आप अपने ब्लॉग पोस्ट पर आर्टिकल लिखने का सही तरीका ढूंढ रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही है.
बहुत सारे लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि एक SEO optimized आर्टिकल कैसे लिख सकते हैं जिससे वह Google पर rank कर सके.
SEO Optimized आर्टिकल लिखने के लिए आपको heading, subheading, meta description, keywords सभी का ध्यान रखना होता है. अपने keywords को कम से कम 3 बार – पहले 100 शब्दों के अंदर, subheading,और आखरी में उपयोग करें. पहले 100-200 शब्द में visitors को उनके सवाल का उत्तर अवश्य मिल जाना चाहिए. Keywords को जबरदस्ती कहीं भी उपयोग करने की कोशिश ना करें.
Article को रैंक कराने के लिए एक सही format का होना अनिवार्य है. लिखते समय कुछ सरल बातों का ध्यान रखकर आप एक high quality आर्टिकल लिख सकते हैं.
चलिए हम लोग देखते हैं article likhne ka tarika कैसा होता है.
article likhne ka tarika
हर जगह आर्टिकल लिखने का तरीका अलग होता है. हम blog के लिए आर्टिकल अलग तरीके से लिखते हैं, magazine के लिए अलग और वही exams में आर्टिकल लिखने का तरीका अलग होता है.
हम लोग यहां ऑनलाइन अपने blog के लिए आर्टिकल लिखने का फॉर्मेट जानने की कोशिश करेंगे.
आर्टिकल क्या है
कोई भी लेख जो online या offline लिखते हैं उसे article कहते हैं. आर्टिकल स्कूल में लिखे जाने वाले essay का ही लंबा फॉर्मेट है. Bloggers अक्सर आर्टिकल को blogpost भी कहते हैं.
अक्सर देखा जाता है कि नए bloggers को आर्टिकल लिखने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उनको समझ नहीं आता कि किस तरह से आर्टिकल की शुरुआत की जाए और क्या-क्या जानकारी उसमें होनी चाहिए.
आर्टिकल लिखते समय keywords का नहीं बल्कि visitors के बारे में सोचें.
Online आर्टिकल हमेशा किसी ना किसी keyword पर आधारित होना चाहिए. सही keyword ढूंढना एक कला से कम नहीं है जितना करेंगे उतना ही इस कला में निपुण होते जाएंगे. अगर आपको keywords ढूंढना है तो Keyword Research Kaise Kare जरूर पढ़ें.
एक आर्टिकल में दो तरह के keyword होते हैं:-
- Main Keyword (मुख्य) – इस keyword के इर्द-गिर्द आपके article होता है. इसी keyword पर आप चाहते हैं कि आपका आर्टिकल Google के पहले पेज पर rank करें. इस keyword का मासिक searches भी काफी ज्यादा होना चाहिए.
- Secondary Keyword (सहायक) – यह आपके मुख्य keyword के सहायक हैं. इसकी सहायता से आप आर्टिकल को लंबा और मनोरंजक बना सकते हैं. इन keyword का मासिक searches कम होता है. लेकिन आर्टिकल में अधिक ज्ञान देने के लिए काफी जरूरी है.
हम दोनों तरह के keywords का उपयोग क्यों करें? शायद आप ही यह प्रश्न पूछ सकते हैं.
देखिए दोनों तरह के keywords का अपना महत्व है.
मुख्य keywords आपके आर्टिकल या website पर ज्यादा लोगों को आमंत्रित करेगा. वही सहायक keywords आर्टिकल को लंबा और ज्ञान से भरपूर बनाएगा.
बहुत सारे आर्टिकल सहायक keywords पर भी rank करते हैं. बल्कि सहायक keyword अपने मुख्य keyword को rank कराने में भी मदद करता है.
Read More:-
अभी आपके पास मुख्य और सहायक दोनों तरह के keywords आ गए होंगे. अब हम आर्टिकल लिखने की ओर बढ़ते हैं.
