Freelancer Se Paise Kaise Kamaye

क्या आप अपना खाली समय का उपयोग करके कुछ अतिरिक्त पैसा कमाना चाहते हैं?

अगर आपका जवाब हां है तो यह लेख आपको अंत तक पढ़ना चाहिए.

अपने खाली समय का उपयोग करके पैसा कमाना सभी लोग चाहते हैं. पर कुछ लोग ही इस में सफल हो पाते हैं.

मैं अपने खाली समय का सदुपयोग करके freelancing से कुछ extra income करता हूं. इस तरह मुझे अपने दिनचर्या के लिए अतिरिक्त पैसे मिल जाते हैं.

Freelancing क्या है और इसको सही रूप से कैसे किया जाए?

Freelancing करने के लिए बहुत सारे platform उपलब्ध हैं. इस लेख में मैं आपको freelancer se paise kaise kamaye इसका पूरा ज्ञान दूंगा. 

Freelancer Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं 

Freelancing करने के लिए बहुत सारे platforms उपलब्ध है जैसे- Upwork, Fiverr, Trulancer आदि. इस लेख में मैं आपको freelancer के बारे में बताने वाला हूं. यह भी एक platform जहां आप अपने खाली समय का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं.

फ्रीलांसर किसे कहते हैं?

फ्रीलांसर एक व्यक्ति होता है जो बिना किसी कंपनी में full time काम किए उस कंपनी के लिए कार्य करता है. इसका मतलब आप उस कंपनी के employee नहीं होते परंतु उस कंपनी के लिए कार्य करते हैं.इसमें आपके और कंपनी के बीच का संबंध सिर्फ कार्य को लेकर होता है, इसके अलावा किसी तरह का कानूनी दायित्व नहीं होता है. फ्रीलांसर की पूरी एक अलग ही दुनिया है जहां आप कोई भी कार्य इन व्यक्ति से ले सकते हैं:-

  1. Content Writing
  2. Data Entry
  3. Website Development
  4. App Development
  5. Digital Marketing
  6. Graphics Designer
  7. Voice Artist
  8. Project Manager
  9. Social Media Marketer
  10. HR Recruiter

यही नहीं यह लिस्ट काफी लंबी जा सकती है. अगर आपके पास किसी भी तरह का talent और ज्ञान है तो आप freelancing कर सकते हैं.

फ्रीलांसर बनने के लिए क्या आवश्यकताएं हैं?

फ्रीलांसर बनने के लिए skills के साथ-साथ marketing भी करनी आनी चाहिए. यह आपको एक साथ बहुत सारे कार्य जैसे sales pitch करना, invoice बनाना, और साथ ही साथ अपना कार्य भी करना होगा.

लेकिन अगर आप शुरुआत कर रहे हैं तो नीचे दिए गए चीजों की आ सकता आपको पड़ेगी:-

  1. Online Portfolio – शुरुआती दिनों में आपको अपना काम दिखाने और clients का भरोसा जीतने के लिए ऑनलाइन portfolio जरूर तैयार करना होगा. इससे आप लोगों को अपने काम की बारीकियां दिखा सकते हैं.
  2. Online Tools का उपयोग करना – freelancing करने के लिए आपको बहुत सारे ऑनलाइन tools का उपयोग करना आना चाहिए. जैसे – bill बनाना, payment gateway आदि.
  3. Email लिखना – Freelancing में सफल होने के लिए आपको ईमेल सॉफ्टवेयर जैसे – MailChimp आदि का उपयोग करना आना चाहिए. इसके साथ आपको ईमेल लिखने का skills भी आना चाहिए. बहुत समय आपको clients से ई-मेल के जरिए बात करना होगा. ईमेल मार्केटिंग के बारे में अधिक जानकारी चाहिए, What is Email Marketing पढ़ें.
  4. अपना कार्य करना – कोई project मिलने के बाद आप को शिद्दत से अपना कार्य करना होगा. वादा किया है उसे ज्यादा कार्य करके अपने client को खुश कर सकते हैं. इस तरह आपको दोबारा कार्य मिलने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. 
  5. सिर्फ online website के भरोसे ना बैठे – freelancing में सफल होने के लिए केवल freelancing platform के भरोसे ना बैठे. आपको बाहर निकल कर offline दुनिया में भी कार्य ढूंढने की आवश्यकता है. आप facebook groups, linkedin groups या google ads का उपयोग करके भी clients सर्च कर सकते हैं.

अगर आपको freelancing में सफल बनना है तो उसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. आपको क्लाइंट्स लाने के नए-नए तरीके पर सोचना होगा. केवल 1-2 तरीके पर पूरी तरह भरोसा करके ना बैठे. हम नए नए रास्तों की खोज में रहे. इस तरह आप freelancing की दुनिया में कदम रख कर राज कर सकते हैं.

