What is Digital Marketing In Hindi And How To Learn It Fast

आज हम डिजिटल वर्ल्ड के एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक What is Digital marketing in Hindi के बारे में बात करने वाले  है.

आपके दिमाग में यह प्रश्न कभी ना कभी आया होगा की internet marketing kya hai और इसके क्या लाभ है? इन्हीं सब topic को कवर करेंगे.

जैसे-जैसे हमारा  संसार digital हो रहा है वैसे वैसे digital marketer की डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे में इसका लाभ आप भी उठा सकते हैं और एक digital marketer ban कर अच्छा कमा सकते हैं.

What Is Digital Marketing In Hindi? (Digital Marketing क्या है हिंदी में ?)

एक समय था जब लोग marketing and avdertising के लिए अखबार में विज्ञापन डालते थे, pamplets देते थे, television पर भी marketing करते थे. यह सब करना एक छोटे व्यापारी के लिए लाभदायक नहीं रहता था.

हम लोग धीरे-धीरे digital  होने लगे और आज सभी के हाथ में एक mobile होता है. इसी ट्रेंड को देखते हुए लोगों ने  यह माध्यम जैसे कि mobile, laptop, और computer पर विज्ञापन दिखाना चालू किया. यह विज्ञापन पहले वाले विज्ञापनों से काफी सस्ते और काफी targeted रहते थे. इन्हीं कारणों से यह विज्ञापन प्रसिद्ध हुए और इनको Digital marketing बोला जाने लगा.

Digital Marketing वह विज्ञापन का तरीका है जहां आप अपने Internet का उपयोग करके अपने products या services को customers के पास जाते हैं.

यह तरीका पारंपरिक तरीके के मार्केटिंग से काफी सस्ता है. इसी कारण से छोटे व्यापारियों ने इसको को अपनाया और आज के तारीख में काफी अच्छा पैसा वह भी इससे कमा रहे हैं.

What Is Digital Marketing In Hindi (Digital Marketing क्या है हिंदी में )

आज के दिन सिर्फ छोटे व्यापारी ने  ही नहीं बल्कि बड़ी से बड़ी कंपनी Digital Marketing का उपयोग करते हैं और अपने कस्टमर्स के पास पहुंचती है. Internet marketing का उपयोग करके आज किसी भी प्रकार के बिजनेस को promote किया जा सकता है.

What Is Online Marketing In Hindi (ऑनलाइन मार्केटिंग का अर्थ हिंदी में)

जब इंटरनेट मार्केटिंग का उपयोग चालू हुआ तब इसको ऑनलाइन मार्केटिंग कहते थे. उसके बाद धीरे-धीरे उसका नाम बदल कर digital marketing हो गया.

What Is Online Marketing In Hindi

ऑनलाइन मार्केटिंग का नाम किसने बदला यह तो आज तक मालूम नहीं चला.

Types Of Digital Marketing In Hindi

Digital Market वह वृक्ष है इसके अनेक शाखाएं हैं. हर शाखा एक दूसरे से बहुत ही अलग है.

Types Of Digital Marketing In Hindi

कुछ महत्वपूर्ण types of digital marketing नीचे दिए गए हैं:-

  1. SEO (Search Engine Optimization)
  2. SEM (Search Engine Marketing)
  3. SMM (Social Media Marketing)
  4. SMO (Social Media Optimization)
  5. E-Mail Marketing
  6. Affiliate Marketing
  7. Blogging
  8. Content Marketing
  9. Lead Generation
  10. ORM (Online Reputation Management)

अब एक-एक करके ऊपर सभी  topics के बारे में जानेंगे.

1. What Is SEO In Digital Marketing In Hindi

Moz के अनुसार SEO वह अभ्यास है जिसमें हम अपने website पर visitors की संख्या और गुणवत्ता दोनों को बढ़ाते हैं.

चलिए हम SEO की परिभाषा को और गहराई से जानते हैं.

1. Website पर visitors कि गुणवत्ता

अब दुनिया के सभी लोगों को अपनी website पर ला सकते हैं. पर यह लोग आपके लिए लाभदायक नहीं होंगे.

जैसे अगर आप सेब बेचते हैं और अगर आपके website पर Apple (Iphone) उपभोक्ता तो इससे आपको लाभ नहीं होगा.

यहां पर गुणवत्ता इसी को दर्शाया गया है.

2. Website पर visitors कि संख्या

अभी आपको मालूम है कि आपके लिए कौन से उपभोक्ता लाभदायक होंगे. अब आपको इन्हीं को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में अपनी वेबसाइट पर आकर्षित करना है.

