इंटरनेट का उपयोग करने वाले हर एक यूजर को Facebook के बारे में जानकारी होगी. हो सकता है आप भी अधिकतर लोगों की तरह रोजाना फेसबुक यूज करते होंगे.
लेकिन क्या आपको पता है कि आप Facebook से अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं. तो आज हम facebook se kaise kamaye इसी के बारे में बात करेंगे.
Facebook Se Kaise Kamaye In Hindi
Facebook काफी लोकप्रिय social media platform है. आज के दिन करीब 1.5 करोड़ लोग रोजाना इसका उपयोग करते हैं. तो क्यों ना हम इससे पैसे बनाने की कोशिश करें.
Facebook Page Par Follower Kaise Laye
1. अपना Niche चुने
यह पहला और सबसे important step है.
सबसे पहले काम जो आपको करना पड़ेगा वह है अपना niche select करना. अगर आप पहली बार यह कार्य कर रहे हैं तो अपने रूचि के अनुसार niche चुने.
मान लीजिए आपको खाना बनाना पसंद है. तब आप cooking से related niche ही चुने. इसमें आप नए नए पकवान की विधि बता सकते हैं.
2. Content Publish करें
Facebook page में traffic का सबसे बड़ा source organic है. Organic traffic लाने के लिए आपको helpful and useful content publish करना होगा.
जितना अच्छा आपका content होगा उतनी ज्यादा लोग आपके page पर आएंगे. कोशिश करें कि हर दिन कुछ ना कुछ नया content डालें. इस तरह लोगों को आपके पेज पर भरोसा होगा और ज्यादा लोग page से जुड़ते जाएंगे.
3. Relationship बढ़ाएं
Marketing में relationship बहुत उपयोगी होता है. जितने अच्छे आपके connections होंगे फायदा आपको मिलेगा.
अपने niche से related दूसरे pages के साथ जान पहचान बढ़ाने की कोशिश करें. उनके page में जाकर लोगों की मदद करें. उनके प्रश्नों का उत्तर दें. इस तरह धीरे-धीरे लोगों का विश्वास आप पर बनेगा.
4. ज्यादा पैसा बनाएं
जैसे ही आपका follower base अच्छा बनेगा आपके पास पैसा कमाने के बहुत सारे मौके आएंगे. ज्यादा पैसे कैसे बनाया जाए वह हम आगे बात करेंगे.
Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye
1. Page को sell कर पैसा कमाए
हो सकता है यह चीज आपको मालूम ना हो लेकिन फेसबुक पेज आज के दिन में बेचे भी जाते हैं. अगर आपके पास एक अच्छा follower base तो आप यह पेज को बेचकर पैसा कमा सकते हैं. एक झटके में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका है.
2. Affiliate Marketing करें
Affiliate Marketing में आप दूसरे कंपनी के product या services को बेचते हैं. जैसे-जैसे लोगों का भरोसा आपके facebook page पर भरोसा जाएगा लोग आपके द्वारा दिए गए products को खरीदना पसंद करेंगे.
Affiliate marketing कि अधिक जानकारी के लिए यह पढ़ें.
3. अपना product बेचे
Facebook page पर आप अपना physical या digital product भी बेच सकते हैं. Facebook page बिकने वाले कुछ प्रसिद्ध products नीचे दिए गए हैं:-
- E-Book
- Video Course
- Affiliate Product
- Physical Product – जैसे – T-Shirt, Pen, Books
- Second-Hand सामान – जैसे TV, Fridge, Washing Machine, Laptop, आदि.
4. अपना Website promote करके पैसा कमाए
अगर आपके पास एक वेबसाइट है तो फेसबुक आपके लिए एक अच्छा traffic का source हो सकता है. अपने Facebook page पर आप अच्छी अच्छी जानकारी साझा करें. बीच-बीच में अपने वेबसाइट का link भी डालें. इस तरह लोगों का भरोसा आपके website पर बढ़ेगा और आपके website पर ट्रैफिक आएगा.
ध्यान रखें कि हमेशा ही अपने वेबसाइट को promote ना करें. ऐसा करने से लोग समझेंगे कि आप अपने वेबसाइट के promotion के लिए काम कर रहे हैं और लोग आपके वेबसाइट पर जाना पसंद नहीं करेंगे.
5. Reselling का business चालू कर सकते हैं
अगर आपके पास एक अच्छा follower base हो जाए तो आप reselling का व्यापार भी चालू कर सकते हैं.
Reselling जैसे कि नाम से पता चलता है – दोबारा से बेचना.
यहां आपको कोई भी product रखने की जरूरत नहीं. किसी कंपनी का बनाया हुआ सामान आपको अपने ग्राहक के पास पहुंचाना है.
Reselling का व्यापार online और offline दोनों तरह से कर सकते हैं. Online के लिए सबसे अच्छा platform है -Meesho App
Meesho App में कमाने के लिए आपको register करने के बाद बहुत सारे product के विकल्प मिलेंगे. यहां आप अपने हिसाब से profit margin add करके ग्राहकों को बेच सकते हैं.
Online Reselling करने का फायदा:-
- आप बहुत सारी कंपनी में से अपना विकल्प चुन सकते हैं.
- आपको product के return, transportation आदि की tension लेने की जरूरत नहीं. यह सब कार्य reseller खुद करता है.
- आपको complaints, reviews और customer support पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है.
- आपको कोई physical दुकान स्थापित करने की जरूरत नहीं. आप यह कार्य अपने घर बैठे online बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
- Profit margin आप अपने अनुसार चुन सकते हैं. आप चाहे तो 1/- या 1,000/- कमाए इससे कंपनी को कोई मतलब नहीं. यह बिल्कुल आप पर निर्भर करता है.
6. Sponsored Post से पैसा कमाए
जैसे-जैसे आप का page famous होता जाएगा वैसे लोग आपके पास sponsored post करवाने के लिए आएंगे.
यहां आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं. लोग आपको content खुद देंगे और उनके products को अपने facebook page पर promote करना होगा.
इस तरह आप एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं,
Bonus Tip
7. अपनी services को sell करें
Facebook page की सहायता से आप अपने services भी लोगों को sell कर सकते हैं. अगर आपके पास एक कोई talent है जिससे कि आप लोगों की सहायता कर सकते हैं या उनका समय बचा सकते हैं तो यह service आप आसानी से फेसबुक पर sell कर सकते हैं.
Facebook पर promote किए जाने वाले कुछ प्रसिद्ध services:-
- SEO Services
- Graphics Designing
- Website Development
- App Development
- Hardware Repairing
- Art and Craft
- Content Writing
- Image/Video Editing
- Logo Designing
- Investment Advising
- Money Management
- Fitness Trainer
- Yoga
- Stress Relief
- Event Organizer
Final Thoughts (आखरी विचार)
Facebook के जरिए पैसा कमाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आपको कठिन मेहनत और समय दोनों देना होगा. अपने रूचि के अनुसार किसी एक कार्य को ध्यान से लें और उस पर मेहनत करते रहे. धीरे-धीरे आप देखेंगे कि Facebook से आप अच्छा पैसा कमा रहे हैं.
Over To You (अब आपकी बारी)
मैं आशा करता हूं कि आपको facebook से कैसे कमाया जाए, इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी. अभी आप पैसा कमाने के लिए तैयार भी होंगे.
अगर आपके पास कोई प्रसन्न हो तो मुझे नीचे कमेंट में लिखें. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपके सवालों का सही उत्तर दे पाऊं.