाने के 10 आसान तरीके :-

1. Comment Backlink

अपने category में website ढूंढे और उनके नीचे जाकर कमेंट करें. यह शुरुआत में काफी असरदार साबित हो सकता है.

Comment ढूंढने के लिए ऐसे सर्च करें:-

“comment” “leave a reply” Niche
“comment” “leave a comment” niche

उदाहरण – Fashion के category में मैं ऐसे सर्च करूंगा.

“comment” “leave a reply” fashion या

“comment” “leave a reply” clothes

ध्यान दें

कमेंट में सिर्फ “अच्छा पोस्ट, अच्छी जानकारी, love it” नहीं लिखें. उसमें एक अच्छा valuable कमेंट डालें. हो सके तो website owner से कुछ प्रश्न पूछे.

2. Forum Backlink

Internet पर आपको बहुत सारे अपने category से जुड़े forums मिल जाएंगे. आपको वहां जाकर login करना है और अपनी वेबसाइट का लिंक डाल देना है.

Forums ढूंढने के कुछ तरीके:-

  1. “Keyword” + “forums”
  2. “Keyword” + “discussion”
  3. “Keyword” + “board”

3. Web Directories

आप web directories में जाकर अपनी वेबसाइट को submit कर सकते हैं. कुछ प्रसिद्ध web directories ऐसे हैं.

Sr. No.Web DirectoriesDA
1weboworld.com22
2canadawebdir.com24
3https://www.cipinet.com/33
4http://www.mydannyseo.com/20
5https://www.mugro.info/50
6https://alabamaindex.com/18
7https://www.zexro.info/16
8https://morefunz.com/22
9https://directory-free.com/24
10https://www.submissionwebdirectory.com/31
11https://huludirectory.com/23
12https://www.usalistingdirectory.com/31
13http://www.fivestarsautopawn.com/20
14https://www.exactseek.com/44
15https://www.weddo.info/16
16http://www.thehillel.org/18
17https://freeadstime.org/35
18http://www.directoryseo.biz/22
19https://d-i-r.com/13
20https://gainweb.org/27
21https://www.marketinginternetdirectory.com/31
22https://9sites.net/30
23https://www.cipinet.com/33
24http://www.mydannyseo.com/20
25https://www.247webdirectory.com/26

4. Article Submission

आप article submission में जाकर अपनी article को submit कर सकते हैं. यहां से do-follow लिंक भी मिल सकता है. कुछ प्रसिद्ध article submission नीचे है:-

Sr. No.Article SubmissionDA
1https://healthcaptor.com/40
2https://medium.com/95
3https://login.ex.co/58
4https://www.warticles.com/13
5https://articlebiz.com/43
6https://justpaste.it/89
7https://www.livejournal.com/92
8https://hubpages.com/81
9https://sites.google.com/97
10https://issuu.com/95
11https://weheartit.com/78
12https://vocal.media/65
13https://www.tumblr.com/85
14https://www.123articleonline.com/36
15https://ezinearticles.com/87

5. Profile Backlink

आप अपने वेबसाइट के profile बनाकर इन वेबसाइट पर publish कर सकते हैं. इससे आपको backlink के साथ-साथ traffic भी मिल सकता है. आप इसमें अपने वेबसाइट के बारे में लिखें कि आपका वेबसाइट किस टॉपिक पर है.

कुछ profile backlink के नाम नीचे दिए गए.

Sr. No.Profile BacklinkDA
1https://unitymix.com/39
2https://www.scoop.it/92
3https://wakelet.com/66
4https://justpaste.it/89
5https://www.pearltrees.com/88
6https://github.com/96
7https://www.ted.com/93
8https://healthcaptor.com/40
9https://wakelet.com/66
10http://www.tezbookmarking.com/27
11https://www.tripadvisor.com/93
12https://gab.com/78
13https://flipboard.com/90
14https://tuffclassified.com/44
15https://issuu.com/95
16https://www.behance.net/92
17https://www.ted.com/93
18https://github.com/96
19https://soundcloud.com/93
20https://disqus.com/93
21https://500px.com/84
22https://imageshack.com/93
23https://imgbb.com/82
24https://www.friday-ad.co.uk/51
25https://hubpages.com/81
26https://www.reddit.com/91
27https://tutpub.com/28
28https://flickr.com/91
29https://authorstream.com/87
30http://www.fearsteve.com/33

6. Social Bookmarking Site

Social bookmarking हमेशा से backlink लेने का एक बेहतरीन तरीका रहा है. यहां आप popular वेबसाइट पर publish करके backlink के साथ traffic भी अपनी वेबसाइट पर ला सकते हैं.

