Truelancer kya hai और इससे पैसे कैसे कमाए?

Freelancing की दुनिया में बहुत सारे ऐसे platform जहां आप अच्छे और high paying clients ढूंढ सकते हैं. इसमें एक नाम truelancer का भी है.

Truelancer एक freelancing प्लेटफार्म है जहां आप घर बैठे बैठे दुनिया के किसी भी कोने के clients से बात करके कार्य ले सकते हैं.

Truelancer, फ्रीलैंसिंग के जगत में एक जाना पहचाना नाम है. अगर आपने कभी भी best freelancing platform के बारे में search होगा तो truelancer का नाम जरूर सुना होगा. 

इस आर्टिकल में मैं आपको truelancer kya hai और इसे कैसे पैसे कमाते हैं यह बताने वाला हूं.

Truelancer Kya Hai

Truelancer एक  प्लेटफार्म है जहां clients और freelancer दोनों एक जगह आकर एक दूसरे की सहायता करते हैं. यह clients को दुनिया भर के अच्छे freelancer से मिलने का मौका मिलता है वही freelancers को पूरी दुनिया के clients के साथ कार्य करने का मौका मिलता है.

यह प्लेटफार्म काम देने वाले (clients) के लिए भी अच्छा है क्योंकि यहां पर clients को कम पैसे देकर अच्छा कार्य मिल जाता है. वही यह प्लेटफार्म  फ्रीलांसर्स के लिए भी अच्छा है क्योंकि यहां पर उनको ऊंचे दाम पर  पूरी दुनिया के clients मिल जाते हैं. इसके साथ-साथ यहां पैसों के लिए भी सर दर्द नहीं होती.

मैं Truelancer प्रोफाइल कैसे भरूं? | Truelancer में प्रोफाइल कैसे बनाएं 

Truelancer पर प्रोफाइल बनाना freelancing की दुनिया में पहला कदम है. यहां आपको registered के बाद असली काम आरंभ होगा. चलिए देखते हैं truelancer पर प्रोफाइल कैसे बनाया जाए.

मैं फ्रीलांसर पर प्रोजेक्ट कैसे प्राप्त करूं? 

Truelancer पर प्रोफाइल बनाना के बाद सबसे महत्वपूर्ण कार्य प्रोजेक्ट सफलता पूर्वक प्राप्त करना होता है. इसके लिए आप कुछ tips एंड tricks का उपयोग कर सकते हैं जिससे आपको प्रोजेक्ट मिलने में आसानी होगी.

  1. Documents को ध्यानपूर्वक पढ़ें – Proposal को भेजने से पहले सारे दस्तावेज ध्यानपूर्वक पढ़ें. यह करने से आपको कार्य के बारे में अधिक और स्पष्ट जानकारी मिलेगी.
  2. सभी कार्य को ध्यान से पढ़ें – क्लाइंट के दिए हुए हर किसी lines को ध्यान से पढ़ें. एक बार कहां हो तो दो बार या उससे ज्यादा बार पड़े. ऐसा करना चाहिए आपको कार्य के बारे में बहुत अधिक जानकारी मिलेगी.
  3. सभी कार्य के लिए proposal ना भेजें – आपको यह देखना पड़ेगा कि आप किस तरह का कार्य कर सकते हैं और उसी कार्य में अपना proposal भेजें. हर किसी कार्य में अपना proposal भेजने से truelancer आपको ज्यादा promote नहीं करेगा.
  4. कार्य को सही ढंग से करें – कोई भी प्रोजेक्ट मिलने के बाद उसको पूरी निष्ठा से complete करें. अपने कार्य को सही तरह से खत्म करने पर क्लाइंट आपको अच्छी ratings देता है जिससे आपको आगे कार्यालय में सहायता होगा.

FAQ

  1. Truelancer असली है या नकली?

    Truelancer एक असली वेबसाइट है जहां आप freelancing के लिए projects ढूंढ सकते हैं.

  2. क्या Truelancer एक विश्वसनीय साइट है?

    जी हां truelancer पूरी तरह से विश्वसनीय साइट है जहां आप देश विदेश के freelance कार्य ढूंढ सकते हैं.

  3. Truelancer पैसे कैसे कमाता है?

    Truelancer कोई भी freelancer से कुछ कमीशन काटता है इस तरह वह भी कमाता है.

  4. Truelancer में कैसे काम करते हैं? 

    इसमें आप अपना profile बनाए और clients को proposal भेजना चालू करें. जैसे कोई क्लाइंट आपका proposal accept करता है फिर आपको काम करने पर पैसा मिलेगा.

Final Thoughts (आखरी विचार)

Truelancer एक freelancer के लिए वरदान साबित हो सकता है. यहां आपको देश विदेश के सभी प्रकार के clients मिलने की संभावना है. आपको सिर्फ अपना कार्य सफलतापूर्वक करते रहना है और नए नए कार्य की तलाश करनी है. इस तरह आपको समय में अपना एक portfolio बना सकते हैं फिर आप मनचाहा दाम भी क्लाइंट से ले सकते हैं.

वही एक लाइन की तरफ से देखा जाए तो उनको काफी किफायती दामों पर अच्छे freelancer मिल सकते हैं. इस तरह क्लाइंट और freelancer दोनों का ही फायदा होता है. 

Over To You (अब आपकी बारी)

मैंने आपको हर एक जानकारी देने की कोशिश की है. मैं आशा करता हूं कि अभी आप को truelancer क्या है और इस से पैसे कैसे कमाए जाए यह बोध होगा. परंतु इसके बावजूद अगर आपको कोई सवाल है तो मुझे नीचे comments बॉक्स में जरूर लिखें. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपकी हर एक सवाल का सही उत्तर दे सकूं.

2 thoughts on “Truelancer kya hai और इससे पैसे कैसे कमाए?”

  1. How to start work from beignners?

    Reply
    • You can start as a beginner or with no experience on any freelancing platform. You have to optimize your bio, portfolio, and many other things. For a beginner, choose a niche with is having very less competition or not many people are bidding for it.

      Reply

Leave a Comment