Online Course Kaise Banaye ? 5 Steps में

इंटरनेट ने लोगों को कमाई के काफी रास्ते प्रदान किए हैं. इनमें से एक ऑनलाइन बनाकर पैसे कमाने का भी है.

Online course बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने रुचि के अनुकूल topic का चयन करना होगा, इसके बाद आप कोई प्लेटफार्म जैसे ClassPlus, Udemy और Gumroad आदि का उपयोग करके अपना कोर्स बना सकते हैं.

ऑनलाइन कोर्स काफी तरह के बन सकते हैं जैसे Video, PDF और video animated. इनमें से आप को चुनना है कि आपके लिए सबसे सरल और अच्छा तरीका क्या हो सकता है पैसे कमाने का.

मैं आपको इस आर्टिकल में online course kaise banaye और इसे कैसे अच्छे पैसे कमा सकते हैं यह सब बताने वाला हूं. इस आर्टिकल में आपको कोर्स बनाने से लेकर उसको marketing करने तक के step-by-step सारे चीज बताने वाला हूं.

Online Course Kaise Banaye और पैसा कमाए

ऑनलाइन कोर्स बनाना है एक कला है यहां आपको सिर्फ course को focus ना करके और भी बहुत सारे चीजों पर ध्यान देना होगा.

Online Course क्या है?

ऑनलाइन कोर्स को आप एक इंटरनेट स्कूल भी समझ सकते हैं. यहां आपको भिन्न-भिन्न तरह की यह सीखने को मिलती है. ऑनलाइन कोर्स आपको pdf या video रूप में भी मिल सकता है. यहां ऑनलाइन स्कूल की तरह test, mock test आदि देकर certificate ले सकते हैं. 

CoronaVirus के बाद ऑनलाइन कोर्स का चलन कुछ ज्यादा हो गया है. व्यक्ति अपने घर के माहौल में रहकर ही नई नई चीजें सीखना चाहता है. इन सब में ऑनलाइन कोर्स काफी मददगार साबित होता है.

5 Steps में अपना ऑनलाइन कोर्स बनाए | 5 Steps to Create Your Online Course 

ऑनलाइन कोर्स की सबसे खास बात है कि इसमें आपको इसी तरह की शिक्षण का जरूरत नहीं. अगर अपने रखने के लिए कुछ सीखा है तो इसके लिए भी आप अपना कोर्स बना सकते हैं.

आज के युग में online कोर्स बनाना काफी आसान हो गया है. फिर भी काफी लोग ऑनलाइन कोर्स बनाने में गलती करते हैं. आप यह गलतियां ना दोहराए और नीचे दिए गए steps को follow करके एक शानदार कोर्स अपने audience के लिए बनाए.

  1. अपनी skill को पहचाने

कोर्स बनाने का सबसे महत्वपूर्ण और पहला कदम यह है कि आप अपने skills को पहचाने. आपको यह देखना पड़ेगा कि आप किन-किन हुनर में माहिर है. ऐसे कुछ skills के लिस्ट बनाएं जिसमें आप सबसे अच्छे हो सकते हैं. यह करना बहुत मुश्किल नहीं है कुछ घंटों की मेहनत में आप यह कार्य आसानी से कर सकते हैं.

  1.  अपनी skill और audience की आवश्यकता को match कराएं

अभी आपके पास कुछ skills के लिस्ट हैं इनमें से आप यह देखें कि आपके audience को क्या पसंद आने वाला है. और आप इन सब में से सबसे ज्यादा अच्छी तरह कौन सा यूज कर सकते हैं.

किसी भी topic पर कोर्स बनाकर पैसा कमा सकते हैं. जैसे – Cooking, gardening, MS Excel, Motivation, Trading आदि.

कोर्स बनाने का मुख्य कारण लोगों की सहायता करना होना चाहिए. यह सोचे कि आपका कोर्स लोगों की जिंदगी में कैसे परिवर्तन ला सकता है.

एक सफलता पूर्व कोर्स बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रश्न स्वयं से पूछना होगा.

  1. क्या आपका कोर्स लोगों की सहायता कर रहा है?
  2. क्या आपका कोर्स लोगों की जिंदगी बदल सकता है?
  3. क्या यह लोगों की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन या बदलाव ला सकता है?
  4. क्या लोग इस कोर्स के लिए पैसे देने को तैयार होंगे?
  5. क्या आप स्वयं यह कोर्स खरीदते हैं अगर कोई आपको sell  करता तो?

 अगर ऊपर दिए गए सभी सवालों का उत्तर काम है तो आपका कोर्स सर्वप्रथम सफलता की राह पर चल सकता है.

3. अपने कोर्स के लिए Marketing Plan बनाए 

अपना skill और audience को पहचानने के बाद अगला step आता है मार्केटिंग प्लान तैयार करना. 

 मार्केटिंग करने के लिए दो तरीके हो सकते हैं:-

  1. जहां आपके पास audience पहले से हो – पहले से ग्राहक होंगे तो आपको course बेचने में काफी आसानी होगी. यह ग्राहक कहीं भी जैसे YouTube, Website या social media से आ सकते हैं. आपको बस अपने कोर्स के बारे में इन लोगों को बताने की जरूरत है. और इससे आपका काम हो जाएगा.
  2. अगर आपके पास ग्राहक ना हो – ऐसी स्थिति में अपना कोर्स बेचना कुछ मुश्किल हो सकता है लेकिन थोड़ी बहुत मेहनत करके आप यह भी कर सकते हैं. Audience बनाने के लिए free सोशल मीडिया, Blog या YouTube का उपयोग कर सकते हैं. इसका दूसरा उपाय paid ads चला कर भी कर सकते हैं.