कुछ प्रसिद्ध social bookmarking वेबसाइट नीचे है:-

Sr. No.Social BookmarkingDA
1https://highsmo.bookmarking.info/17
2https://highsmo.bookmarking.info/17
3https://list.ly/83
4https://justpaste.it/89
5https://getpocket.com/91
6https://avader.org/15
7https://seoedge.bollywoodpasta.com/19
8https://wakelet.com/66
9https://bookmarkingspot.com/17
10https://www.pearltrees.com/88
11https://flipboard.com/90
12http://www.fearsteve.com/33
13https://www.tumblr.com/85
14https://justpaste.it/89
15https://www.diigo.com/89
16https://www.instapaper.com/87
17https://www.scoop.it/92
18https://digg.com/93
19https://mix.com/79
20https://www.bizsugar.com/54

7. Business Listing

Business lisiting भी backlink के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आप यहां जाकर sign up करें और अपनी website को सबमिट करें. आप अपनी वेबसाइट का URL यह पोस्ट कर सकते हैं.

कुछ प्रसिद्ध business listing इस प्रकार हैं:-

Sr. No.Business ListingDA
1https://www.bizjournals.com/91
2https://www.tomtom.com/80
3https://www.cylex.us.com/46
4https://smallbusiness.yahoo.com/90
5https://www.sitejabber.com/71
6https://www.opendi.us/41
7https://www.ibegin.com/49
8https://www.businesslocalpages.com/10
9https://www.bizwiki.com/34
10http://www.insiderpages.com/58
11https://www.hotfrog.com/56
12https://www.yellowbot.com/58
13https://www.chamberofcommerce.com/59
14https://www.cylex.us.com/46
15https://www.brownbook.net/business/58
16https://www.trustpilot.com/93
17https://www.tradeindia.com/83
18https://www.indiamart.com/75
19https://www.sitejabber.com/71
20https://www.mapquest.com/89

8. Image Submission Sites

कुछ ऐसे वेबसाइट है जहां आप images submit करके backlink ले सकते हैं. उदाहरण के लिए:-

Sr. No.Image SharingDA
1https://www.behance.net/92
2https://dribble.com/31
3https://www.crunchyroll.com/91
4https://imageevent.com/68
5https://www.slickpic.com/57
6https://500px.com/84
7https://imgbb.com/82
8https://justpaste.it/89
9https://www.tumblr.com/85
10https://flickr.com/91
11https://imageshack.com/93
12https://www.mediafire.com/94
13https://www.slickpic.com/57
14https://ello.co/77
15https://www.pinterest.com/94

Advanced Off Page SEO Step By Step In Hindi (Off Page SEO के एडवांस तरीके)

ऊपर दिए गए तरीके वेबसाइट के शुरुआती दौर में काफी अच्छा push देती है. लेकिन अगर आपको इससे ऊपर जाना है तो आपको कुछ advance techniques प्रयोग करने होंगे.

advance off page seo technique in hindi

इस सेक्शन में हम कुछ advance off-page SEO देखेंगे.

1. Guest Post

दूसरों के वेबसाइट पर post लिखने को guest post कहते हैं. आप एक established वेबसाइट पर जाकर उनसे आग्रह करें कि आप उनकी वेबसाइट पर एक पोस्ट लिखना चाहते हैं. ज्यादातर वह guest post के लिए मान जाते हैं.

Website owner वह फ्री में एक article मिलता है वही आपको 1 high quality backlink.

Guest Post के लिए वेबसाइट ढूंढ.

Guest Post के लिए वेबसाइट कैसे ढूंढे?

