Upwork Se Paise Kaise Kamaye – Complete Guide

Freelancing की दुनिया में UpWork एक बहुत बड़ा नाम है. यहां आप किसी भी तरह के कार्य को करके पैसा कमा सकते हैं.

Upwork एक ऑनलाइन व्यापार platform है. इस प्लेटफार्म पर एक तरफ clients होते हैं वही दूसरे तरफ हमारे जैसे freelancers. यहां आप graphics designing, web development, logo design, SEO जैसी बहुत सारी services अपने clients को देखकर पैसा कमा सकते हैं. 

Upwork पर आपको  देश-विदेश सभी तरह के लोग मिल जाएंगे. यहां आप America, England और London जैसे कई देशों के clients आसानी से ढूंढ कर अपना काम दिखा सकते हैं.

चले हम इस पोस्ट में जानेंगे कि upwork se paise kaise kamaye और आप कैसे  अच्छे clients और projects को ढूंढ सकते हैं.

Upwork se Paise Kaise Kamaye

अपवर्क एक freelancing platform है जो freelancers और company को एक साथ लाती है. जहां व्यक्ति या company कुछ काम post करती है. वहीं दूसरी तरफ मेरे और आपके जैसे freelancers काम को पूरा करने के लिए बोली लगाते हैं. Clients को जिस व्यक्ति का portfolio, दाम और reviews अच्छा लगता है वह उसको कार्य पूर्ण करने का जिम्मा देती है.

इस प्लेटफार्म को उपयोग करने के लिए Upwork हर एक freelancers में से 20% कमीशन काटता है.

Upwork Par Account Kaise Banaye

अपवर्क का उपयोग करने के लिए 3 steps नीचे दिए गए हैं:-

  1. Signup करें 
  2. Profile बनाए 
  3. बोली लगाएं

चलिए अभी इन्हीं स्टेप्स को विस्तार से देखते हैं.

UpWork पर Signup कैसे करें?

  1. Upwork की website पर जाएं और SignUp पर click करें.

2. इसके बाद “I’m Freelancer, looking for a job” को select करें और “apply as freelancer” पर क्लिक करें. 

Upwork apply as freelancer

3. उसके अगले पेज में आपको Signup करने के 2 विकल्प मिलेंगे – Signup with Gmail या अपनी सारी details भरकर signup कर सकते हैं.

4. अगले पेज में आप “country” चुनकर आगे बढ़े.

upwork account in hindi

Upwork पर profile बनाए

1. “Get Started” पर click करें.

upwork login in hindi

2. अपने अनुसार  सवालों का उत्तर देते रहें और next stage पर जाते रहे.

4. इस तरह आपको profile creation के अगले step पर भेज दिया जाएगा. जहां आपको प्रोफाइल बनाने के लिए 3 विकल्प दिखाई देगा. अपने अनुसार विकल्प चुने और आगे बढ़े.

5. सारा फॉर्म भरने के बाद आपका profile बन जाएगा. इसके बाद प्रोफाइल को ध्यानपूर्वक देखें और “Submit Profile” पर क्लिक करके अपना प्रोफाइल approval के लिए भेज दें.

Profile submission के बाद 3-4 दिन के अंदर आपको Upwork का feedback आ जाएगा.

Tips To Get Profile Approval | अपवर्क पर profile approval की tips

अपवर्क बहुत सारे देश जैसे – India, Pakistan, Nepal, Bangladesh, Vietnam आदि पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसका मतलब इन देशों से बनाए जाने वाले profile काफी मुश्किल से approve होते हैं.

NBC News ने एक लेखिका में स्पष्ट रूप से बताया है कि Upwork पर कैसे-कैसे करके धोखे होते हैं. इसी कारण से अपवर्क ने अपना profile approval rate कम कर दिया है. जिस कारण से नए freelancers को profile approval में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

कुछ टिप्स इन की सहायता से  आपका profile जल्दी approve हो सकता है:-

  1. Profile बनाते समय हमेशा पुराना E-mail id से signup करें.
  2. Profile बनाते समय ऐसे filed चुने जो करने में मुश्किल हो. जैसे – Website Development, App Development , etc.
  3. Digital Marketing और उससे जुड़े field को नहीं चुने. Upwork पर ऐसे बहुत सारे प्रोफाइल हैं जो इससे जुड़े कार्य करते हैं.
  4. अपने prices को ज्यादा कर कर लिखें.
  5. Profile को संपूर्ण रुप से भरे.
  6. अपना देश बदलने के लिए VPN का प्रयोग ना करें.

How To Use UpWork As A Freelancer In Hindi 

अपवर्क में पहले कुछ projects लाने में आपको काफी मुश्किल और समय लग सकता है. आप निरंतर मेहनत करके और बिना हार माने upwork पर लंबा चल सकते हैं.

नीचे दिए गए tips को follow करके आप यह कार्य कुछ हद तक आसान कर सकते हैं.

  1.  पहचाने आप clients को क्या offer कर सकते हैं

ऐसे कुछ skills की लिस्ट बनाएं जिसमें आप माहिर हो. फिर धीरे-धीरे करके इन सभी list को कम करते रहे. अगर आप Top 100 skills में माहिर हैं तो आप कार्य आसानी से कर सकते हैं. 

कोई भी कला सीखना आज के समय में मुश्किल नहीं है. कोई नई कला सीखने के लिए free में YouTube या किसी course का सहारा ले सकते हैं. 

किसी बड़े niche में बढ़ने से ज्यादा आसान एक single छोटे niche में बढ़ना होता है.

उदाहरण :-

Digital Marketing में service देने से अच्छा SEO की service दे सकते हैं. SEO में भी backlink की service दे सकते हैं. ऐसा करने से आपका competition काफी कम हो जाएगा और आपको projects मिलना भी आसान रहेगा. 

