How To Create Facebook Page For Business In Hindi?

Facebook पर इस समय 30 करोड़ से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं. उनमें से ज्यादातर 30-40 वर्ष के आयु वर्ग में हैं. मतलब वे उत्पादों को खरीदने में सक्षम हैं.

इस लेख में, मैं आपको दिखाऊंगा कि व्यापार के लिए Facebook page कैसे बनाया जाए, Facebook page के फायदे और Facebook page को कैसे बढ़ावा दिया जाए.

How To Create Facebook Page For Business In Hindi

Facebook आपको एक बढ़िया विकल्प देता है जहाँ आप अपने business से संबंधित एक page बना सकते हैं और अपने page का प्रचार कर सकते हैं.

मैं आपको step-by-step दिखाऊंगा कि Facebook page कैसे बनाया जाता है हिंदी में.

how to create Facebook page in Hindi

Facebook Page बनाना बहुत ही सरल और आसान step है. Page बनाने के लिए, आपको बस एक Facebook अकाउंट चाहिए.

1. अपने Facebook personal account में login करें.

2. बाएं हाथ में pages पर क्लिक करें. इससे आपके द्वारा अब तक बनाए गए सभी page खुल जाएंगे.

वहां आ रहे विकल्पों को भरें.

  • Page Name – पृष्ठ का नाम या बस कुछ ऐसा लिखें जो आपके व्यवसाय को दर्शाता है.
  • Category – कुछ शब्दों में अपने व्यवसाय के बारे में बताएं. उदाहरण के लिए – मैं mobile और laptop बेचता हूं, मैं electronics shop या mobile shop का उपयोग कर सकता हूं. आपको यह खोजना होगा कि वास्तव में आपका व्यवसाय क्या दर्शाता है.
  • Description – कुछ छोटी लाइनें जो आपके व्यवसाय के बारे में जानकारी दिखाती हैं। हम इस बारे में बाद के खंड में बात करेंगे.

5. अब, हमने अपना page बना लिया है, आपके page में कुछ images जोड़ने का समय आ गया है. पहला image cover picture होता है. यह बड़ी image होगी और आपको अपने products के बारे में जानकारी देती है. SproutSocial के अनुसार, ideal cover image का size 820 * 312 pixels होता है.

6. Cover Image के बाद profile picture आती है. यह इस तरह की छोटी image हैं. इनका आकार 170 * 170 pixels होना चाहिए.

इस कदम के बाद, हमने सफलतापूर्वक एक फेसबुक पेज बनाया है.

FB Page Description In Hindi

Facebook page description एक बहुत अच्छा ज़रिया है जहां आप अपने business के बारे में लोगों को बता सकते हैं.

Facebook आपको 255 character तक की limit के अंदर description लिखने देता है. इन्हीं शब्दों में आपको अपने व्यापार के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देनी है.

सवाल आता है किस तरह से फेसबुक पेज का description लिखें जो की लोगों को आकर्षित भी करें.
एक उदाहरण के तौर पर page लेते हैं.

यहां आप देख सकते हैं कि किस तरह अपने व्यापार को कम शब्दों में बताया गया है. यह कंपनी आपके लिए एक उदाहरण हो सकती है.

इसके बावजूद भी आपको समझ में नहीं आ रहा कि क्या लिखें, तो इसका एक आसान सा उत्तर को सकता है.

अपने competitors को ढूंढें और उनके facebook को देखें. इससे आपको काफी अच्छा idea लग जाएगा कि किस तरह कम शब्दों में अपनी व्यापार के बारे में लिखें.

अभी हमने अपना फेसबुक page पर बना लिया है. अब बारी आती है कि इसको अपने कस्टमर के पास कैसे पहुंचाया जाए.

Facebook Page Ke Fayde – Facebook business page के फायदे जो आपको शायद नहीं मालूम हो

जब फेसबुक पर व्यापार करने की बात आती है तब फेसबुक पेज काफी लाभदायक सिद्ध हो सकता है. यह आपको अपने ideal customer के पास पहुंचने का एक बेहतरीन ज़रिया है.

तो चलिए देखते हैं Facebook page के कुछ फायदे:-

1. लाखों ग्राहक के पास पहुंचे

Facebook पर 30 करोड़ से ज्यादा active उपभोक्ता है.

है ना यह कमाल की बात है?

यह अपने ग्राहकों के पास पहुंचने का अच्छा विकल्प है. आप ग्राहकों को आपने page के बारे में अवगत कराएं. अगर उनको कुछ सामान खरीदना होगा तो वह आपके पेज पर जरूर आएंगे. इस तरह आप करोड़ों लोगों के पास आसानी से अपना marketing कर सकते हैं.

