Top 15 SEO Tools In Hindi Digital Marketer के लिए

इस आर्टिकल में आपको seo tools in hindi की जानकारी मिलेगी.

SEO करते समय tools हमारी काफी सहायता कर सकती है. यह आपकी मेहनत और समय दोनों की बचत करती है. SEO tools की सहायता से आप keyword research, competitor research और outreach काफी आसानी से कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में मैं आपको कुछ ऐसे free और paid tools की जानकारी दूंगा जिनका इस्तेमाल करने से आप SEO में काफी सहायता मिलेगी.

SEO Tools In Hindi – प्रत्येक Digital Marketer के लिए

इसमें पहले हम Free SEO tools के बारे में जानते हैं:-

Best Free SEO Tools

1. Google Keyword Planner – Keyword Research Tool

यह एक keyword research के लिए टूल है जो गूगल ने फ्री में use करने के लिए दिया है. इसका उपयोग कोई भी कर सकता है और अच्छे कि अच्छे keyword ideas निकाल सकता है.

Google Keyword Planner - Keyword Research Tool

आपको अगर यह tools का प्रयोग करना नहीं आता तब आप Google keyword planner in Hindi को पढ़ सकते हैं.

यह किसी 3rd party tool से नहीं बल्कि सीधा Google से आया है तो आप इसकी महत्व को समझ सकते हैं.

2. Google Analytics

इसका उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट पर सारे हलचल को जान सकते हैं.

आप यह भी जान सकते हैं कि कितने लोग आपके website पर आए (visitors), कितने लोग वापस गए (bounce rate),लोग किसका उपयोग करके अपने वेबसाइट पर आए (traffic source) आदि. यह सब एक बहुत ही उपयोगी जानकारी है जिसके पैर से आप अपनी वेबसाइट को बेहतरीन बना सकते हैं. अपने content में changes करके आप अच्छी रैंकिंग ला सकते हैं.

यह एक ऐसा tool है जो कि हर “digital marketer” उपयोग करता है.

3. Google Search Console/Google Webmaster

ज्यादातर लोग इसको सिर्फ अपनी वेबसाइट को index और crawl कराने का tool मानते हैं लेकिन यह इससे बहुत आगे है.

google search console

इसे आप अपने छुपे हुए keywords भी निकाल सकते हैं.

मान लीजिए कुछ keywords के लिए आप 2 या 3 page पर rank करते हैं. आप उनको optimize करके 1 page रैंक कर पाएंगे अगर आप search console देखें तो.

यह जानकारी आपको बहुत ही आसानी से Google Search Console में देखने को मिल सकता है.

4. Google Trends

एक under rated tool जिसका उपयोग कम ही लोग करते हैं.

इस tool की सहायता से आप मालूम कर सकते हैं की मार्केट में किस niche का क्या trend है.

मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि अगर कोई keyword सिर्फ किसी महीने में search होता है तो उसको target ना करें. इसका नुकसान यह है कि मुझे सिर्फ उसी 1 या 2 महीने के लिए traffic आता है और पूरे साल कुछ नहीं.

जैसे – Diwali Gift

Google Trends - Diwali Gift

यह एक ऐसा keyword है जो कि सिर्फ diwali के समय ही search होता है और पूरे साल बिल्कुल नहीं. इन जैसे कि वर्ड से मैं बचना चाहता हूं.

5. Google Page Insights

Google Page Insights

आपको अगर अपनी वेबसाइट की speed check करनी है तो Google Page Insights एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

यह आपको एक score देगा 0-100 के बीच में. यह जितना ज्यादा रहेगा उतना ज्यादा fast आपका वेबसाइट है. Mobile और Desktop दोनों की rating अलग अलग दिखाएगा.

अगर आपका वेबसाइट slow है तब उसमें क्या-क्या बदलाव करना है यह भी आप जान सकते हैं.

6. Alexa Chrome Extension

Amazon द्वारा खरीदा हुआ कंपनी है. आपको अगर जानना है कि आपका वेबसाइट कितना popular है तो Alexa ranking की जरूरत आपको होगी.

यह दो तरह की ranking आपको दिखाएगा – worldwide और country specific. इसका मतलब आप यह जान सकते हैं कि आपका वेबसाइट पूरी दुनिया में कितना famous है और उस देश में कितना famous है.

जितना कम रेटिंग होगा इतना अच्छा आपका वेबसाइट है और उतना ही famous.

7. Google Tag Assistance

एक Digital marketer यह भी जानना जरूरी है कि उसके वेबसाइट या उसके competition website पर कितने tags लगे हुए हैं.

इसकी सहायता से आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपने जो टैग लगाया है वहां मान्य (valid) है.

इसमें आपको Enable पर click करके page को refresh करना होगा. इसके बाद आप देख पाएंगे कि उस वेबसाइट पर कितने HTML Tag लगे हुए हैं.