आप Google में कुछ queries type करके guest post के लिए वेबसाइट ढूंढ सकते हैं. उदाहरण के लिए :-

  1. Niche + “write for us”
  2. Niche + “Guest post guidelines”
  3. Top Niche blog that accepts guest post

अगर मैं ऑनलाइन shoe जैसे वेबसाइट के लिए guest post वेबसाइट ढूंढता हूं तो मैं ऐसे कर सकता हूं:-

  1. Online shoe +”Write for us”
  2. Casual shoe + “Write For Us”
  3. Sport Shoes + “Guest post”
  4. Formal Shoes + “guest post guidlines”

अगर आप इंग्लिश पढ़ लेते हैं तो Backlinko कि यह guest post की guide आपको काफी मदद कर सकती है.

2. इन वेबसाइट की एक लिस्ट बना ले. यह देखना भी जरूरी है की कौन सी वेबसाइट है do-follow backlink देती है. आप इनके वेबसाइट को जाकर चेक करें. यह भी देखें कि किस टाइप के आर्टिकल यह लोग publish करते हैं.

3. 20-25 ऐसी वेबसाइट लिस्ट बना लें जिनको आप पहले target करना चाहते हैं. इनका DA, PA और spam score Moz Bar Chrome Extension से check करें. अगर आपकी वेबसाइट नहीं है तो कोशिश करें कि कम DA और PA की वेबसाइट को टारगेट करें.

4. 5-10 आर्टिकल लिख कर अपने पास रख ले.

5. अपनी Domain ईमेल आईडी से इनको mail send करना चालू करें.

6. कुछ दिन के इंतजार के बाद देखिए कि कितने वेबसाइट ने आपके request को accept किया है.

7. उन सभी को धीरे-धीरे करके अपने आर्टिकल भेजें.

इस तरह आप एक quality baclink बना सकते हैं.

2. HARO के जरिए news reporter और bloggers को उत्तर दें

HARO एक ऐसा platform है जहां दुनिया के famous bloggers and news reporter अपने सवालों का जवाब ढूंढने आते हैं. यह reporter and blogger अच्छे answers के बदले backlink देने को तैयार करते हैं.

यहां जाकर आप अपना sign up करें और ज्यादा से ज्यादा सवालों के उत्तर देने की कोशिश करें. इतना ज्यादा आप उत्तर देंगे उतने ही backlink के मौके बढ़ जाएंगे.

3. SkyScrapper content लिखें

Skyscrapper technique Brian Dean ने प्रसिद्ध किया है. इस technique में आप अपने competitors के कांटेक्ट को analysize करते हैं और यह जाने की कोशिश करते हैं कि उसके content में क्या कमी है.

Content में इस कमी को पूरा कर सकते हैं.

उदाहरण के लिए:-

आपके competitor ने अगर 1,000 words का blogpost लिखा है तो आप 2,000 words का blogpost लिखें. उसमें images, videos, infographics आदि का उपयोग करें. जहां हो सके वहां improve करने की कोशिश करें.

4. Infographics का प्रयोग करें

माने या ना माने आज कल users लंबे लंबे और boring content नहीं पढ़ना चाहते हैं. किसके लिए infographics एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

Infographics का उपयोग दो तरीकों से किया जा सकता है:-

  1. अपने article को infographics में बदल कर.
  2. दूसरों के articles को infographics में बदलकर अपने post में डालें. – जो भी popular कांटेक्ट हो उसका उपयोग करें.

किसी को भी बेकार infographics देखना पसंद नहीं है. इसलिए जरूरी है की infographics सुंदर बनाएं.

Infographics के अन्य उपयोग के लिए आप यह पढ़ सकते हैं.

FAQ (Frequently Asked Questions)

  1. Backlink क्या है?

    Backlink उस लिंक को कहते हैं जब कोई दूसरा website आपके website को लिंक प्रदान करता है.

  2. Link Juice क्या होता है

    जब हम अपने किसी ranked pages से दूसरे pages को internal link देते हैं और उससे non-ranked page को rank करने में आसानी होती है तब उसे link-juice कहा जाता है.

सारांश (Summary)

मैं आशा करता हूं कि आपको off page SEO हिंदी में समझ आ गया होगा. मैंने सारी जानकारी देने की कोशिश की है. यह techniques apply करके आप अच्छा ranking और traffic ला सकते हैं.

अब आपकी बारी (Your Turn Now)

अगर यह blogpost आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और संबंधियों के साथ उसको share करें.

आपको अगर किसी भी तरह की परेशानी आती है तो मुझे नीचे comment box में लिख सकते हैं.

Leave a Comment