What Is Sitemap In SEO In Hindi और इसके फायदे

What Is Sitemap In SEO In Hindi – Sitemap क्या है और इस क्या उपयोग है. इसका जवाब हम इस आर्टिकल में ढूंढने की कोशिश करेंगे.

Sitemap एक XML file होता है जिसमें अपने वेबसाइट का सभी link होता है. यह वेबसाइट का एक structure होता है. Sitemap की सहायता से हम सर्च इंजन को यह बता सकते हैं कि हमारे वेबसाइट पर कितने category हैं, उन category में कितने आर्टिकल्स हैं और आर्टिकल्स का URL क्या है. यह करने से सर्च इंजन को वेबसाइट crawl करने में काफी आसानी होती है और इस तरह हमको ranking में फायदा होता है.

हम इधर देखेंगे इसका उपयोग कैसे किया जाए और यह हमारी SEO में सहायता कैसे कर सकता है.

What is Sitemap In SEO In Hindi – Sitemap क्या है?

Map – यानी एक नक्शा उसी तरह sitemap भी वेबसाइट के लिए एक नक्शा होता है. यह सर्च इंजन को बताता है कि वेबसाइट किन किन pages को जोड़कर बनी है. साथ में यह एक page से दूसरे पेज का महत्व भी दिखाता है.

Sitemap कितने तरह के होते हैं – Types of Sitemap

Sitemap 2 तरह के होते हैं:-

  1. HTML Sitemap
  2. XML Sitemap
Types of sitemap

इन दोनों sitemap में का अंतर जान देते हैं.

1. HTML Sitemap

यह sitemap एक user के लिए बनाया जाता है. इस sitemap की सहायता से वेबसाइट visitor आसानी से एक page से दूसरे page पर जा सकता है.

उदाहरण

मान लीजिए एक user किसी वेबसाइट पर जाता है. अगर उस वेबसाइट पर बहुत सारे pages हैं तो user confuse हो जाएगा. वेबसाइट को अगर अच्छी तरह structure नहीं किया गया हो तो एक पेज से दूसरे पेज पर जाना काफी मुश्किल हो सकता है. इसीलिए HTML sitemap का उपयोग होता है.

HTML Sitemap में पूरे वेबसाइट की internal link होती है. यह हमारे वेबसाइट को ranking कराने में भी मदद करती है.

2. XML Sitemap

यह sitemap विशेष तरह की coding का इस्तेमाल करता है. यह coding एक मानव के लिए समझना नामुमकिन है.

इस coding का इस्तेमाल करके सर्च इंजन को यह बताया जा सकता है की वेबसाइट पर कितने pages हैं. इस तरह अगर हमारी वेबसाइट crawl होती है तो किसी वेबसाइट page के छूटने का chance कम होता है. यह सर्च इंजन का समय भी बचाती है.

XML Sitemap होने के फायदे

जब भी हम sitemap की बात करते हैं तो इसके फायदे को नहीं भूल सकते. यह आपको SEO रैंकिंग में काफी सहायता करेगा.

XML Sitemap के फायदे नीचे देखिए:-

  1. Content में बदलाव – Google हाई quality content को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देता है. ब्लॉग में नया कांटेक्ट डालना और पुराने कांटेक्ट में बदलाव करना एक आम बात है. इस कारण हम अपने वेबसाइट की रैंकिंग को बनाए रखते हैं. Sitemap की सहायता से सर्च इंजन को ब्लॉग में बदलाव का सिग्नल मिलता है. इस कारण से web crawler वेबसाइट पर जल्दी आते हैं.
  2. प्रभावशाली Crawling – एक साइटमैप में वेबसाइट की सारी जानकारी होती है जैसे वेबसाइट पर कितने पेजेस हैं, कितने कैटेगरी हैं और उनका यूआरएल.साइटमैप ऐड करने से सर्च इंजन को हमारी वेबसाइट crawl करने में आसानी होती है. इस कारण हमको SEO में फायदा होता है.
  3. जल्द खोजें जाए – आपकी content बनाने का मकसद सर्च इंजन पर जल्द से जल्द खोजें जाना है. Sitemap इसमें आपकी काफी सहायता कर सकता है.
  4. बहुमूल्य समय बचाएं – कुछ ऐसे कॉन्टेंट होते हैं जैसे – news इनको fresh ही crawl करना होता है. वेबसाइट crawler किस समय आएगा यह जान पाना काफी मुश्किल होता है. इसलिए sitemap add करने से इस परेशानी का हल हो जाएगा.
  5. Free Service – मुक्त की चीजें सबको लुभाती हैं. Sitemap बनाना भी एक मुफ्त की सेवा है जो हर किसी को करना चाहिए. किसी सर्च इंजन में sitemap को submit करना भी मुक्त होता है.