2. मुफ्त में मार्केटिंग करें

अगर आपको अपना सामान बेचने के लिए मेहनत करना पड़ रहा है तो फेसबुक के जरिए आप अपना सामान भी लोगों के पास पहुंचा सकते हैं. फेसबुक पेज बनाकर आप मुफ्त में मार्केटिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

Facebook marketing के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह पढ़ें.

3. अपने ग्राहकों को स्थान, उम्र, लिंग और रुचि के आधार पर जाने

अगर आपका product किसी खास लोगों के लिए बना है तब फेसबुक आपकी काफी सहायता कर सकता है. आप अपने ग्राहकों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी facebook page के द्वारा ले सकते हैं.

इसका दूसरा फायदा भी है.

आपको यह भी मालूम चल जाएगा कि किस तरह के लोग आपके product में रुचि ले रहे हैं. हो सकता है कभी आपका सूचना गलत साबित हो जाए.

4. अपने ग्राहकों के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा करें

Marketing का पहला कदम अपने ग्राहकों के बारे में जानना है. चाहे वह Digital Marketing हो या traditional marketing.

Facebook insights का उपयोग करके आप अपने ग्राहकों के बारे में बहुत सारी जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं.

इस तरह आपको marketing करने के नए-नए तरीके मिल सकते हैं.

बहुत बार होता है कि आपका marketing plan गलत भी हो सकता है.

5. Build Brand Loyalty

Post Planner के स्थापक Joshua Parkinson के अनुसार व्यापार में ज्यादा sell करने के लिए लोगों का भरोसा जीतना जरूरी है. अगर लोग आपके साथ रहेंगे तभी आप एक अच्छे व्यापारी बन सकते हैं.

लोग कुछ भी product खरीदने से पहले online research जरूर करते हैं. उस कंपनी के बारे में जितनी जानकारी हो सके उतनी जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करते हैं.

इसमें आपकी सहायता फेसबुक कर सकता है.

एक facebook page लोगों को आश्वासन देता है कि brand गलत नहीं है. वह अपना काम तरीके से कर रहा है.

6. Website पर traffic बढ़ा सकता है

Facebook की सहायता से आप अपनी वेबसाइट पर traffic बढ़ा सकते हैं.

इसके लिए अपने पेज पर website का link share करें.

लोग अगर आपके blog को पसंद करते हैं तो आपके वेबसाइट पर जाकर उसको पूरा पढ़ेंगे. इस तरह आप website traffic बढ़ा सकते हैं.

7. SEO करने में सहायक

Facebook page से SEO में मदद मिलती है या नहीं या एक विवादित topic है. बहुत लोग मानते हैं कि Social Media से हमको SEO में सहायता मिलती है वहीं इसका विरोध करने वाले भी काफी लोग हैं.

परंतु मेरे experience के अनुसार Social media आपको website ranking में जरूर सहायता करता है.

8. ग्राहक आपके mobile पर contact कर सकते हैं

Contact us में Mobile No. डाल सकते हैं. इस तरह लोग अगर जुड़ने की कोशिश करेंगे तो सीधा आपके मोबाइल पर contact कर सकते हैं.

इस तरह से ग्राहकों का भी समय बचता है और आपका भी.

9. Competitors पर नजर रखें

अक्सर कहा जाता है war और व्यापार दोनों में दोस्तों से ज्यादा दुश्मनों पर नजर रहनी चाहिए.
फेसबुक के जरिए आप अपने प्रतिद्वंदी पर नजर रख सकते हैं.

लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप उनके sales, profit और marketing strategy के बारे में सब कुछ जान सकते हैं.

परंतु idea लेने के लिए यह काफी है.

10. Targeted Ads Campaigns चलाएं

Facebook अपने users का data काफी अच्छी तरह से analyze कर सकता है. पैसा देकर आप यह data अपने marketing के लिए उपयोग कर सकते हैं.

आसान भाषा में कहा जाए तो आप Facebook Ads Campaign चला सकते हैं.

Final Thoughts (आखरी विचार)

Facebook page अपने व्यापार को बढ़ाने का एक बेहतरीन तरीका हो सकता है. बस जरूरत है तो आप की मेहनत और लगन की. तो अभी जाएं और अपने व्यापार के लिए Facebook Page बनाएं.
क्या पता यह Facebook page आप के व्यापार में चार चांद लगा सकता है.

Over To You ( अब आपकी बारी)

मैं आशा करता हूं कि how to create a facebook page for business के बारे में जानकारी मिल गई होगी. और आप आसानी से अपने व्यापार के लिए फेसबुक पेज बना सकते हैं.

इसके विपरीत में आपके पास कोई कोई सवाल हो तो मुझे नीचे comment box में आकर लिखें. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपके सवालों का सही उत्तर दे पाऊं.

Leave a Comment