SEO Kya Hai In Hindi और Kaise Kare? All In One Guide

SEO Kya Hai और kaise kare – यह सवाल अक्सर नए bloggers को परेशान करता है.

Blogging के क्षेत्र में ऐसे तो बहुत सारी चीजें महत्वपूर्ण होती हैं. लेकिन इनमें से सबसे महत्वपूर्ण SEO होता है. बहुत सारे कंपनियां और bloggers केवल SEO के बलबूते पर लाखों रुपए कमा रही हैं. कंपनियां जैसे Amazon, Flipkart आदि SEO में काफी निवेश करती हैं. इसी से आप इसके महत्व को जान सकते हैं.

परंतु SEO क्या है और इसको कैसे किया जाए? अगर आप भी इसका उत्तर खोज रहे हैं तो यह ब्लॉग जरूर पढ़ें.

SEO kya hai in Hindi – A To Z ज्ञान

SEO का full form “Search Engine Optimization” होता है. इस टेक्निक के अंतर्गत हम Search Engine जैसे – Google, Yahoo आदि में top ranking हासिल करना चाहते हैं. जितनी अच्छी लेखन होती है उतना ज्यादा लोग की वेबसाइट पर आते हैं.

SEO kya hai in Hindi

जैसे – आप Google पर जाकर कुछ keyword type करके सर्च करते हैं. आपको सभी रिजल्ट अलग अलग वेबसाइट के दिखाई देंगे. जो वेबसाइट no.1 रैंकिंग में है उसको सबसे ज्यादा traffic आता है. इसका यही मतलब है उस वेबसाइट ने SEO का बहुत अच्छा उपयोग किया है.

SEO लिए आपको articles या videos को optimize करना होगा, अपने competitors को पहचानना होगा और वह बहुत कार्य होते हैं. इनको अगर अच्छे ढंग से एक process के माध्यम से किया जाए तो उसी को SEO कहते हैं. इसका एक ही मकसद होता है सर्च इंजन जैसे Google, Bing, Youtube में first position हासिल करना.

SEO ke type – SEO कितने तरह के होते हैं ?

SEO के 2 मुख्य type होते हैं:-

  1. On-Page SEO
  2. Off-Page SEO

इसका एक और type होता है जिसके बारे में लोग कम बात करते हैं:-

Technical SEO

On-Page SEO Kya Hai In Hindi

आप अपनी वेबसाइट पर जो activites करके रैंकिंग हासिल करने की कोशिश करते हैं वह On-Page SEO में आता है.

इसमें मुख्य तौर पर आप अपनी content और website की loading speed देखते हैं.

Website On-Page SEO Kaise Kare

Website का on-page SEO करने के कुछ आसान तरीके:-

1. Keyword Research

अगर देखा जाए तो SEO keyword research से ही चालू होता है. यह SEO की तरफ पहला कदम है जहां आप अपने लिए right keyword का चयन करते हैं.

अगर आपकी वेबसाइट new है तो आप long tail keyword या low competition keywords से आरंभ कर सकते हैं.

2. Heading or H1 Tag

Blogpost का heading attractive और clikable होना चाहिए. आप इसमें emotions को जोड़ें. कुछ आसान heading हो सकते हैं जैसे – best, review, step-by-step आदि. लोगों को यह टाइप के heading काफी पसंद आते हैं.

3. Hook का प्रयोग करें

जैसे हम लोग मछली फंसाने के लिए कांटे का उपयोग करते हैं उसी तरह आप लोगों को अपनी वेबसाइट पर रखने के लिए content में hook का प्रयोग करें.

Hook वह पहले शब्द आपके आर्टिकल में जो user को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है.

अगर आपके शुरुआती शब्द ही boring होगा तो visitors आपकी वेबसाइट से चले जाएंगे.

Article के शुरुआती 100-150 शब्द का महत्व.

Article के शुरुआती शब्दों का अलग ही महत्व होता है. इसमें कोशिश करें की आप अपने main keywords का प्रयोग करें. यह Google को signal लगता है कि आपका article किस topic पर है.

