Social Media Se Paise Kaise Kamaye – 7 आसान तरीके

आज के समय में सभी लोग social media channel पर है. Instagram हो या Facebook आपने भी कभी ना कभी सोशल मीडिया का उपयोग किया होगा. एक छोटे से बच्चे से लेकर बड़े लोगों तक सभी को सोशल मीडिया की लत लग चुकी है.

समय ना व्यर्थ करके आप सोशल मीडिया के जरिए पैसा भी कमा सकते हैं.

इन सभी channel पर आप बहुत सारे तरीकों से पैसा कमा सकते हैं. कुछ उदाहरण के लिए Affiliate Marketing, E-Book selling, Brand Endorsement, Consulation इत्यादि के जरिए आप महीने के 10,000 – 1,00,000 तक कमा सकते हैं.

इस article में हम Facebook, Instagram, LinkedIn, Twitter और Pinterest इन सभी सोशल मीडिया से पैसा कमाने के लिए बारे में बात करेंगे.

Social Media Se Paise Kaise Kamaye

Social Media आज के समय में काफी तेजी से बढ़ रहा हैं. लोग अपना बहुत समय सोशल मीडिया पर बिताना पसंद करते है.

तो आप इसी सोशल मीडिया का उपयोग अपने फायदे के लिए कर सकते हैं और इससे पैसा भी कमा सकते हैं.

शुरुआती दिनों में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहायता मुफ्त में करें. ऐसा करने से लोगों का भरोसा आप जल्दी जीत सकते हैं. और कुछ ही समय में आप देखेंगे कि आपके पास एक अच्छा खासा loyal follower base बन गया है.

1. अपनी service बेचे

हो सकता है आप एक lawyer, electrician, plumber आदि हो और आपको ग्राहक ढूंढने में काफी परेशानी आ रही हो. इसका उपचार सोशल मीडिया के जरिए किया जा सकता है.

सोशल मीडिया पर अपना page बनाकर उसको promote करें. जैसे जैसे लोगों का विश्वास आप पर बढ़ता जाएगा आपकी service ज्यादा sell होनी चालू होगी.

इतनी ज्यादा सहायता आप लोगों की मुफ्त में करेंगे उतनी ही ज्यादा विश्वास लोगों का आप पर होगा. ऐसा करते करते आप एक अच्छा follower base बना सकते हैं.

2. एक Influencer बने

Social Media का उपयोग लोग Influencer बनने के लिए भी करते हैं.

क्या आप सोच रहे हैं Social Media Influencer कौन होता है?

आसान भाषा में इनको social media का superstar समझ सकते हैं जिनके पास एक special skill होती है. यह लोग किसी एक तरह के चीज में माहिर होते हैं.

अगर आपके पास एक अच्छा active और engaging users base तब बहुत सारी कंपनियां आपके पास brand promotion के लिए आएंगी. इनसे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

उदाहरण के तौर पर BB Ki Vines एक brand promotion के लिए 10-20 लाख तक charge करती है.

3. अपनी Online Course बेचे

क्या आपके पास भी कोई online course है जिसको आप बेचना चाहते हैं?

Social Media के जरिए आप यह कार्य आसानी से कर सकते हैं.

इसके जरिए आप अपना reputation बनाएं, और जैसे ही लोगों का भरोसा आप जीतेंगे वैसे ही लोग आपके course खरीदना चालू कर देंगे.

Online course बनाने के लिए बहुत सारे platform जैसे – Udemy, Skillshare आदि का उपयोग करके video course upload कर सकते हैं. वही आप अगर E-Book बेचना चाहते हैं तो Gumroad, Instamojo, Amazon Kindle आदि का उपयोग कर सकते हैं.

4. अपनी shop को promote करें

आपके पास चाहे online shop या retail shop हो उसका promotion सोशल मीडिया के जरिए कर सकते हैं.

आपके पास यदि कोई छोटी दुकान हो तो लोगों को उसके बारे में सोशल मीडिया के जरिए बता सकते हैं.

जैसे-जैसे आप लोगों को जानकारी देंगे लोगों का भरोसा तो दुकान पर ज्यादा पड़ेगा और आप की बिक्री ज्यादा होगी.

5. Product sell करें

Facebook, Instagram, LinkedIn, Pinterest Twitter आदि की सहायता से आप product भी sell कर सकते हैं. एक अच्छा और छोटा details अपने product के बारे में बताएं जिससे लोगों की रूचि बढ़ेगी.

अगर product description लोगों को पसंद आएगा तो इसको sell करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

6. अपने website और blog पर ज्यादा traffic लाए

अगर आपके पास एक वेबसाइट है और उस पर traffic नहीं आता है तो social media के लिए वरदान साबित हो सकता है.

आप एक अच्छा follower base बनाए और धीरे-धीरे लोगों को जानकारी दें. कुछ ही समय में आप देखेंगे आपके वेबसाइट पर लोगों का ट्रैफिक बढ़ गया है. इस तरह आप blog traffic के जरिए ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.

7. अपने Youtube video को promote करें

क्या आप YouTube पर videos बनाते हैं परंतु ज्यादा लोग videos नहीं देखते?

अगर यह बात है तो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपने YouTube Videos पर views बढ़ा सकते हैं. इस तरह आप अपने YouTube channel से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.

Final Thoughts (आखरी विचार)

सोशल मीडिया से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है. आपको अपने मुताबिक सबसे बेहतरीन तरीका select करना है जिसको आप लंबे समय तक कर पाए. इसे पैसा कमाना कोई एक दिन का खेल नहीं है आपको महीनों तक मेहनत करनी होगी तब जाकर आप को धीरे-धीरे करके सफलता मिलने चालू होगी.

ध्यान रहे कि बीच में अपना कार्य ना छोड़ दे.

Over To You (अब आपकी बारी)

मैं आशा करता हूं कि आप को ऊपर दिए गए सारे तरीके समझ में आए होंगे. इन सभी तर्कों को आजमाने के लिए तैयार भी होंगे. परंतु इसके विपरीत आपको कोई सवाल नहीं रह गया हो तो मुझे नीचे comment box में जरूरी है. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपके हर एक सवाल का सही उत्तर देता पाऊं.

Leave a Comment