किसी भी आर्टिकल को 3 भागों में बांटा जा सकता है:-
- शुरुआत (Introduction)
- मध्य (Middle)
- अंत (Last)
- Introduction – शुरुआती कुछ lines आपके आर्टिकल में काफी महत्व रखती हैं. यह visitors को आर्टिकल के बारे में संक्षिप्त में बताती हैं. अगर शुरुआती lines अच्छी नहीं हुई तो काफी लोग आर्टिकल छोड़कर वापस चले जाते हैं. शुरुआती lines ऐसी लिखनी चाहिए जिससे यूजर्स को पूरा article पढ़ने का मन करें. Vistors को शुरुआती कुछ lines पढ़कर ही मालूम चल जाना चाहिए कि उनको आर्टिकल में क्या मिलने वाला है. इन लाइन में अपना मुख्य keyword भी उपयोग करने की कोशिश करें. अगर हो सके तो सहायक keyword उपयोग भी करें.
- Middle (मध्य) – Visitors को introduction देने के बाद अगला भाग details वाला आता है. यह वह भाग जहां आप आर्टिकल का मुख्य content लिखते हैं. यह काफी ज्ञान से भरपूर और लंबा हो सकता है. इस भाग में सारे keywords का उपयोग कर सकते हैं. इसका भी एक structure का पालन करना होता है. ऐसा करने से आप users को आकर्षित करने के साथ-साथ SEO भी काफी अच्छी तरह से कर सकते हैं.
- Last (अंत) – आर्टिकल को खत्म करने से पहले अपनी सारांश देकर खत्म करें. इसमें जो भी ज्ञान आपने अभी तक दिया है उन सभी को 3 – 4 lines के अंदर बताएं. अगर कोई products वाला आर्टिकल है तो अंत में यह बताएं कि कौन सा प्रोडक्ट किस यूजर्स के लिए अच्छा होगा. ऐसा करने से यूजर्स को आप पर trust बढ़ जाएगा. अगर हो सके तो अपने मुख्य keywords कोई हाल उपयोग करने की कोशिश करें.
Backlinko के संस्थापक Brian Dean भी यही structure फॉलो करके अपने आर्टिकल को rank कराते हैं.
FAQ
-
लिखने की गति कैसे बढ़ाएं?
लिखने की गति बढ़ाने के लिए आप typing software का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा Voice To Text का उपयोग करके भी लिखने की गति को बढ़ा सकते हैं.
-
अच्छा अच्छा कैसे लिखें?
रोजाना आर्टिकल लिखें और साथ में अपने competitors के आर्टिकल को बार-बार पढ़ें. इस तरह से आप धीरे-धीरे करके अच्छा लेख लिखने लग जाएंगे.
-
एक लेख की शुरुआत में क्या लिखा है?
शुरुआत में लेख के बारे में बताएं. लोगों को शुरुआती कुछ लाइन पढ़ने के बाद ही पता लग जाना चाहिए कि लेख क्या सब मिलने वाला है.
-
ऑनलाइन आर्टिकल कैसे बनाएं?
अपने सारे competitors को देखते हुए आप अपना ऑनलाइन आर्टिकल बना सकते हैं. आर्टिकल के अंदर अपना मुख्य और सहायक keywords का उपयोग भी करें.
Final Words ( आखिरी विचार)
आर्टिकल लिखते समय SEO के साथ-साथ लोगों का interest भी ध्यान में रखना पड़ता है. आर्टिकल में सबसे महत्वपूर्ण लोगों का interest का ध्यान रखना होता है. SEO या keywords करने के कारण लोगों का इंटरेस्ट खत्म नहीं होना चाहिए.
आर्टिकल लिखने के लिए आप Heading और subheading का उपयोग करें. SEO और लोगों का इंटरेस्ट साथ-साथ होना चाहिए. तभी आप एक अच्छा लेख लिख सकते हैं.
Over To You (अब आपकी बारी)
मैं आशा करता हूं कि आपको article likhne ka tarika मालूम चल गया होगा. उसके साथ आप आर्टिकल लिखने के लिए तैयार होंगे. अगर आपको और कुछ जाने की इच्छा है तो मुझे नीचे comment बॉक्स में जरूर बताएं. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपकी हर एक सवाल का उत्तर दे सकूं.
Sir mai facebook pr jo adds chlte hai unse data lena chata hu kese le skta hu hlp me
Ankit Ji,
कृपया अपना प्रश्न details में पूछें? मुझे आपका प्रश्न समझने में मदद करें.
आपको किस तरह का data चाहिए और आप उसका data का क्या करना चाहते हैं?