4. पहला H2 Tag

वैसे तो हर एक tags और heading का अपना महत्व होता है. परंतु आप अगर पहले H2 tag में अपने main keyword का उपयोग करते हैं तो यह एक strong signal सर्च इंजन को भेजता है.

5. Quality Content लिखें

“Content Is King” या “Content राजा है”

Quality content का दूसरा कोई विकल्प नहीं है.

आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप जो कांटेक्ट लिख रहे हैं वह visitors के लिए valuable है. इसमें visitor का intent भी satisfy हो रहा है.

6. Featured Images का उपयोग करना

Featured Image आपके blogpost का मुख्य image होता है. Images के नाम का भी काफी महत्व होता है.

आप अपनी main keyword के साथ कुछ extra इसमें जोड़ सकते हैं.

Featured image में दूसरी ध्यान रखनी वाली बात है “Alt Text” या “Alternative Text”.

सर्च इंजन आज भी images पढ़ने में असमर्थ है. इसके लिए वह alt text और image के नाम का उपयोग करते हैं.

आपको चाहिए कि आप अपना main keyword का उपयोग alt text में करें.

आप on-page के अधिक जानकारी के लिए On-Page SEO In Hindi article पढ़ सकते हैं.

Website Off-Page SEO Kaise Kare

Off-page activities में वह सारे कार्य आते हैं जो हम वेबसाइट के बाहर करते हैं. इसमें सबसे मुख्य कार्य backlink बनाने का होता है.

Backlink से आपको अच्छी रैंकिंग मिलने में मदद मिलती है. यह Google को सिग्नल भेजता है कि हमारा वेबसाइट अच्छा है.

तो चलिए देखते हैं off-page website कि कुछ activities:-

1. Backlink बनाना

Backlink आज भी ranking का एक महत्वपूर्ण factor है.

जब दूसरे authoratative वेबसाइट आपके वेबसाइट को refer करती है या नहीं link देती है तो इसको backlink कहते हैं. यानी link आपके वेबसाइट पर आया.

2. Competitor analysis करना

यह जानना काफी फायदेमंद हो सकता है कि आपके competitors क्या कर रहे हैं. इससे आपको backlinks, content और अनेकों जानकारी हासिल होती है.

एक कार्य जो है हमेशा करता हूं वह backlink बनाने का है. मैं यह देखता रहता हूं कि मेरे कंप्यूटर टशने कहां-कहां backlink बनाए हैं. इस जगह मैं भी backlink लेने की कोशिश करता हूं.

Off-Page SEO एक बहुत बड़ा टॉपिक है इसको मैंने विस्तार में Off-Page SEO में लिखा है.

Website Technical SEO Kaise Kare

Technical SEO वह सब कार्य होते हैं जो website की speed और crawability निर्भर होते हैं.

कुछ fundamentals कार्य जो आप कर सकते हैं:-

1. अच्छा Server लेना

Server आपके वेबसाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. एक धीमा server लेने से आपकी वेबसाइट बहुत slow चलेगी.

कोई भी server खरीदने से पहले उसके reviews पढ़ ले.

Website को Google में अच्छी तरह से submit करना

कहीं बाहर यह गलती होती है कि लोग अपनी website को Google में ठीक से submit नहीं कर पाते हैं. उसमे कहीं तरह के errors रह जाते हैं.

2. Image को Compress करना

Image वह हिस्सा है जो सबसे ज्यादा space लेता है. कोशिश करे की आपकी इमेज की साइज कम से कम हो. इसके लिए आप बहुत तरह के online software का उपयोग कर सकते हैं.

निरंतर अपनी वेबसाइट की speed को check करना

अपनी वेबसाइट की speed पर हमेशा ध्यान रखें. यह मुमकिन है कि आपका वेबसाइट कभी slow हो जाए. आप कुछ online software जैसे GTmetrix, Google Speed Test का उपयोग करके यह सुनिश्चित कर सकते हैं.