2. What Is SEM In Digital Marketing In Hindi

Wikipedia के अनुसार SEM ऑनलाइन advertising का वह हिस्सा है जहां अपने वेबसाइट को सर्च इंजन पर बढ़ावा देते हैं paid ads के माध्यम से.

SEM के जरिए हम अपने कस्टमर्स को geo location के अनुसार advertisement दिखा सकते हैं.

3. What is SMM In Digital Marketing In Hindi

अगर आप social media पर paid ads के माध्यम से अपने बिजनेस को promote करते हैं तो उसको SMM (Social Media Marketing) कहते हैं.

अपने Facebook, Instagram, Twitter और LinkedIn जैसे social media channel विज्ञापन ने आकर्षित किया ही होगा.

सोशल मीडिया आज के दौर में एक बहुत अच्छा माध्यम है जहां आप अपने कस्टमर को अपने प्रोडक्ट या सर्विस दिखा करें उनका ध्यान आकर्षित कर सकते हैं.

4. What Is SMO In Digital Marketing In Hindi

यह भी तरीका है के सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस को मार्केट कर सकते हैं. आपने ऐसे बहुत सारे social media accounts देखे होंगे जो कि सिर्फ और सिर्फ फ्री मार्केटिंग एक तरीका यूज़ करके अपने यूजर्स को आकर्षित करते हैं.

ऐसे में आपको देखना होगा कि आपके लिए SMO अच्छा है या फिर SMM.

5. What Is Email Marketing In Digital Marketing In Hindi

अगर आपने ऐसे ईमेल देखे होंगे तो आपको ईमेल मार्केटिंग समझने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना होगा.

What Is Email Marketing In Digital Marketing In Hindi

इस तरह के ईमेल को ही ईमेल मार्केटिंग कहते हैं. इसमें आप कस्टमर के Inbox सेक्शन में जा सकते हैं और आप उनको मनचाहा Email भेज सकते हैं.

6. Affiliate Marketing Kya Hai In Hindi

क्या आपको पता है कि आप Amazon, Flipkart जैसी बड़ी कंपनियों के पार्टनर बन कर उनके प्रोडक्ट sell करवा कर पैसे कमा सकते हैं. इस तरीके को Affiliate Marketing कहते हैं.

अब आप यह सोच रहे होंगे कि आपको कंपनी पैसे क्यों देगी?

कंपनी आपको देख sale पर कुछ कमीशन देती है.  इसमें कंपनी का फायदा कि उनको मार्केटिंग पर खर्च करने की जरूरत नहीं और आपका फायदा है कि आपको प्रोडक्ट या सर्विस बनाने की परेशानी नहीं. इस तरह दोनों फायदे में रह सकते हैं.

Affiliate Marketing की अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें.

7. Blogging Kya Hai

एक वेबसाइट बनाकर  अपना ज्ञान साझा करना blogging कहलाता है.

ब्लॉगिंग में किसी भी टॉपिक पर वेबसाइट बनाकर अपना ज्ञान पूरी दुनिया को दिखा सकते हैं. अगर  आपके ब्लॉक को लोग पसंद करते हैं तो उसे आप earning भी कर सकते हैं. ऐसे बहुत सारे Bloggers जैसे – Satish Kushwaha, Prabhanjan Sahoo जो महीने का लाखों रुपए अपने ब्लॉक से कमा लेते हैं.

8. Content Marketing Kya Hai

अगर आप अपने कांटेक्ट को ने सही कस्टमर के पास लेजा करें तो इसको  कॉन्टेंट मार्केटिंग कहते हैं.

Content marketing के कुछ माध्यम:-

  1. Social Media
  2. Quora
  3. Medium
  4. Reddit
  5. PR Launch

9. What Is Lead Generation In Digital Marketing In Hindi?

पहली बार अपने कस्टमर को वेबसाइट पर लाकर कोई निश्चित का कराना जैसे Email Submission,आदि  को lead generation बोला जाता है,

इसको क्या फायदा होता है?

Lead Generation के माध्यम से  कंपनी अपने सेल्स कर सकती है.

Lead Generation के कुछ तरीके:-

  1. Paid Ads
  2. SEO
  3. Content Marketing
  4. Social Media
  5. Email Marketing
  6. Direct Outreach

10. What Is ORM In Digital Marketing In Hindi?

ऑनलाइन दुनिया में कंपनी अपनी  छाप बनाए रखनी चाहती है. अगर कंपनी के साथ कुछ गलत होता है इसी को संभालने को ORM (Online Reputation Management) कहा जाता है.

आप सोच सकते हैं क्या इसकी जरूरत है?

जी हां बिल्कुल आज की दुनिया में जहां सब कुछ ऑनलाइन आ गए इसकी बहुत आवश्यकता है.

