Event Blogging Kya Hai और इससे पैसे कमाए – 3 तरीके

ब्लॉगिंग करके सफल होने में काफी समय लगता है. इसमें आपको है निरंतर 1 से 2 साल तक पूरी निष्ठा से काम करना होता है. लेकिन कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए आप event blogging का सहारा ले सकते हैं.

Event Blogging एक कांसेप्ट है जहां किसी specific event या त्यौहार जैसे – होली, दिवाली, नया साल को target करके ब्लॉगिंग की जाती है. यह 1-2  दिन से लेकर कुछ महीनों का भी हो सकता है. इसका मुख्य उद्देश्य कम समय में ज्यादा पैसे कमाना होता है. 

यह एक काफी अच्छा blogging का तरीका है अगर आप सफलता का चेहरा जल्दी देखना चाहते हैं.  इवेंट ब्लॉगिंग के बारे में हम विस्तार से इस पूरे article में बात करेंगे और साथ ही साथ में आपको इसके फायदे और नुकसान बताऊंगा.

Event Blogging Kya Hai विस्तार से जाने 

ब्लॉगिंग का एक normal तरीका होता है जहां आप कुछ साल जमकर मेहनत करते हैं और किसी specific topic के बारे में लेख लिखते हैं. ज्यादातर लोग इस तरह की ब्लॉगिंग करके ही सफल होते हैं और खूब सारा पैसा कमाते हैं. दुनिया में लाखों bloggers है जो इस तरह की ब्लॉगिंग में भरोसा रखते हैं और हमेशा इसी तरह की ब्लॉगिंग का चुनाव करते हैं.

इस तरह से ब्लॉगिंग करने में काफी समय और मेहनत लगती है. अक्सर नहीं लोग इतना धैर्य नहीं रख पाते और बीच में ही अपनी यात्रा छोड़ देते हैं. इसी को देखते हुए कुछ नया कांसेप्ट लोगों ने बनाया जिसमें कम समय और मेहनत लगे. Event blogging भी इन तरीकों में से एक है.

Event Blogging बहुत ही फायदे का blogging हो सकता है. इसमें आप अपनी मनपसंद का event का चुनाव कर सकते हैं.

इवेंट ब्लॉगिंग एक ऐसा तरीका है जिसमें आप इसी particular event पर कार्य कर सकते हैं. उदाहरण के लिए – IPL, FIFA World Cup, European cup जैसे इवेंट पर भी कार्य कर सकते हैं.

इवेंट ब्लॉगिंग आजकल काफी प्रसिद्ध हो गया है जिसका मुख्य कारण कम समय में ज्यादा पैसा कमाना है.

Event Blogging Kaise Kare

एक सफल इवेंट ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स follow करें.

1. Event का चुनाव करें 

इवेंट का चुनाव करना सबसे महत्वपूर्ण चीज है. आपको यह देखना है कि इवेंट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आए और यह बहुत ज्यादा नजदीक भी ना हो. अगर ज्यादा नजदीक रहेगा तो आपको SEO करने का मौका नहीं मिलेगा.

इवेंट में कम से कम 3-4 महीने का समय शेष हो. अगर आप USA को टारगेट करके इवेंट करना चाहते हैं तो काफी बेहतरीन चीज को सकती है. यहां आपको affiliate marketing और Ads का RPM high मिलेगा.

Event चुनने के लिए आप Google Trends का उपयोग करें.

यहां से किस देश में और कौन सा event प्रसिद्ध है इसका अनुमान मिल जाएगा. इतना सब देखने के बाद है यह जरूर चेक करें इवेंट कितने समय बाद है.

अगर आप नए हैं तो कम से कम 6 महीने आगे का इवेंट चुने.

2. Keyword Research करें

इवेंट चुनने के बाद अगला स्टेप आता है कीवर्ड रिसर्च करना.

कीवर्ड सर्च करने के लिए आप फ्री tool – Google Adwords का उपयोग कर सकते हैं. यहां से आपको 50 low competition और long tail keywords को निकालना पड़ेगा. इन्हीं पर आप अपना आर्टिकल लिखने वाले हैं.