XML Sitemap कैसे बनाएं?

Sitemap बनाना काफी आसान है.

अगर आप कोई CMS जैसे WordPress का इस्तेमाल करते हैं तब आपको बहुत सारे plugin जैसे – Yoast SEO या Rank Math मिल जाएंगे. यह plugins की सहायता से अपने आप sitemap बन जाएगा.

Creating Sitemap In WordPress – Rank Math की सहायता से Sitemap बनाएं

इसमें मैं RankMath Plugin का इस्तेमाल करके आपको WordPress पर sitemap कैसे बनाएं वह दिखाओ.

RankMath plugin पर अपने cursor को ले जाएं.

RankMath SEO Plugin

“Sitemap Setting” पर जाएं.

best sitemap plugin

ऊपर आपके sitemap का link है. इसका इस्तेमाल मैं आपको आगे बताऊंगा.

SEO sitemap

यहां सब “On” करके Save Setting पर click करें.

Sitemap In Coding Website

अगर आप कोई coding जैसे – HTML, PHP आदि, वाली website का इस्तेमाल करते हैं तब sitemap create करने का तरीका अलग होता है.

1. XML-Sitemap वेबसाइट पर जाएं.

2. यहां अपनी website का URL डालें.

XML Sitemap

3. कुछ देर इंतजार करने के बाद यह आपको XML format में sitemap बना कर देगा.

Sitemap In Coding Website

4. इसे आप डाउनलोड करके अपने वेबसाइट के Root File में डालें.

इस तरह sitemap बन के तैयार है.

Submit Sitemap In Google Seach Console – Google में sitemap कैसे submit करें

ऊपर जो link हमने बनाया था वह आपको याद होगा. इसकी जरूरत अब हमें यहां पर है.

1. अपने वेबसाइट का Search Console खोलें.

2. यहां sitemap पर जाए.

3. यहां पर अपने sitemap url को डालें.

sitemap in hindi

इस तरह आप Google में sitemap submit कर पाएंगे.

सारांश (Summary)

इस आर्टिकल में हमने sitemap के बारे में सीखा. हमने यह देखा कि sitemap क्या होता है, कितने तरह के होते हैं और इसके क्या फायदे हैं. इसके साथ हमने Google में sitemap submit करना भी सीखा.

Sitemap आपके वेबसाइट के लिए काफी जरूरी चीज है. यह आपके SEO में काफी मदद कर सकता है. यह करना फ्री है और आपको उसका उपयोग करना चाहिए.

अब आपकी बारी (Your Turn Now)

मैं आशा करता हूं कि What Is Sitemap In SEO In Hindi के बारे में आपको समझ आ गया होगा. इसके बावजूद भी आपको कोई कठिनाई है या कुछ पूछना चाहते हैं तो मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें. मैं आपके सवालों को जवाब देने का पूरी तरह कोशिश करूंगा.

अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उनको भी sitemap के बारे में जानकारी दें.

2 thoughts on “What Is Sitemap In SEO In Hindi और इसके फायदे”

  1. really its a very useful artical

    Reply
    • Thanks pawan ji,
      I will do my best to provide you with all the latest information

      Reply

Leave a Comment