PPC ads के बारे में अधिक जानकारी के लिए https://hindimaigyan.com/what-is-ppc-in-hindi/ पढ़ें.

मार्केटिंग प्लान में आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आप कौन से platform का उपयोग करके अपने कोर्स को बेचने वाले हैं.

कोर्स बेचने के लिए सबसे प्रसिद्ध नाम – Udemy का आता है. परंतु इसकी एक खराबी है कि यहां आप अपने मनचाहा दाम नहीं रख सकते हैं. Udemy अपने अनुसार cost को कम या ज्यादा करता रहता है.  दूसरी बात यहां पर अंग्रेजी भाषी कोर्स ज्यादा दिखती है. किसी और भाषा की पोस्ट भेजने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. तो मैं आपको इस प्लेटफार्म पर जाने की सलाह नहीं देता.

Udemy के तर्ज पर ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जहां आप अपने कोर्स को बेच सकते हैं. लेकिन उन सभी में किसी न किसी तरह की खामी होता है जो आपके कोर्स को बेचने में बाधा बन सकता है.

अपना कोर्स बेचने के लिए आप ClassPlus जैसे प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं. यह प्लेटफॉर्म आप को website, Mobile App सभी तरह की चीजें आपको देता है. इस प्लेटफार्म पर आप अपने नाम से Mobile App और website बना सकते हैं. यही चीज इस प्लेटफार्म को बाकी सभी से अलग और अच्छा बनाता है. 

4.  अपने कोर्स का Costing तय करें

कुछ बनाने के बाद सबसे कठिन सवाल होता है कि आप अपने कोर्स को किस मूल्य पर बेचना चाहते हैं. अगर कोर्स का fees ज्यादा रख दिया तो लोग नहीं आएंगे वहीं कम रखने पर भी लोगों को उसकी value समझ में नहीं आएगी.

कोर्स की फीस तय करने के लिए आपको research करके अपने जैसे कोर्स का fees देखना होगा. मालूम करें कि  आपके competitors कोर्स के लिए कितना fees लेते हैं और किस तरह का कोर्स वह लोग दे रहे हैं.

यह करने से आपको अपने कोर्स की फीस का अंदाजा मिल जाएगा.

5. Prepare And Free Trial

कोर्स को पूरी तरह से तैयार करने और फीस तय करने के बाद अगला कराओ आता है इसका trial देना. आप अपने ऑडियंस को स्वाति कुछ दिनों में मुफ्त में अपने कोर्स का लुफ्त उठाने के लिए दे सकते हैं. ऐसा करने से लोगों में आपका विश्वास बढ़ेगा और आप सफलता की ओर बढ़ेंगे.

Trials के दौरान आप अपने कोर्स का कुछ हिस्सा फ्री में लोगों के लिए दे सकते हैं. ऐसा करने से भी लोगों को आपके कोर्स के कुछ झलक देखने को मिलेगा. इस तरह समझ पाएंगे कि आपके कोर्स का महत्व क्या है औरआप कोर्स बेच सकेंगे. 

FAQ

  1. एक अच्छा कोर्स क्या बनाता है?

    एक अच्छा कोष बनाने के लिए content और उसके format जैसे PDF आदि का उपयोग होता है. इसमें आप Quizzes, puzzle आदि देखकर इसको और अच्छा बना सकते हैं.

Final Thoughts (आखरी विचार)

अच्छा कुछ बनाने के लिए आपको काफी सारी चीजों का सामना करना पड़ेगा. इसमें आपको course बनाने से लेकर platform चुनना, मार्केटिंग करना और कोर्स update इन सभी की आवश्यकता होगी. धीरे-धीरे करके आप एक अच्छा कोर्स बनाने की राह पर चल सकते हैं. 

याद रहे हो सकता है कि आपका पहला कोर्स कितना कामयाब ना रहे. और आप पहले कोर्स में काफी गलतियां भी करें. लेकिन इनको धीरे-धीरे करके आप को ठीक करने हैं और अपना कुछ ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंचाना है. 

आपको कोर्स बेचने के लिए हर एक व्यक्ति के पास नहीं जाना है. अपना सही audience को चुने और उन्हें तक अपना कोर्स पहुंचाए. कोर्स बेचने के लिए आप अपने ब्लॉग, social media या paid ads का सहारा भी ले सकते हैं. इस तरह आप जल्दी और ज्यादा कोर्स बेचने के लिए सक्षम होंगे.

Over To You ( अब आपकी बारी)

मैं आशा करता हूं कि आपको मेरा online course kaise banaye आर्टिकल काफी पसंद आया होगा. अभी आपको अपना कोर्स बनाने के लिए सभी तरह के ज्ञान मिल गया होगा और आप अपना कोर्स सफलतापूर्वक बना सकते हैं.

अगर इसके बावजूद आपके मन में कोई सवाल हो तो मुझे नीचे comment box में  जरूर लिखें. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपके हर एक सवाल का उत्तर दे सकते.

Leave a Comment