8. Yoast/Rank Math SEO Plugin

अगर आप WordPress CMS का प्रयोग करते हैं तब आपको SEO में Yoast SEO Plugin या Rank Math SEO Plugin का प्रयोग कर सकते हैं.

इसकी सहायता से आप Meta tags, Meta Description, Sitemaps आदि बना सकते हैं. इसके साथ ही आप internal links, external link, readability, SEO Heading की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

9. Ubersuggest Chrome Extension

यह मार्केट में new chrome extension है.

इसकी सहायता से आप keyword volume, SEO Difficulty, Paid Difficulty, CPC आदि की जानकारी ले सकते हैं.
अगर आप कोई फ्री tool ढूंढ रहे हैं जिसमें आपको बहुत matrix देखने को मिले तब यह आपको जरूर उपयोग करना चाहिए.

10. Google Tag Manager (GTM)

Google Tag Manager

अक्सर होता है कि हमको एक वेबसाइट पर बहुत सारे codes का उपयोग करना होता है जैसे – Google Analytics, Remarketing, Facebook Pixel, आदि. इतने सारे codes के कारण हमारी वेबसाइट slow हो जाती है परंतु हम इनको codes को छोड़ भी नहीं सकते.

इसका solution है “Googe Tag Manager” का उपयोग करना.

आप सिर्फ एक code लगाकर बाकी सारे codes embedded कर सकते हैं. Google Tag Manager वेबसाइट के डाटा को specific मैनेजर के पास भेजता है जैसे Facebook. आपको GTM में अपने सारे codes configure करने होंगे.

11. Grammarly Chrome Extension

Grammar ठीक करना काफ़ी कठिन कार्य है लेकिन आप एक chrome extension की सहायता से कह कर सकते हैं. इस chrome extension का नाम है Grammarly.

Grammar की सहायता से आप spelling, grammer, sentances,आदि ठीक कर सकते हैं. यह SEO के क्षेत्र में आपकी काफी सहायता कर सकता है.

12. Moz Chrome Extension

अगर आपको किसी वेबसाइट की strength या authority मालूम करनी है तो Moz Chrome Extension जरूरी है.

यह 1-100 के बीच में आपको एक नंबर देगा जो वेबसाइट का DA बताता है.

इससे आप हर एक पेज का PA (Page Authority) जान सकते हैं.

इसके साथ बहुत सारे और features आते हैं जैसे Do- Follow backlink, Spam Score, HTML Tags – H2, H3,आदि.

Best Paid SEO Tools

कुछ paid tools जो आपकी keyword analysis, backlink checker आदि काफी आसानी से कर सकते हैं.

13. Ahrefs

Ahrefs SEO tool

यह मार्केट में एक बहुत ही बेहतरीन SEO tool है. इसकी सहायता से आप keyword analysis, competitor analysis, etc.कर सकते हैं

यह एक बहुत ही advance tool है जो कि आपको काफी अच्छे features देता है. यह सिर्फ website SEO नहीं बल्कि Youtube, Amazon,आदि के keyword भी देता है. इसकी सहायता से आप CPC, Competition, Paid Difficulty यह सब जान सकते हैं.

14. SEMRush

semrush seo tools

SEO के लिहाज से यह भी एक बेहतरीन tool है. इसमें भी आप Ahrefs की तरह सारे काम कर सकते हैं. यह आप competitor analysis, Keyword research, competitors backlink, आदि सभी काम कर सकते हैं.

कुछ features Ahrefs के अच्छे हैं वहीं कुछ SEMRush के.

आप अगर basic keyword research करना चाहते हैं तो उसके लिए SEMRush बहुत अच्छा tool है. वही आप अगर competitor research, backlink करना चाहते हैं तो Ahrefs अच्छा है. आप दोनों में से कोई भी tool अपनी पसंद से ले सकते हैं.

15. Ubersuggest

ubersuggest keyword tool

अगर आप एक अच्छा और सस्ता tool ढूंढ रहे हैं तो Ubersuggest एक अच्छा विकल्प है.

एक समय था जब यह tools पूरी तरह से free था. परंतु अभी आपको इसका पूर्ण यूज़ करने के लिए pay करना होगा.

कुछ features आप इसमें फ्री में उपयोग कर सकते हैं वहीं कुछ चीजों यूज करने के लिए आपको pay करना होगा.

सारांश (Summary)

SEO tools हमारी काफी सारी मेहनत और समय बचा सकता है. ऊपर दिए गए सारे टूल्स मेरे personal experience से हैं. इन सभी का उपयोग में करता हूं और आपको भी करने का सलाह देता हूं.

अब आपकी बारी (Your Turn Now)

अगर आपको SEO tools से related कोई भी दिक्कत या परेशानी हो तो आप मुझे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं.

आपका favurite tools कौन सा है और मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें.

Leave a Comment