Keyword research में नए हैं तो यह पढ़े.

3. Domain और Hosting खरीदें

इवेंट और कीवर्ड रिसर्च सब करने के बाद अगला कार्य आता है domain और hosting लेना.

इसके लिए आप चाहे तो फ्री blogger का प्रयोग कर सकते हैं या कुछ पैसे खर्च करके WordPress पर अपनी वेबसाइट बना सकते हैं. WordPress पर आपको domain और hosting पर पैसे खर्च करने होंगे.

Domain और Hosting खरीदने के लिए आप Hostinger का उपयोग कर सकते हैं. यहां आपको बहुत कम दाम में डोमेन एंड होस्टिंग मिल जाएगा. 

यह सब खरीदने के बाद आपको अपनी वेबसाइट सेटअप भी करनी होगी.

WordPress पर एक अच्छा सा theme चुने और कुछ SEO के लिए जरूरी plugin जैसे – Rank Math, Cache Plugin आदि को install करें.

यह सब करने के बाद आपका वेबसाइट तैयार है. 

4. Write Blog Post

कीवर्ड रिसर्च और वेबसाइट सेट अप करने के बाद अगला कार्य blog post लिखने का है. यहां आपको कम से कम 50 article लिखना होगा.

इस तरह आप धीरे-धीरे search engine में  ऊपर आने लगेंगे. यहां से आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक और यूजर दोनों बढ़ेंगे. 

वेबसाइट को first page पर रहकर आने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो – How To Rank Website On Google First Page In Hindi पढ़ें. यह आर्टिकल आपको विस्तार में बताएगा कि अपनी वेबसाइट को first rank पर लाने के लिए क्या क्या कार्य है आपको करनी चाहिए.

Blog post लिखते समय on-page SEO का जरूर ध्यान रखें. यह आपको लंबे समय तक कार्य देने वाला है.

SEO की संपूर्ण ज्ञान के लिए –  SEO Kya Hai पढ़ें.

5. Social Media को इस्तेमाल करें

इवेंट ब्लॉगिंग में आप सोशल मीडिया का बढ़ चढ़कर इस्तेमाल कर सकते हैं. Facebook या Instagram page आपको काफी जनता के पास लेकर जा सकता है. अपने niche से संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहें. धीरे-धीरे आपकी followers और reach बढ़ती जाएगी.

Event Blogging से पैसे कैसे कमाए?

इवेंट ब्लॉगिंग  पैसे कमाने का एक अच्छा और आसान तरीका है. यहां आप अपना कुछ समय देखकर बहुत कम समय में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. तो चलिए अभी जानते हैं वह कौन से तरीके हैं जिनसे आप इवेंट ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं:-

  1. Ads

4 करोड़ ब्लॉगर अपनी वेबसाइट से पैसे बनाने के लिए Google Adsense इस्तेमाल करते हैं.

इसका मतलब लोगों की पहली पसंद adsense इस्तेमाल करना है. यह भरोसेमंद है और काफी सालों से लोगों को पैसे बनाकर दे रहा है.

इसका इस्तेमाल करके निश्चिंत रहे कि यह आपको लगातार वैसे मना कर देता रहेगा. यह जैसे लोग आपके website आएंगे वैसे वैसे आपका RPM और revenue बढ़ता रहेगा.

  1. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing मेरा मन पसंदीदा कमाई का तरीका है. यहां आप एक बार मेहनत करके अपनी वेबसाइट पर पूरी तरह निर्भर हो सकते हैं. 

Affiliate Marketing के बारे में विस्तार से जानने के लिए मेरा यह आर्टिकल पढ़ें. यहां मैंने आपको best platforms, कैसे उपयोग करें, और कहां उपयोग करें यह सभी जानकारी दी है.

Affiliate मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जहां आप किसी कंपनी या किसी प्रोडक्ट के साथ contract बनाते हैं. इसमें आपको कंपनी के product को बेचना होता है. हर एक sale पर आपको कुछ कमीशन दिया जाता है.