याद रखें शुरुआती दिनों में आपको काफी मेहनत और अस्वीकार का सामना करना पड़ेगा.

Freelancing के फायदे

फ्रीलैंसिंग के अंदर आप घर पर बैठे-बैठे अपना कार्य कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी आपको पैसे भी देगी. आपको कंपनी के साथ अपने कार्य को लेकर agreement करना होता है.

Freelancing के बहुत सारे फायदे होते हैं:-

  1. ऑफिस जाने की झंझट नहीं – Freelancing  के अंतर्गत आपको ऑफिस जाने की कोई झंझट लेने की जरूरत नहीं. आप कहीं भी बैठकर अपना कार्य कर सकते हैं.
  2. समय की बचत – Freelancer बनकर आप अपने समय का सही उपयोग कर सकते हैं. आप कहीं भी बैठकर कार्य कर सकते हैं जिस कारण आपका travelling का समय काफी बचेगा.
  3. नौकरी से ज्यादा कमाई – फ्रीलांसिंग आपको नौकरी से ज्यादा पैसे कमाने की क्षमता रखता है. अगर आप शिद्दत से फ्रीलांसिंग करे तो आप घर बैठे बैठे महीनों का लाखों रुपए कमा सकते हैं. अगर इसी को दूसरे लेवल पर ले जाना हो तो आप एक कंपनी भी खोल सकते हैं. 
  4. अपने बॉस स्वयं बनेंगे – Freelancers का कोई boss नहीं होता है.  वहां मनचाहा कार्य अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं. इस तरह वह इतना कार्य करेंगे उतना पैसा कमाएंगे.
  5. सीखने की असीम गुंजाइश – Freelancing के अंतर्गत आपको कई तरह के कार्य करने होते हैं. इसी कारण आप बहुत सारे कार्य जैसे – Finances, Sales, Marketing, Invoice बनाना आदि सीख जाते हैं.
  6. Global Exposure – घर पर बैठे-बैठे आप दुनिया के किसी भी कोने में कार्य कर सकते हैं. भारत में आप बैठकर American लोगों के लिए भी कार्य कर सकते हैं. इस तरह आप अपनी expertise साझा कर सकते हैं.
  7. Dollars में कमाई – कैसा रहेगा अगर आप रुपए में कमाने की बजाए डॉलर में कमाए. यह सिर्फ और सिर्फ freelancing के जरिए ही करना संभव है. यहां आप अपनी services विदेशी देशों को भी दे सकते हैं.
  8. नौकरी पर निर्भरता छोड़ें – Freelancing आपको नौकरी पर निर्भरता कम करने का विकल्प देता है. यहां आप नौकरी के बाद कुछ समय व्यतीत कर के freelancing के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं. फिर आपको किसी नौकरी के बारे में सोचने की जरूरत नहीं.
  9. मजबूत आत्मनियंत्रण – freelancing के अंदर आप स्वयं के मालिक होते हैं इस कारण आपके अंदर एक आत्मनियंत्रण आ जाता है. आपको बहुत सारी चीजों को एक साथ देखना और करना पड़ता है. इसी कारण आप बहुत सारे कार्य करने लगते हैं और एक कठोर discipline follow करने लगते हैं.
  10. अपना कार्य स्वयं चुने – Freelancing के अंतर्गत आप अपना कार्य स्वयं चुन सकते हैं. यहां आपको अपना मनपसंद का कार्य करने की पूरी छूट होती है. इस कारण से आप अपना कार्य करते करते कभी भी नहीं bore होते. यह चीज भले ही आपको छोटी लग रही हो पर असल जिंदगी में काफी बड़ी चीज होती है.

वैसे देखा जाए तो freelancing के अनगिनत फायदे होते हैं. लेकिन ऊपर दिए गए 10 सबसे मुख्य और जीवन को बदलने वाले फायदे को हैं.

अभी आपको freelancing के फायदे मालूम चल गए होंगे और आप जरूर कोशिश करेंगे कि आप भी कोई ना कोई कार्य freelancing के अंदर करें.

फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करें?

आपको freelancing के फायदे मालूम हो गई परंतु यह चालू कैसे किया जाए. Freelancing चालू करने के लिए आपको एक skill सीखना होगा. ऊपर दिए गए skills में से कुछ भी कोशिश कर सकते हैं या अगर आपको कुछ पहले से आता है तो वह भी कोशिश कर सकते हैं.

Skill सीखने के बाद, freelancing के कुछ बेहतरीन platform पर login करें. Platforms के बारे में हम आगे चर्चा करेंगे.