Techniques Of SEO In Hindi – SEO करने के Techniques

आपको ऊपर समझ में आ गया होगा कि SEO क्या है. अब हम देखेंगे कि अपनी वेबसाइट पर उपयोग कैसे किया जाए.

SEO करने के 3 techniques होते हैं

  1. White Hat SEO
  2. Grey Hat SEO
  3. Black Hat SEO

हम तीनों techniques के बारे में विस्तार में जानते हैं.

White Hat SEO kya hai

SEO करने के लिए Google के कुछ guidlines है. आप इनको फॉलो करते हैं तो white hat SEO के क्षेत्र में आते हैं.

Black Hat SEO Kya Hai

कुछ bloggers जल्दी ranking लाने के लिए इस technique का प्रयोग करते हैं.

इस technique में आप कुछ ऐसे कार्य करते हैं जो Google ने मना किया रहता है. उदाहरण के लिए बहुत ज्यादा लेकिन low quality के backlink बनाना, बहुत ज्यादा keyword stuffing करना, आदि.

इसमें आपको कुछ कम समय के लिए रैंकिंग मिल जाती है पर गूगल फिर इसकी रैंकिंग बहुत कम कर देता है. हो सकता है कि आपका domain भी बेकार हो जाए.

Grey Hat SEO Kya Hai

जो technique कुछ white hat और कुछ black hat का उपयोग करती है वह इस category में आती है.

इसमें आप guest post ही करते हैं और बहुत सारे comments भी करते हैं.

यह भी करना एक खतरनाक कदम है क्योंकि छोटी सी गलती पर आपकी रैंकिंग बहुत नीचे जा सकती है.

Website Ka SEO Kaise Kare – 5 आसान tips rank करने के

इस section में हम देखेंगे कि अपने blog और website का SEO कैसे करके rank करें.

1. High-Quality Content लिखें

SEO के क्षेत्र में यह हमेशा कहा जाता है “Content ही राजा है.”

इसका मतलब आप का सर्वप्रथम काम है content और content. अच्छी रैंकिंग के लिए कॉन्टेंट लिखना अनिवार्य है और यह आपको सीखना होगा अगर आपको नहीं आता. वरना आपकी किसी अच्छे content writer को भी hire कर सकते हैं.

2. Images का प्रयोग करें

कोई भी इंसान एक लंबा और boring article नहीं पढ़ना चाहेगा. इसके आपको लिए चाहिए कि article में images और infographics.

3. Backlink भी जरूरी है

Google आज भी backlink को एक महत्वपूर्ण ranking factor मानती है.

Backlink के बिना आप competative keywords पर rank नहीं कर पाएंगे.

4. Website की speed अच्छी रखें

Google चाहता है कि उसके users को इंतजार ना करना हो. इसलिए अगर आपकी वेबसाइट fast होगी तो आपको ranking में push मिलेगा.

5. Content Marketing का उपयोग करें

Content marketing वह तरकीब है जहां आप अपने वेबसाइट को अपने customer के पास ले जाते हैं. आप इसमें वह platform चुनते हैं जहां customers पहले से ही रहते हैं.

Content marketing के लिए मैं Quora और social media platforms का उपयोग करता हूं.

Quora एक सवाल और जवाब का प्लेटफार्म है जिसमें आप लोगों के problem solve करके उनको अपनी वेबसाइट पर ला सकते हैं.

सारांश (Summary)

मैं आशा करता हूं कि आपको SEO kya hai समझ में आ गया होगा. अब आप अपनी website को rank कराने के लिए प्राप्त ज्ञान ले चुके हैं.

अब आपकी बारी (Your Turn Now)

अगर आपको SEO से related कोई समस्या हो तो आप नीचे comment box में लिख सकते हैं. मैं आपकी समस्या का समाधान करने का पूरा कोशिश करूंगा.

अगर आपको यह blogpost पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ इसको share करें.

Leave a Comment