एक तरह से आप कंपनी के लिए sales एजेंट होते हैं. इतना समान बिकेगा उतना ही प्रॉफिट आपको मिलेगा.

Affiliate marketing के कुछ बेहतरीन platforms नीचे दिए गए:-

  1. Amazon
  2. ClickBank
  3. INRDeals
  4. JVZoo
  5. CJ 

इन सभी के अलावा भी आप बहुत सारे प्लेटफार्म अपने niche से संबंधित ढूंढ सकते हैं.

Affiliate marketing के बारे में अधिक जानकारी के लिए – Affiliate Marketing Kya Hai पढ़े.

3. Sponsorship

अगर आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है तो आप sponsorship ले सकते हैं. यह भी कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया हो सकता है.

ब्लॉग पर ट्रैफिक आने पर बहुत सारी कंपनी अपनी product को promote करवाने के लिए आपकी वेबसाइट पर आएंगे. यह कंपनी सपने product को दिखाने के लिए को पैसे देंगी.

कितना ज्यादा ट्रैफिक, उतना ज्यादा पैसा

Event Blogging Ideas

इवेंट ब्लॉगिंग का मेन मोटिव किसी भी event को टारगेट करना रहता है. यह छोटे (Holi, Chrsitmas) या बड़े (World Cup, IPL) कुछ भी हो सकता है.

इवेंट ब्लॉगिंग के कुछ ideas में आपके साथ नीचे साझा करता हूं

  1. Festivals – Diwali, Holi, Christmas
  2. Sports – IPL, FIFA World Cups, NBA, 
  3. Politics – Voting to be held, which party to win, etc.
  4. Events – Miss Universe, Miss World, Oscar, IIFA,etc
  5. Scripting Website – Wishes Festivals, etc.

आखिर आपको इवेंट ब्लॉगिंग वेबसाइट पर क्या सब लिखना होगा?

आप इसमें polls, quotes, daily update या contest आदि चला सकते हैं.

मान लीजिए आप ने IPL पर अपना ब्लॉग चालू किया तो आप इसके लिए – daily update डाल सकते हैं कि जैसे कौन सी टीम कितने वाली है, किस प्लेयर के साथ क्या हुआ आदि.

यहां आप contest भी चला सकते हैं कि कौन सी टीम जीतने वाली है, कौन सा प्लेयर कितने रन मारने वाला है.

इवेंट ब्लॉगिंग में आप wishing वेबसाइट सब का भी उपयोग कर सकते हैं. जैसे – New year Wishes, Diwali Wishes आदि.

Final Thoughts (आखरी विचार)

इवेंट ब्लॉगिंग कम समय में कुछ पैसा कमाने के लिए काफी अच्छा जरिया है. यहां आप सोशल मीडिया और ब्लॉगिंग दोनों की सहायता से अपने ब्लॉग को काफी आगे तक ले कर जा सकते हैं. अगर आप long term के लिए इवेंट ब्लॉगिंग को लेकर चल रहे हैं तो ऐसा टॉपिक लेंगे हर साल या हर कुछ महीने में आए. ऐसा करने से एक बाढ़ की मेहनत करके आप सालों साल पैसा कमा सकते हैं.

इवेंट ब्लॉगिंग के साथ-साथ आप अगर नॉर्मल (evergreen) ब्लॉगिंग भी करें तो यह आपको बहुत अच्छा परिणाम दे सकता है.

Over To You ( अब आपकी बारी)

मैं आशा करता हूं कि आपको event blogging kya hai पता चल गया होगा. और आप अभी अपने  ब्लॉग को चालू करने के लिए कोशिश करेंगे.

तो बस ब्लॉग चालू करें, मेहनत करें और आराम से पैसा कमाए.

मैंने पूरी कोशिश की है कि आपके हर एक सवाल का सटीक उत्तर इस आर्टिकल में दे सकूं. परंतु इसके बावजूद भी आप का कोई सवाल हो तो मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपके हर एक सवाल का जवाब दे सकूं.

2 thoughts on “Event Blogging Kya Hai और इससे पैसे कमाए – 3 तरीके”

Leave a Comment