Login करने के बाद उसमें अपना profile बनाएं. और धीरे-धीरे देखेंगे आपकी लोग आपके profile पर आने लगेंगे. 

YouTube पर ऐसे बहुत सारे channels हैं जो आपको freelancing के बारे में जानकारी देंगे जहां से आप सीख कर उसको अपने लिए उपयोग कर सकते हैं. 

फ्रीलांसर में प्रोजेक्ट कैसे प्राप्त करें?

शुरुआती दिनों में फ्रीलांसर पर प्रोजेक्ट प्राप्त करना काफी मुश्किल होता है. यहां आपको हर एक दिन मेहनत करने की आवश्यकता है. हो सकता है शुरुआती कुछ दिनों में आपको एक भी प्रोजेक्ट ना मिले लेकिन आपको इससे हताश नहीं होना है.

प्रोजेक्ट मिलने के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा:-

  1. Portfolio का महत्व – पोर्टफोलियो को हमेशा तैयार और updated रखें. Clients कभी भी आप से  पोर्टफोलियो मांगे तो आपके पास यह तैयार रहना चाहिए. Portfolio के अंदर अपना सबसे बेहतरीन कार्य दिखाएं. अगर आप एक वेबसाइट बना सकते हैं तो यह सबसे उचित कार्य  होगा.
  2. Pitch करना – हर एक client को आवश्यकता के अनुसार letter लिखें. Client को जिस चीज की जरूरत हो उसी के बारे में उसका सुझाव दें. यह करना मुश्किल तो है लेकिन करने पर आपको प्रोजेक्ट मिलने के मौके बहुत बढ़ जाते हैं.
  3. मुफ्त की ताकत का इस्तेमाल करना – अगर आप client के लिए कुछ कार्य मुफ्त में कर सकते हैं तो यह आपके प्रोजेक्ट मिलने के मौके को काफी बढ़ा देता है. ऐसा करने से क्लाइंट को आप पर पूर्ण भरोसा भी होगा.
  4. अच्छे Reviews पाना – प्रोजेक्ट मिलने के लिए reviews और rating काफी मुख्य रोल निभाता है. अच्छे रेटिंग वाले लोगों की profile हमेशा ऊपर दिखाई जाती है. आप भी कोशिश करेंगी अच्छा रेटिंग हासिल करें. 

शुरुआती दिनों में प्रोजेक्ट मिलने के लिए आपको काफी हाथ-पैर मारने होंगे. लेकिन कुछ महीनों की इतनी मेहनत के बाद आपको आसानी से प्रोजेक्ट मिलने लग जाएंगे.

Freelancer बनने के लिए सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म्स

Freelancing के बारे में आपने अभी तक बहुत कुछ जान लिया. पर अब देखते हैं कि freelancing के कौन-कौन से बेहतरीन platforms जहां आप अपना profile बनाकर कार्य चालू कर सकते हैं.

  1. Fiveer
  2. UpWork
  3. Freelancer
  4. Truelancer
  5. PeoplePerHour
  6. Guru
  7. Toptal
  8. Behance
  9. Dribble
  10. Truelancer

एक-एक करके इन सभी platform पर अपना profile बनाए. हो सकता है इनमें से कुछ प्लेटफार्म आपको अच्छा लगे वही कुछ प्लेटफार्म आपको बहुत खराब लगी. यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है.

याद रहे freelancing में सफल होने के लिए अपनी पूरी मेहनत लगाएं और कभी भी किसी को धोखा ना दे. 

आखरी विचार

Freelancing एक काफी फायदेमंद व्यवसाई हो सकता है. लेकिन इसमें आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. एक बार मेहनत करने के बाद आपको किसी भी प्रकार की नौकरी की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप महीने का लाखों रुपए freelancing के बदौलत कमा सकते हैं.

शुरुआती दिनों में Fiverr और Upwork पर कार्य कर सकते हैं. नए लोगों के लिए यह काफी आसान होता है. परंतु बाकी सभी platforms पर भी अपनी नजरें बनाए रखें. और जितना हो सके उतनी देर तक ऑनलाइन रहे.

ऊपर दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करें और freelancing कार्य चालू करें.

अब आपकी बारी

 मैं आशा करता हूं कि आपको freelancing जगत के बारे में बहुत कुछ मालूम चला होगा. अभी आप freelancing कार्य आरंभ कर सकते हैं.

मुझे नीचे कमेंट में पता है कि आपको यह blog कैसा लगा. अगर इस ब्लॉग में कुछ भी सुधार की जरूरत है तो मुझे इसकी भी सूचना कमेंट के जरिए बताएं.

Leave a Comment