इसी businessman को अपनी website Google पर rank करानी है तो वह digital marketing वाले freelancer की बजाए आपको ज्यादा प्राथमिकता देगा. इसी तरह आप धीरे-धीरे करके profile में service जोड़ते रहे. 

Profile अपनी service के according ही बनाए.

  1. अपने top competitors का प्रोफ़ाइल देखें

Profile बनाना आधी जंग जीतने के बराबर है. यह करना काफ़ी आसान होता है परंतु लोग इसको सही तरह नहीं कर पाते.

आपका प्रोफाइल देखने से सामने वाले व्यक्ति को आप पर पूर्ण भरोसा होना चाहिए कि आप इस कार्य में निपुण है. उनको यह लगना चाहिए कि आप इस कार्य को करने के लिए सही व्यक्ति हैं.

ऊपर चित्र में आप देख सकते हैं कि example – 2 काफी convincing लग रहा है.  अगर मुझे इन दोनों में से किसी व्यक्ति को कार्य देना होगा तो मैं Example – 2 वाले व्यक्ति को कार्य अवश्य दूंगा.

  1. Clients के अनुकूल proposal भेजें

अगर आपको Upwork पर clients चाहिए तो customized proposal भेजना काफी महत्वपूर्ण कार्य बन जाता है.  हर एक clients को एक जैसा proposal भेजने से clients का interest खत्म हो जाता है.

 ऐसा करने के लिए आप customized propsal templates का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

याद रखें

Customized proposal भेजना कठिन हो सकता है परंतु इससे सफलता के मौके बढ़ जाते हैं.

UpWork Par Kam Kaise Kare

Upwork में काम करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें जिनको आप को ध्यान रखनी चाहिए:-

  1. एक membership plan चुने

अपवर्क freelancers को 2 plan offer करता है: – FREE और PRO

Free Plan

संभावित client से जुड़ने के लिए अब अपवर्क सभी freelancers को मुफ्त 10 “connects” प्रदान करता है.  एक connects का उपयोग एक proposal भेजने के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसका मतलब मुफ्त में आप सिर्फ 10 ग्राहकों को proposal भेज सकते हैं.

ज्यादा “connects” आपको $0.15 प्रति connect देना पड़ेगा, जोकि 10, 20, 40 ऐसे संख्या में चार्ज होगा. Promotions के दौरान अपवर्क मुफ्त में भी connects दे सकता है. 

अगर कोई व्यक्ति स्वयं आपके पास कार्य भेजता है तो उस समय आपका connect उपयोग नहीं होगा. 

Pro Plan

यह प्लान $14.99 प्रति माह से चालू होता है और इसमें free plan के सारी सुविधा के अतिरिक्त नीचे दिए गए सुविधाएं भी है:-

  1. 80 connect/month
  2. Competitors के bidding price दिखता है.
  3. अपना earning छुपा सकते हैं.
  4. Profile url को customize कर सकते हैं.
  5. Inactivity के कारण profile कभी hidden नहीं होगा.

Most Demanding Job Role on Upwork

Freelancers के लिए किसी भी तरह का काम की कमी नहीं है. परंतु कुछ ऐसे कार्य होते हैं जो ज्यादा demanding हो जाते हैं.

  1. Digital Marketing
  2. SEO
  3. Social Media 
  4. Video Editing
  5. Graphics Designing
  6. App Development
  7. Website Development
  8. Web App Development
  9. Content Writing
  10. Copy Writing
  11. Logo Design
  12. PPC Campaigns
  13. Game Development
  14. Voiceover Artist
  15. 2D/3D Animations

FAQ

  1. उपवर्क से कोई कितना कमा सकता है?

    उपवर्क से मेहनत करके $500-$1000 प्रतिमा या इससे भी ज्यादा कमाया जा सकता है.

  2. क्या उपवर्क भारत में काम करता है?

    जी हां. उपवर्क  भारत में कार्य करता है.

  3. उपवर्क पर लोग क्या करते हैं?

    उपवर्क  की सहायता से freelancers अच्छे clients ढूंढ सकते हैं वही clients को अच्छे कार्य करने वाले लोग के फायदे दाम पर मिल सकते हैं.

  4. फ्रीलांसर की वेबसाइट क्या है?

    Freelancers के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट – Upwork, Fiverr, Truelancers, Freelancers आदि है.

Final Thoughts (आखरी विचार)

Upwork एक freelancers के लिए काफी अच्छी platform है जहां वह दुनिया के किसी भी कोने में बैठे clients से जुड़ सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं. वही clients को भी काफी किफायती दाम पर freelancers मिल सकते हैं.

Upwork पर सफलता के लिए निरंतर मेहनत करने की आवश्यकता है. अगर आप  नए freelancers है तो आपको सुबह ही दिनों में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा भी होगा कि बहुत महीनों तक कार्य ना मिले. लेकिन इससे आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है. इस आर्टिकल में दिए गए tips को ध्यानपूर्वक apply करें और जल्द ही आपको सफलता मिलेगी.

Over To You (अब आपकी बारी)

मैं आशा करता हूं कि आपको मेरा “Upwork par paise kaise kamaye”आर्टिकल पसंद आया होगा और आप  अपवर्क पर कार्य करने के लिए तैयार होंगे. मैंने पूरी कोशिश की है कि आपको हर एक चीज में बता सकूं.

अगर आपको कुछ अधिक जानकारी की आवश्यकता है तो नीचे comment box में जरूर लिखें. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपके उत्तर का सही जवाब दे सकूं. 

2 thoughts on “Upwork Se Paise Kaise Kamaye – Complete Guide”

Leave a Comment