Zomato का एक केस  मैं आपको बताना. इसमें Zomato के एक delivery boy ने अपने कस्टमर का खाना खा लिया था. और किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड करके viral कर दिया. रातों-रात कंपनी को लाखों का नुकसान हो गया. यहां तक कि कंपनी  मालिक को स्वयं आकर माफी भी मांगी पड़ी थी और यह बताना पड़ा था कि अगली बार से यह कभी नहीं होगा.

इससे आप ORM के महत्व को समझ सकते हैं.

Benefits Of Digital Marketing In Hindi – Digital Marketing Ke Labh

Digital Marketing एक महत्वपूर्ण marketing का तरीका है जहां आप कम पैसों में बहुत सारे लोगों के पास पहुंच सकते हैं.

Digital Marketing के लाभ नीचे है:-

  1. Targeted Audience (लक्षित ग्राहक) – क्या पारंपरिक marketing में आपको  सभी प्रकार के कस्टमर को टारगेट करना पड़ता है. परंतु Digital marketing में आपके कस्टमर सीमित रहते हैं.
  2. Geo location Target (भू स्थान लक्ष्य) – Digital Marketing में  आप अपना स्थान  चुनकर advertising कर सकते हैं.  परंतु पारंपरिक marketing आपको यह सुविधा नहीं दे सकती है.
  3. Low Budget (कम पैसों में मार्केटिंग करें) – Digital Marketing आपको यह भी सुविधा देती है कि आप अपने मार्केटिंग बहुत ही कम पैसों में चालू कर सकते हैं. यहां तक कि आप चाहे तो फ्री में भी मार्केटिंग कर सकते हैं.
  4. Track और Measure करें – Digital marketing में आप अपने रिजल्ट्स को track and measure कर सकते हैं. अब यह भी  मालूम कर सकते हैं कि किस टाइप के लोग आपके वेबसाइट पर आ रहे हैं और कहां से आ रहे हैं.
  5. Global Reach (पूरी दुनिया में पहुंचे) – आप डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से दुनिया में पहुंच सकते हैं. आप दुनिया के दूसरे कोने में रहते हुए अपने प्रोडक्ट एंड सर्विस को promote कर सकते हैं. यही डिजिटल मार्केटिंग की सबसे बड़ी खूबी है.

How To Learn Digital Marketing In Hindi?

डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए आप अपने area में बहुत सारे संस्थान में से किसी एक में जाकर सीख सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक सर्च करना है “best digital marketing near me”. ऐसे करके आपके पास लिस्ट आ जाए इनसे आप बात कर सकते हैं.

परंतु यह Institutes एक मोटी फीस सिखाने के लिए मांगती है.

आप यूट्यूब से भी  डिजिटल मार्केटिंग सीखना आरंभ कर सकते हैं. आप घर बैठकर ऑनलाइन फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं. आप Facebook  और Google जैसी कंपनियों से फ्री में  डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफ़िकेट ले सकते हैं.

आपको सारे फ्री coursesके link यहां मिल जाएंगे .

Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye

डिजिटल संसार में हमको कमाने के बहुत सारे मौके दिए हैं | डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से आप महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं.

इससे कमाने के कुछ तरीके निम्नलिखित हैं:-

  1. Instagram Marketing से लाखों रुपए कमाए
  2. Blogging
  3. YouTube
  4. Social Media Influencer बने
  5. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
  6. Email Marketing
  7. दूसरे कंपनी इसके लिए Consulting करें
  8. Website बनाकर बेचे
  9. Email Marketing करें
  10. Online Course बेचे

Marketing Tips In Hindi

डिजिटल मार्केटिंग में मार्केटिंग के ही सारे टिप्स और strategy उपयोग होता है. डिजिटल मार्केटिंग सीखने से पहले मार्केटिंग के fundamentals इसने होंगे.

कुछ मार्केटिंग टिप्स जो आप उपयोग कर सकते हैं:-

  1. अपने कस्टमर को पहचाने.
  2. उनकी आवश्यकता को समझें.
  3. हो सके तो पहले उनको फ्री में मदद करने की कोशिश करें.
  4. उनको अपना कस्टमर बनाने से पहले  दोस्त बनाए.
  5. इसके बाद अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में उनको बताएं.

सारांश (Summary)

मैं आशा करता हूं की What Is Digital Marketing In Hindi आपको समझ में आ गया होगा.

अब आपकी बारी (Your Turn Now)

आप अपना सुझाव या प्रशन नीचे comment बॉक्स में लिख सकते हैं. मैं आपके हर एक दुविधा का समाधान करने का पूर्ण कोशिश करूंगा.

Leave a Comment